बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)

Bihar Police Constable Practice Set – 7(E)

81. अंतिम मौर्य शासक कौन था ?

(A) जलोक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) बिन्दुसार

(C) दशरथ

(D) वृहद्रथ

View Answer
(D) वृहद्रथ

82. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) प्रयास से कीमती वस्तु मिलना

(B) अयोग्य होना

(C) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना

(D) सफल होना

View Answer
(C) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना

83. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। हम जानते हैं कि परिश्रम का फल सदा ही मीठा होती है।

(A) सदा ही

(B) परिश्रम का फल

(C) मीठा होती है।

(D) हम जानते हैं 

View Answer
(C) मीठा होती है।

84. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। कुबेर

(A) गिरिराज

(B) महाराज

(C) यमराज

(D) यक्षराज

View Answer
(D) यक्षराज

85. भुगतान संतुलन के प्रतिकूल होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा ?

(A) अधिमूल्यन

(B) अवमूल्यन

(C) विमुद्रीकरण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) अवमूल्यन

86. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए । जो मोक्ष चाहता हो

(A) मुमुक्षु

(B) मोक्षालु

(C) मोक्षप्रिय

(D) अमोक्षीय

View Answer
(A) मुमुक्षु

87. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। यश

(A) नीरस

(B) अपयश

(C) नीरव

(D) सुयश

View Answer
(B) अपयश

88. आकाश नीला लगता है, क्योंकि-

(A) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है

(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है

(C) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है।

(D) वायुमंडल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है

View Answer
(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है 

89. 1930 और 1931 में बरही काँग्रेस ने सफलतापूर्वक अंग्रेजी हुकूमत का किस जिले में नाकाम कर दिया था ?

(A) मधुबनी

(B) भागलपुर

(C) गया

(D) मुंगेर

View Answer
(C) गया

90. एक माइक्रॉन बराबर है-

(A) 1/10 मिलीमीटर

(B) 1/100 मिलीमीटर

(C) 1/1000 मिलीमीटर

(D) 1/10,000 मिलीमीटर

View Answer
(C) 1/1000 मिलीमीटर

91. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है-

(A) द्रव का घनत्व

(B) पृष्ठ तनाव

(C) वायुमंडलीय दाब

(D) गुरुत्व

View Answer
(B) पृष्ठ तनाव

92. अति चालक का लक्षण है-

(A) उच्च पारगम्यता

(B) शून्य पारगम्यता

(C) शून्य पारगम्यता

(D) अनंत पारगम्यता

View Answer
(A) उच्च पारगम्यता

93. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?

(A) चूना पत्थर

(B) पिंचब्लेंड

(C) रूटाइल

(D) हेमाटाइट

View Answer
(B) पिंचब्लेंड

94. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है ?

(A) जल में अधिक विलय होता है

(B) हलके पीले रंग का चूर्ण है

(C) ऑक्सीकारक है

(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है

View Answer
(A) जल में अधिक विलय होता है

95. नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण

(B) ऐसीटिक अम्ल के कारण

(C) टार्टरिक अम्ल के कारण

(D) साइट्रिक अम्ल के कारण

View Answer
(D) साइट्रिक अम्ल के कारण

96. पारद – धातु मिश्रण-

(A) अति रंगीन मिश्र धातु होती है

(B) कार्बनयुक्त मिश्र धातु होती है

(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है

(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्र धातु होती है

View Answer
(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है 

97. भारत की राष्ट्रीय स्तनी है-

(A) गाय

(B) मयूर

(C) सिंह

(D) बाघ

View Answer
(D) बाघ

98. कोयले का सामान्य प्रकार है-

(A) बिटुमिनस

(B) अर्ध-बिटुमेनी

(C) एन्थ्रासाइट 

(D) कोक

View Answer
(A) बिटुमिनस

99. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी-

(A) खोखली होती है

(B) सरंध्री होती है

(C) ठोस होती है

(D) कीलक होती है

View Answer
(A) खोखली होती है

100. दामोदर नदी निकलती है-

(A) तिब्बत से

(B) छोटानागपुर से

(C) नैनीताल के पास से

(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

View Answer
(B) छोटानागपुर से


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *