बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)

Bihar Police Constable Practice Set – 8(E)

81. XeOF, निम्न में से कौन-सी ज्यामिति दर्शाता है ?

(A) वर्ग समतलीय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) वर्ग पिरामिडीय

(C) पिरामिडीय

(D) चतुष्फलकीय

View Answer
(B) वर्ग पिरामिडीय

82. प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक क्या है ?

(A) गोल्ड

(B) रजत

(C) आयरन

(D) मैग्नीशियम

View Answer
(B) रजत

83. एकाधिकार में पूर्ति वक्र-

(A) धनात्मक ढाल का होता है।

(B) ऋणात्मक ढाल का होता है।

(C) X- अक्ष के समान्तर होता है।

(D) अस्तित्व में नहीं होता है ।

View Answer
(B) ऋणात्मक ढाल का होता है।   

84. गुणसूत्र जिनमें गुणसूत्र बिन्दु अनुपस्थित होता है, कहलाते हैं-

(A) मेटासेन्ट्रिक

(B) एक्रोसेन्ट्रिक

(C) टेलोसेन्ट्रिक

(D) एसेन्ट्रिक

View Answer
(C) टेलोसेन्ट्रिक

85. यूरोप में सामंतवाद के पतन का प्रमुख कारण क्या था ?

(A) व्यापार का विस्तार एवं शहरी केन्द्रों का विकास

(B) किसानों की निर्धनता

(C) सामंतों की स्वेच्छाचारिता

(D) चर्च एवं सामंतों के मध्य अन्तरविरोध

View Answer
(D) चर्च एवं सामंतों के मध्य अन्तरविरोध

86. भारतीय संविधान को केन्द्रीयकृत प्रवृत्तियों वाला संघ के रूप में किसने परिभाषित किया ?

(A) के.सी. व्हेयर

(B) मॉरिस जोन्स

(C) आइवर जेनिंग्स

(D) ग्रानविल ऑस्टिन

View Answer
(C) आइवर जेनिंग्स

87. निम्न में से कौन स्वतंत्रता को अधिकारों के उत्पाद के रूप में देखता है ?

(A) बार्कर 

(B) लास्की

(C) इस्टन

(D) मिल

View Answer
(D) मिल

88. ऐसा बाजार जिसमें लेन-देन भविष्य में किसी खास समय पर सम्पन्न होगा, को कहा जाता है- 

(A) हाजिर बाजार

(B) चालू बाजार

(C) पूँजी बाजार

(D) वायदा बाजार

View Answer
(D) वायदा बाजार

89. निम्नलिखित में कौन-सी कृति मोहन राकेश की है ?

(A) न आने वाला कल

(B) अंधेरे बंद कमरे

(C) अंडे के छिलके

(D) इनमें सभी

View Answer
(D) इनमें सभी

90. निम्नलिखित में से किस रचना ने ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ को अलग पहचान दी ?

(A) घंटाघर

(B) बुद्ध का काँटा

(C) उसने कहा था

(D) मारेसि मोहिं कुठाऊँ

View Answer
(C) उसने कहा था

91. निम्नलिखित कोयला खानों में से कौन-सी मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है ?

(A) सिंगरोली

(B) रामगढ़

(C) लखनपुर

(D) देवगढ़

View Answer
(A) सिंगरोली

92. पेरेस्रोयका का क्या आशय था ?

(A) पुनर्निर्माण

(B) प्रजातंत्र

(C) औद्योगीकरण

(D) पूँजीवाद

View Answer
(A) पुनर्निर्माण

93. प्रकाश वर्ष इकाई है-

(A) समय की

(B) द्रव्यमान की

(C) दूरी की

(D) ऊर्जा की

View Answer
(C) दूरी की

94. हड़प्पा के निवासी के साथ व्यापारिक संबंध रखते थे ।

(A) जावा

(B) चीन

(C) मेसोपोटामिया

(D) जापान

View Answer
(C) मेसोपोटामिया

95. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) गुफाओं के शैलचित्र

(B) खनिज

(C) बौद्ध प्रतिमाएँ

(D) सोन नदी का उद्गम स्थल

View Answer
(A) गुफाओं के शैलचित्र

96. निम्न में से कौन – सा मुद्रा का प्राथमिक कार्य है ?

(A) मूल्य का माप

(B) मूल्य संग्रह

(C) बिलंवित भुगतान का आधार

(D) मुद्रा का हस्तांतरण

View Answer
(D) मुद्रा का हस्तांतरण

97. उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में होते हैं-

(A) दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(B) दोनों सदनों के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य

(C) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य

(D) राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य

View Answer
(A) दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य 

98. सिक्खों के दस गुरुओं में से पाँचवें गुरु कौन थे ?

(A) गुरु अंगद

(B) गुरु रामदास

(C) गुरु अर्जुन देव

(D) गुरु हरगोबिंद

View Answer
(C) गुरु अर्जुन देव

99. प्रवासी भारतीय दिवस माना जाता है-

(A) 9 जनवरी को

(B) 10 जनवरी को

(C) 9 फरवरी को

(D) 9 अगस्त को

View Answer
(A) 9 जनवरी को

100. मनुष्य के कंकाल तंत्र में कितनी अस्थियाँ होती हैं ?

(A) 96

(B) 106

(C) 206

(D) 306

View Answer
(C) 206


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *