बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 8(D)

61. राजनीतिक परिघटना के अध्ययन की दार्शनिक विधि है-

(A) प्रकृति से आगमनात्मक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) प्रकृति से निगमनात्मक

(C) प्रकृति से तुलनात्मक

(D) प्रकृति से प्रयोगात्मक

View Answer
(C) प्रकृति से तुलनात्मक

62. ‘जिन्दगीनामा’ उपन्यास किसके द्वारा रचित है ?

(A) कृष्णः सोवती

(B) फणीश्वरनाथ रेणु

(C) शिवपूजन सहाय

(D) कृष्ण कुमार

View Answer
(A) कृष्णः सोवती 

63. निम्नलिखित में से किसको ‘कोशिका का पावर प्लांट’ भी कहा जाता है ?

(A) गॉल्जीकाय 

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) राइबोसोम

(D) लाइसोसोम

View Answer
(B) माइटोकॉण्ड्रिया 

64. भारतीय संविधान में कौन-सा मूल अधिकार मानव की दुर्व्यापार को निषिद्ध करता है ?

(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(B) स्वतंत्रता का अधिकार

(C) समता का अधिकार

(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

View Answer
(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार 

65. सूचकांक के बारे में कौन-सा सही नहीं है ?

(A) सूचकांक एक विशेष प्रकार का माध्य है।

(B) सूचकांक सापेक्षिक परिवर्तनों को मापता है

(C) सूचकांक निरपेक्ष परिवर्तनों को मापता है।

(D) सूचकांक अनुपातों/ प्रतिशतों का माध्य है।

View Answer
(B) सूचकांक सापेक्षिक परिवर्तनों को मापता है

66. 40 सेमी. फोकस दूरी के उत्तल दर्पण से एक – वस्तु कितनी दूरी पर रखी जाए कि प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार का आधा प्राप्त हो ?

(A) 20 सेमी.

(B) 30 सेमी. 

(C) 40 सेम

(D) 50 सेमी.

View Answer
(A) 20 सेमी.

67. मीराबाई किस काल की कवयित्री हैं ?

(A) आदि काल

(B) भक्ति काल

(C) रीति काल

(D) आधुनिक काल

View Answer
(B) भक्ति काल

68. निम्न में से कौन सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेन्ट के रूप में प्रयोग होती है ?

(A) लौह

(B) मोलीवडेनम

(C) चाँदी

(D) टंग्स्टन

View Answer
(D) टंग्स्टन

69. कौन-सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों की पद्धतियों का उल्लेख करता है ?

(A) ऋग्वेद 

(B) सामवेद

(C) यजुर्वेद

(D) अथर्ववेद

View Answer
(C) यजुर्वेद

70.’भारत दुर्दशा’ और ‘अंधेर नगरी’ दोनों नाटक हैं-

(A) उपेन्द्र नाथ अश्क के

(B) सेठ गोविन्द दास के

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के

(D) जयशंकर प्रसाद के

View Answer
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के

71. The old man kicked the bucket. The above sentence means:

(A) The old man stole the bucket.

(B) The old man lifted the bucket.

(C) The old man befooled the visitor.

(D) The old man died.

View Answer
(D) The old man died.

72. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन किंसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) सच्चिदानन्द सिन्हा

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

View Answer
(C) सच्चिदानन्द सिन्हा

73. तीन ही तो रुपए हैं, दे दोगे तो कम्मल (कंबल) कहाँ से आवेगा ? यह कथन है-:

(A) हल्कू का

(B) सहना का

(C) मुन्नी का

(D) धनिया का

View Answer
(C) मुन्नी का 

74. ‘दोहरा अभिशाप’ दलित आत्मकथा है-

(A) डी. आर. जाटव की

(B) कौशल्या वैसंत्री की

(C) माता प्रसाद की

(D) तुलसीराम की

View Answer
(B) कौशल्या वैसंत्री की

75. ‘चुका भी नहीं हूँ मैं’ रचना के लिए शमशेर बहादुर सिंह को पुरस्कार मिला-

(A) साहित्य अकादमी

(B) नोबेल पुरस्कार

(C) कबीर सम्मान

(D) ज्ञानपीठ पुरस्कार

View Answer
(A) साहित्य अकादमी

76. निम्न में से कौन-सा यौगिक में Mn की अधिकतम ऑक्सीकरण संख्या है।

(A) KMnO4

(B) K, MnO4

(C) MnO,

(D) Mn2O,

View Answer
(A) KMnO4 

77. यदि x और प्राकृत संख्याएँ हैं और x + y = 2 तब-

(A) x = y

(B ) x ne y

(C) x > y

(D) x < y

View Answer
(A) x = y

78. नेत्र का कौन-सा भाग उसके अन्दर प्रवेश करने वाले प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है ?

(A) दृष्टिपटल

(B) कॉर्निया

(C) पुतली

(D) परितारिका

View Answer
(C) पुतली

79. किसने राज्य को, पृथ्वी पर ईश्वर का अवतार कहा है ?  

(A) हीगल

(B) ग्रीन

(C) कांत

(D) हाबहॉउस

View Answer
(A) हीगल

80. पारसेक निम्न में से किसका मात्रक है ?

(A) द्रव्यमान

(B) समय

(C) दूरी (लम्बाई)

(D) धारा

View Answer
(C) दूरी (लम्बाई) 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *