(बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 9(A)

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 9(A)

1. पैलिओन्टोलॉजी (Palaeontology) अध्ययन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) पक्षियों का

(B) हड्डियों का

(C) जीवाश्मों का

(D) प्राइमेट्स का

View Answer
(C) जीवाश्मों का

2. सूती रेशा प्राप्त किया जाता है-

(A) तने से

(B) पत्ती से

(C) फल से

(D) बीज से

View Answer
(C) फल से

3. कौन-सा देश विश्व का ‘शक्कर का कटोरा’ कहलाता है ?

(A) क्यूबा

(B) भारत

(C) अर्जेंटीना

(D) यू. एस. ए.

View Answer
(A) क्यूबा

4. वयस्क मनुष्य में रक्त निर्माण होता है-

(A) हृदय द्वारा

(B) प्लीहा द्वारा

(C) लाल अस्थि मज्जा द्वारा

(D) पीत अस्थि मज्जा द्वारा

View Answer
(C) लाल अस्थि मज्जा द्वारा

5. तम्बाकू धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि इसमें होता है-

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) निकोटिन

(C) पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन्स

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(B) निकोटिन

6.सार्विक आदाता (Universal Recipients) रक्त समूह है-

(A) A

(B) B

(C) AB

(D) O

View Answer
(C) AB

7. आयात और निर्यात पर लगनेवाला कर है-

(A) आय कर

(B) व्यापार कर

(C) सीमा शुल्क

(D) उत्पाद शुल्क

View Answer
(C) सीमा शुल्क 

8. कॉलिमा ज्वालामुखी स्थित है-

(A) मैक्सिको में

(B) अर्जेन्टीना में

(C) पेरू में

(D) चिली में

View Answer
(A) मैक्सिको में

9. भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है-

(A) घाना पक्षी अभयारण्य

(B) दचिगाम अभयारण्य

(C) बान्दीपुर वन्यजीव अभयारण्य

(D) पेरियार वन्यजीव अभयारण्य

View Answer
(C) बान्दीपुर वन्यजीव अभयारण्य 

Bihar Police Constable Entrance Exam Practice Papers

10. 3D फिल्म देखने के लिए प्रयुक्त चश्मे में होते हैं-

(A) द्विकेन्द्रित लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) अवतल लेंस

(D) पोलेरॉइड

View Answer
(D) पोलेरॉइड 

11. डिटरजेंट किस सिद्धांत पर सतहों की सफाई करते हैं ?

(A) श्यानता

(B) पृष्ठ तनाव

(C) प्रत्यास्थता

(D) प्लवन

View Answer
(B) पृष्ठ तनाव 

12. वह दर जिस पर बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देते हैं, कहलाती है-

(A) रिवर्स रेपो दर

(B) बैंक दर

(C) रेपो दर

(D) वैधानिक तरलता अनुपात

View Answer
(A) रिवर्स रेपो दर

13. विश्व का सबसे बड़ा समुद्री पुल स्थित है-

(A) चीन में

(B) जर्मनी में

(C) म्यांमार में

(D) तिब्बत में

View Answer
(A) चीन में

14. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

(A) डाटा बस डिस्क

(B) मेमोरी डिस्क

(C) मैग्नेटिक डिस्क

(D) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

View Answer
(D) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर यमुना नदी के किनारे स्थित नहीं है ?

(A) हरिद्वार

(B) दिल्ली

(C) मथुरा

(D) आगरा

View Answer
(A) हरिद्वार

16. भारत का कौन-सा राज्य चाय का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) असम

(D) तमिलनाडु

View Answer
(C) असम 

17. हरि प्रसाद चौरसिया किसके प्रसिद्ध वादक हैं ?

(A) तबला

(B) सरोद

(C) बाँसुरी

(D) शहनाई

View Answer
(C) बाँसुरी 

18. हीराकुड बाँध किस नदी पर निर्मित है ?

(A) महानदी

(B) कृष्णा

(C) नर्मदा

(D) गोदावरी

View Answer
(A) महानदी

19. राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ किसने लिखा ?

(A) अरविन्दो घोष

(B) बकिमचन्द्र चटर्जी

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) शरतचन्द्र चटर्जी

View Answer
(B) बकिमचन्द्र चटर्जी

20. प्रोटीन बने होते हैं-

(A) शर्करा

(B) वसा अम्ल

(C) न्यूक्लिक अम्ल

(D) एमीनो अम्ल 

View Answer
(D) एमीनो अम्ल 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *