बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 7(A)

1. इनमें से कौन-सी सरकारी स्कीम वित्तीय समावेश स्कीम है?

(A) मेक इन इंडिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) प्रधानमंत्री जन-धन योजना

(C) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना

(D) आधार कार्ड

View Answer
(B) प्रधानमंत्री जन-धन योजना 

2. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?

(A) उत्तराखण्ड

(B) उत्तर प्रदेश

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

View Answer
(D) हिमाचल प्रदेश 

3. लोकसभा में इन राज्यों में से किसका सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(C) उत्तर प्रदेश 

4. भारत में राष्ट्रीय आय इनके द्वारा तैयार की जाती है-

(A) आरबीआई

(B) एनएसएसओ

(C) सीएसओ

(D) वित्त मंत्रालय

View Answer
(C) सीएसओ

5. इनमें से कौन-सी नदी नासिक पहाड़ियों से निकलती है?

(A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) गोदावरी

(D) घाघरा

View Answer
(C) गोदावरी 

6. आदि पेरूक्कू त्योहार निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें मनाया जाता है? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) असम

(C) तमिलनाडु 

(D) गुजरात

View Answer
(C) तमिलनाडु  

7. WIPO किसके लिए है?

(A) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल पैसिफिक आर्गेनाइजेशन

(B) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ओरिएंटेशन

(C) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी आर्गेनाइजेशन

(D) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल एंड प्रॉस्पेरिटी ऑगनाइजेशन

View Answer
(C) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी आर्गेनाइजेशन

8. कौन-सा पहला देश है जो कोयले, तेल एवं गैस निवेशों में निवेश समाप्त करेगा ?

(A) आयरलैंड

(B) आइसलैंड

(C) यूके

(D) फिनलैंड

View Answer
(A) आयरलैंड

9. शाह जाँच आयोग का संबंध से है।

(A) गोधरा नरसंहार

(B) आपातकाल के दौरान की गई ज्यादतियों की जाँच हेतु मस्जिद

(C) बाबरी

(D) मुंबई के माफियाओं

View Answer
(B) आपातकाल के दौरान की गई ज्यादतियों की जाँच हेतु मस्जिद

10. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) मॉन्ट्रियल 

(B) जेनेवा

(C) न्यूयार्क

(D) वाशिंगटन

View Answer
(B) जेनेवा

11. उत्तर-दक्षिणी कॉरिडोर किससे जोड़ता है?

(A) श्रीनगर से कन्याकुमारी

(B) जम्मू से कोयम्बत्तूर

(C) श्रीनगर से चेन्नई

(D) जम्मू से मदुरै

View Answer
(A) श्रीनगर से कन्याकुमारी

12. ओक, ऐश और बीच पेड़ इनमें से किन वनों में जाते हैं? पाए

(A) कॉनिफेरस फॉरेस्ट

(B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

(C) शीतोष्ण पर्णपाती वन

(D) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन

View Answer
(C) शीतोष्ण पर्णपाती वन

13. पहला नोबल पुरस्कार कब दिया गया?

(A) 1905

(B) 1901

(C) 1920

(D) 1900

View Answer
(B) 1901

14. इनमें से किस राज्य ने ” तानसेन सम्मान” आरंभ किया है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D) हरियाणा

View Answer
(C) मध्य प्रदेश

15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य बना?

(A) स्विट्जरलैंड

(B) दक्षिणी सूडान

(C) मांटेनिग्रो

(D) टिमोर-लेस्टे

View Answer
(B) दक्षिणी सूडान

16. किस राज्य में सरकार ने भारत का पहला सामाजिक नवीनता केंद्र आरंभ किया?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तेलंगाना

(C) केरल

(D) कर्नाटक

View Answer
(B) तेलंगाना

 17. भारत में कंपनी शासन की स्थापना किस युद्ध की वजह से हुई ?

(A) पानीपत का तृतीय युद्ध

(B) बक्सर का युद्ध

(C) प्लासी का युद्ध

(D) बेदारा का युद्ध

View Answer
(C) प्लासी का युद्ध

18. गांधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर हुए?

(A) 1925

(B) 1942

(C) 1931

(D) 1919

View Answer
(C) 1931

19. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 को इन नाम से भी जाना गया-

(A) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफार्म्स

(B) मॉर्ले-मिंटो रिफार्म्स

(C) महिला अधिकार आंदोलन

(D) सिविल अवज्ञा आंदोलन

View Answer
(B) मॉर्ले-मिंटो रिफार्म्स

20. 5.2a = 2235.27a का मान ज्ञात करें।

(A) 53.5

(B) 62.5

(C) 72.3

(D) 63.5

View Answer
(D) 63.5


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *