बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 7(C)

41. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है-

(A) केवल राज्यसभा में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) केवल लोकसभा में

(C) एक साथ दोनों सदनों में

(D) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में

View Answer
(B) केवल लोकसभा में

42. निम्न में से कौन-सा मत राज्य की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत का समर्थन करता है ?

(A) राज्य एक कृत्रिम रचना है।

(B) राज्य की उत्पत्ति एक विशेष समयावधि में हुई।

(C) राज्य युद्धों का परिणाम है ।

(D) राज्य मानव समाज के निरंतर विकास का परिणाम है।

View Answer
(D) राज्य मानव समाज के निरंतर विकास का परिणाम है।

43. निम्न में से किसने ‘अतिरिक्त मूल्य का सिद्धांत (Theory of Surplus Value) ‘ प्रतिपादित किया ?

(A) एडम स्मिथ

(B) जॉन माल्थस

(C) जे.एस. मिल

(D) कार्ल मार्क्स

View Answer
(D) कार्ल मार्क्स

44. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है-

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक

(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक

(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक

(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

View Answer
(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक

45. विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लि. किस राज्य में स्थित है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) कर्नाटक

View Answer
(D) कर्नाटक

46. यदि आप परिवर्तन का विरोध करते हैं, तो आप जीवन का विरोध करते हैं”

English Version of this quote can be as follows:

(A) If you fight change, you fight life

(B) If you protest change, you protest life.

(C) If you resist change, you resist life.

(D) Resistance to change is resistance to life.

View Answer
(C) If you resist change, you resist life.

47. निम्नलिखित में से ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर’ नामक रचना किसकी है ?

(A) कुमार गंधर्व की

(B) सत्यजीत राय की

(C) भोला पासवान शास्त्री की

(D) उदय प्रकाश की

View Answer
(A) कुमार गंधर्व की 

48. पंचायती राज विषय है-

(A) समवर्ती सूची पर

(B) केन्द्र की सूची पर

(C) राज्य की सूची पर

(D) शेषाधिकार की सूची पर

View Answer
(C) राज्य की सूची पर

49.  किस कहानी में लहना सिंह प्रमुख पात्र थे ?

(A) ‘उसने कहा था’ में

(B) ‘पुरस्कार’ में

(C) ‘लालपान की बेगम’ में

(D) ‘डेजा वू’ में

View Answer
(A) ‘उसने कहा था’ में

50. ‘एक दीक्षांत भाषण’ नामक रचना के रचयिता

(A) फणीश्वर नाथ रेणु

(B) हरिशंकर परसाई

(C) राजेन्द्र यादव

(D) कमलेश्वर

View Answer
(B) हरिशंकर परसाई

51. भारत में ताँबे का तीसरा सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) झारखंड

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(C) झारखंड

52. It is raining cats and dogs’-The sentence does not mean :

(A) It is drizzling.

(B) It is raining contrary to experience or belief

(C) It is raining unusually or unbelievably.

(D) It is raining heavily.

View Answer
(A) It is drizzling.

53. बैंक के IFSC कोड में कितने अंक होते हैं ?

(A) 11 

(B) 9

(C) 8

(D) 5

View Answer
(A) 11 

54. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के बाद बिहार विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या थी-

(A) 318

(B) 319

(C) 320

(D) 321

View Answer
(A) 318

55. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ यह है कि सर्वोच्च न्यायालय-

(A) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है

(B) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता

(C) उच्च न्यायालयों द्वारा निर्णित प्रकरणों की समालोचना कर सकता है

(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है

View Answer
(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है

56. निम्न में से कौन नाजीवाद का संस्थापक था ?

(A) बेनिटो मुसोलिनी

(B) एडोल्फ हिटलर

(C) बिस्मार्क आयुर्वेद के महान् विद्वान चरक किसके शासन

(D) जोसेफ स्टालिन

View Answer
(B) एडोल्फ हिटलर

57. लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है-

(A) संसद के सभी सदस्यों द्वारा

(B) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा

(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा

(D) लोकसभा में बहुमत दलों के सदस्यों द्वारा

View Answer
(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा

58. काल से संबंधित था ?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) पुष्यमित्र शुंग

(D) समुद्रगुप्त

View Answer
(B) कनिष्क

59. स्थानीय पवनों एवं उनके प्रवाह क्षेत्र में कौन सुमेलित नहीं है ?

स्थानीय पवनें       प्रवाह क्षेत्र

(A) बोरा            इटली

(B) मिस्ट्रल        ऑस्ट्रेलिया

(C) खमसिन        मिस्र

(D) हरमट्टन        अफ्रीका के पश्चिमी तट

View Answer
(B) मिस्ट्रल        ऑस्ट्रेलिया 

60. भारत के राष्ट्रपति उसके पद से हटाया जाको सकता है-

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

(B) लोकसभा के द्वारा

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा

(D) संसद द्वारा

View Answer
(D) संसद द्वारा


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *