Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download

Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download

Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 28 का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोग भी बिहार पुलिस कांस्टेबल में सिलेक्शन लेना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download का सॉल्यूशन को जरूर पढ़ें। पिछले प्रैक्टिस सेट का रिवीजन के लिए नीचे लिंक दिया गया है। Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download

Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download

प्रश्न 1. ‘डायलेक्सिया’ संबंधित है—

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) बेमेल अक्षरों को पढ़ने में कठिनाई से
(B) हार्ट से
(C) बच्चों की एक प्रकार के बीमारी से
(D) वृद्धों की बीमारी से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. इनमें से कौन राजकीय भाषा नहीं है ?

(A) कश्मीरी
(B) संस्कृत
(C) राजस्थानी
(D) मैथिली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 3. भारत का मानक समय रेखा किस शहर से होकर गुजरती है ?

(A) जयपुर से
(B) कोलकाता से
(C) अहमदाबाद से
(D) इलाहाबाद से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 4. भारत के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं ?

(A) 90%
(B) 70%
(C) 65%
(D) 80%

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 5. इनमें से कौन भिन्न है ?

(A) जाफना
(B) हल्दिया
(C) थिम्पू
(D) गडचिरौली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 6. भारत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कितना प्रतिशत लाने की ओर अग्रसर है ?

(A) 5%-6%
(B) 7%-8%
(C) 13% – 15%
(D) 9% -10%

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कहाँ कोई रेलवे मुख्यालय नहीं है ?

(A) हुबली में
(B) हाजीपुर में
(C) बिलासपुर में
(D) अहमदाबाद में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है ?

(A) तुलबुल परियोजना – हिमाचल प्रदेश
(B) श्रीसैलम परियोजना – तमिलनाडु
(C) पापनाशम परियोजना- कर्नाटक
(D) उकाई परियोजना — गुजरात

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?

(A) वाराणसी में
(B) कपूरथला में
(C) चेन्नई में
(D) मुंबई में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 10. इनमें से कौन गेहूँ फसल के संदर्भ में सही है ?

(A) अक्टूबर-नवम्बर में बोआई तथा मार्च में कटायी
(B) जून – जुलाई में बोआई तथा जनवरी- फरवरी में कटायी
(C) जून – जुलाई में बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटायी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 11. चेरापूँजी तथा जयंतिया जनजाति किस राज्य से संबंधित है ?

(A) मणिपुर से
(B) नागालैंड से
(C) मेघालय से
(D) मिजोरम से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. यदि आप कोलकाता से कन्याकुमारी जाते हैं, तो कौन-सा स्थान से नहीं गुजरते हैं ?

(A) भुवनेश्वर से
(B) चेन्नई से
(C) शोलापुर से
(D) विशाखापत्तनम् से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 13. “माले” किसकी राजधानी है ?

(A) मंगोलिया की
(B) मोनाको की
(C) मालदीव की
(D) मॉरीशस की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 14. एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं ?

(A) ऊर्जा
(B) विशिष्ट ऊष्मा
(C) गुप्त ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 15. जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में कब आत्मसमर्पण किया था ?

(A) 14 अगस्त, 1945 ई. को
(B) 8 अगस्त, 1945 ई. को
(C) 8 दिसंबर, 1941 ई. को
(D) 7 दिसंबर, 191 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 16. नीलगिरि के पहाड़ी जाती है ? क्षेत्रों में किसकी खेती की

(A) चाय की
(B) रबर की
(C) कॉफी की
(D) इलायची की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 17. एक गतिशील बस में एकाएक ब्रेक लगाने से बस सवारी आगे की ओर झुक जाता है । यह किस नियम का पालन करता है ?

(A) न्यूटन के प्रथम नियम का
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम का
(C) न्यूटन के तृतीय नियम का
(D) संवेग के नियम का

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 18. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर अणुबम गिराया था ?

(A) विल्सन
(C) फाइटर
(B) बॉक्सर
(D) विक्टर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 19. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो इसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा ?

(A) 140°F
(C) 130°F
(B) 120°F
(D) 98°F

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 20. वे भूकम्पीय तरंग जिनमें कण तरंगों की दिशा में समकोण में गति करते हैं कहलाती हैं-

(A) प्राथमिक तरंगें
(B) द्वितीयक तरंगें
(C) तृतीयक तरंगें
(D) अनुदैर्ध्य तरंगें

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 21. ‘कंठमाला’ या ग्वायटर (Goitre) बीमारी संबंधित है—

(A) कान से
(B) आँख से
(C) गला से
(D) मुँह से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 22. एक मिलियन का मान होगा-

(A) 105

(B) 106

(C) 108

(D) 107

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 23. निम्नलिखित में से सबसे पहला जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र कौन-सा है जिसे भारत में 1986 ई. में स्थापित किया गया था ?

(A) नन्दा देवी
(B) नीलगिरि
(C) नोक्रेक
(D) मानस

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 24. एक एवोगाड़ो संख्या का मान होगा-

(A) 6.023 x 10-23 परमाणु
(B) 6.022 X 1023 परमाणु
(C) 6.023 x 10-19 परमाणु
(D) 6.023 x 1019 परमाणु

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. ‘बेसेमर’ प्रक्रम से बनाया जाता है-

(A) टिन
(B) अमोनिया
(C) इस्पात
(D) हाइड्रोजन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से किस शासक के शासन काल में नेपाल में बौद्ध धर्म का आगमन हुआ था ?

(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 27. सिलिकन है—

(A) कनडक्टर
(B) सेमी कनडक्टर
(C) इंसुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 28. निम्न पदार्थों में कौन केवल एक ही तत्त्व से बना है ?

(A) हीरा
(B) बालू
(C) काँच
(D) पानी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 29. निम्नांकित में से किसकी कमी से दाँत की बीमारी होती है ?

(A) जिंक
(C) मैग्नीज
(B) फ्लोरीन
(D) एल्यूमिनियम

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 30. आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है—

(A) अणु भार पर
(B) परमाणु भार पर
(C) परमाणु क्रमांक पर
(D) न्यूट्रॉनों पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 31. निम्नलिखित में सदिश राशि है—

(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) समय
(D) लम्बाई

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 32. N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है–

(A) 63.5 लीटर
(B) 10 x 10-5 efter
(C) 22.4 लीटर लीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन-सा इंजन कमजोर होता है—

(A) डीजल इंजन
(B) पेट्रोल इंजन
(C) स्टीम इंजन
(D) इलेक्ट्रिक इंजन

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 34. एल्केन का सूत्र होता है-

(A) Cn H2n
(B) CnH2n+2
(C) CnH2n+1
(D) CnH2n-1

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 35. द्विधारी पद्धति में किसका प्रयोग होता है ?

(A) 0 तथा 9 का
(B) 0 तथा 1 का
(C) 1 तथा 9 का
(D) 1 तथा 2 का

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 36. ‘एपीडर्मिक’ रोग संबंधित है-

(A) गला से
(B) कान से
(C) स्कीन से
(D) नाक से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 37. ‘अप्थाल्मिक’ संबंधित है–

(A) नाक से
(B) मुँह से
(C) जीभ से
(D) आँख से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 38. पानीजनित रोग निम्नांकित में से कौन है ?

(A) मलेरिया
(C) प्लेग
(B) टी. वी.
(D) टायफाइड

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 39. ‘एक्वारेजिया’ में अम्लों का अनुपात है—

(A) 1: 2
(B) 2 : 1
(C) 1:3
(D) 3 : 2

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 40. MMR का टीका दिया जाता है—

(A) Small-pox, Mumps, Rabies
(B) Measles, Mumps, Aids
(C) Mumps, Measles, Rabies
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन नहीं पायी जाती है ?

(A) माँस में
(B) दूध में
(C) चावल में
(D) दाल में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 42. “ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी” को पहले क्या कहा जाता था ।

(A) विग
(C) फेबियन
(B) लेबर
(D) टोरी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 43. यदि आप M. Sc. बायोटेक्नोलॉजी से हैं, तो आप करेंगे-

(A) हृदय प्रत्यारोपण
(B) प्लास्टिक सर्जरी
(C) आलू-प्याज उत्पादन
(D) कम्प्यूटर संबंधित जानकारी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 44. इनमें से कौन भिन्न है ?

(A) प्रतिरोध
(C) कैलोरी
(B) धारिता
(D) अवरोध

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 45. समस्थानिक परमाणुओं में-

(A) प्रोटॉनों की संख्या समान होती है
(B) न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है
(C) न्यूक्लियानों की संख्या समान होती है
(D) सभी सत्य हैं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 46. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है-

(A) उत्तर – उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण
(B) उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण-उत्तर
(C) पूरब- पूरब तथा पश्चिम-पश्चिम
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 47. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घंटा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा के उपभोग का मान होगा—

(A) 1 यूनिट
(B) 100kWh
(C) 10 यूनिट
(D) 10 kWh

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से वे स्थान कौन-से हैं जो विश्व की सबसे ऊँची सड़क द्वारा जुड़े हैं ?

(A) गंगटोक और काठमाण्डू
(B) लेह और श्रीनगर
(C) मनाली और लेह
(D) श्रीनगर और सियाचिन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 49. Au, Ag, Cu, तथा Fe में सबसे अधिक तन्य होता है—

(A) Au
(B) Ag
(C) Cu
(D) Fe

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 50. कठोर जल के संबंध में कौन गलत है ?

(A) झाग नहीं बनता है
(B) साबुन अधिक घिसता है
(C) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट की उपस्थिति
(D) आयरन पायराईट्स की उपस्थिति

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 51. जल की अस्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

(A) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(B) विरंजक चूर्ण
(C) सोडियम
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 52. ‘डिप्थीरिया’ रोग से ग्रस्त होता है—

(A) गला
(C) यकृत
(B) आँख
(D) अग्न्याशय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 53. पॉजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(A) रदरफोर्ड
(B) जे. जे. थॉमसन
(C) चैडविक
(D) एंडरसन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 54. जब कोई हवा का बुलबुला किसी झील की तलहटी से सतह तक आता है, तो-

(A) यह चकती की तरह चौड़ा हो जाता है
(B) यह आकार में बढ़ जाता है
(C) यह आकार में कम हो जाता है
(D) इसका आकार वही रहता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 55. भारी जल का अणुभार है-

(A) 20
(B) 18
(C) 40
(D) 34

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 56. नाभिक का आकार है-
(A) 10-10 मीटर
(B) 10-9 मीटर
(C) 10- 5 मीटर
(D) 10-15 मीटर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 57. इनुलिन ( Inulin) पायी जाती है-

(A) आलू के ट्यूबर में
(B) अदरक के प्रकंद में
(C) डहेलिया की गांठदार मूलों में
(D) प्याज के वल्ब में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 58. विटामिन ‘सी’ है—

(A) एसीटिक अम्ल
(B) एस्कार्बिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 59. किसी तत्त्व के परमाण्विक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है ?

(A) ग्राम में
(B) मिलीग्राम में
(C) a.m.u. में
(D) किलोग्राम में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 60. वायुयानों के टायरों में भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(D) नियॉन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 61. ‘ल्यूमेन’ किसका मात्रक है ?

(A) प्रकाशभित्ति का
(B) तरंगदैर्ध्य का
(C) ज्योति फ्लक्स का
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 62. ‘आत्महत्या की थैली’ किसे कहा जाता है ?

(A) गॉल्जीवॉडी को
(B) माइटोकॉण्ड्रिया को
(C) लाइसोसोम को
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 63. रेलगाड़ी जब स्टेशन पर पहुँचती है, तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बदलती हुई लगती है, इसका कारण है-

(A) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(B) डॉप्लर प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. ‘गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था-

(A) डार्विन ने
(B) मेंडल ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मेंडलीफ ने

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. मक्खन होता है-

(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) वसा में परिक्षिप्त पानी
(C) तेल में परिक्षिप्त पानी
(D) पानी में परिक्षिप्त वसा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 66. ‘Blood Bank'(ब्लड बैंक) किसे कहा जाता है ?

(A) स्प्लीन (Spleen) को
(B) यकृत को
(C) हृदय को
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 67. डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नाइट्रोग्लिसरीन का
(B) फॉलिक अम्ल का
(C) लैक्टिक अम्ल का
(D) मैलाइक अम्ल का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 68. निम्नलिखित में से जमीन की कौन-सी परत द्रव है ?

(A) मेन्टल
(B) क्रस्ट
(C) कोर
(D) मध्यम परत

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 69. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परंतु परमाणु भार भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं-

(A) समभारिक
(B) आइसोबार
(C) समस्थानिक
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 70. गन धातु एक मिश्र धातु है-

(A) Cu, Sn, Zn का
(B) Cu, Fe, Mg का
(C) Fe, Al, Mn का
(D) Ar, Fe, Mg का

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 71. निम्नलिखित नामों पर विचार कीजिए-

1. आर्कबिशप डेस्मण्ड टूटू
2. लेक वालेसा
3. शिमॉन पैरेज
4. यासर अराफात

इनमें से कौन-कौन नोबेल शांति पुरस्कार जीता है ?

(A) 1 और 2
(C) 2, 3 और 4
(B) 1.3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 72. एक ‘बार’ बराबर होता है-

(A) 10-5 पास्कल
(B) 107 पास्कल
(C) 105 पास्कल
(D) 104 पास्कल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 73. सूची-I (परमाणु विद्युत् संयन्त्र / गुरुजल संयन्त्र) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) थाल
(b) मनुगुरु
(c) काकरापारा
(d) कैगा

सूची-II

1. आन्ध्र प्रदेश
2. गुजरात
3. महाराष्ट्र
4. राजस्थान
5. कर्नाटक

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 1 4 5
(B) 3 5 2 1
(C) 2 5 4 1
(D) 3 1 2 5

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 74. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेंग हीमोग्लोबिन का मुख्य काम क्या है ?

(A) ऑक्सीजन का अवशोषण
(B) जीवाणुओं का पोषण
(C) जड़ों को लाल रखना
(D) प्रकाश का अवशोषण

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 75. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि, प्रकाश तरंगें हैं-

(A) तीक्ष्ण
(C) अनुप्रस्थ
(B) प्रगामी
(D) अनुदैर्घ्य

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 76. चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित उड़न राख की मात्रा को कम करते हैं-

(A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
(B) धुएँ को चलनी से गुजार कर
(C) धुएँ को जल से गुजार कर
(D) रासायनिक पदार्थों द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 77. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन कहाँ से प्राप्त होती है ?

(A) CO2 से
(B) H2O से
(C) उपरोक्त दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. ‘लाइकेन’ एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गों के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गों के पौधे होते हैं ?

(A) कवक और मॉस
(B) कवक और बैक्टीरिया
(C) शैवाल और कवक
(D) शैवाल और मॉस

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 79. ‘दालचीनी’ पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है ?

(A) पत्ते से
(B) तना से
(C) जड़ से
(D) छाल से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 80. वी. डी. यू. (V. D. U. ) स्क्रीन (Screen) में होती है—

(A) 82 अक्षर एवं 25 लाइन
(B) 80 अक्षर एवं 25 लाइन
(C) 85 अक्षर एवं 24 लाइन
(D) 80 अक्षर एवं 24 लाइन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 81. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुदभिद् है ?

(A) सरसों का
(B) अमरबेल का
(C) करील का
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 82. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है—

(A) लाइन प्रिन्टर
(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
(C) लेजर प्रिन्टर
(D) इंकजेट प्रिन्टर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. कम्प्यूटर में मुख्य भण्डारण (Main Storage) को कहा जाता है—

(A) प्राथमिक मेमोरी
(B) द्वितीय मेमोरी
(C) बैकअप भण्डारण
(D) ‘B’ तथा ‘C’ दोनों

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 84. कम्प्यूटर में प्रयुक्त विशेष मेमोरी इकाई ( Speical Memory Unit ) कहा जाता

(A) काउन्टर
(B) बिट्स
(C) रजिस्टर
(D) बाइट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 85. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रणाली की जिम्मेदारी है—

(A) राज्य सरकार पर
(B) केन्द्र सरकार पर
(C) (A) तथा (B) दोनों की
(D) उपर्युक्त में से किसी की नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 86. जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ता है, औसत कुल लागत एवं औसत चल लागत में अन्तर-

(A) बढ़ता है
(C) घटता है
(B) यथावत् रहता
(D) भविष्यवाणी नहीं की जा सकती

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 87. रुपए का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था ?

(A) शेरशाह
(B) जहाँगीर
(D) हुमायूँ.
(C) अकबर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 88. रुपए की परिवर्तनीयता का मतलब है-

(A) रुपए के नोटों को सोने में बदलने देना
(B) विपणन बलों (Market forces) द्वारा रुपए के मूल्य को निश्चित करने देना
(C) रुपए को अन्य प्रमुख मुद्राओं में या इसके विपरीत रुपए का परिवर्तन करने देना
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 89. भारत में उच्च जन्म-दरों का कारण है—

(A) शिक्षा की कमी
(B) संयुक्त परिवार प्रथा
(C) सामाजिक अंधविश्वास
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 90. BMW एक कंपनी है। यह किस देश में स्थित है ?

(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 91. किस शासक से श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने गया में एक बौद्ध मठ स्थापित करने की अनुमति माँगी थी ?

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 92. बिहार में किस वर्ष सरकार विरोधी प्रदर्शन में पुलिस की गोली से 35 छात्रों की मृत्यु हो गई थी ?

(A) 1955 ई.
(B) 1975 ई.
(C) 1961 ई.
(D) 1967 ई.

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 93. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है—

(A) मौर्य
(B) कुषाण
(D) पाल
(C) गुप्त

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 94. बिहार में 1967 ई. में ‘जिगर का टुकड़ा’ कहा गया—

(A) छात्रों को
(B) उद्योग को
(C) जयप्रकाश नारायण को
(D) किसानों को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 95. बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरू हुआ ?

(A) अय्यर कमीशन
(B) मद्योलक कमीशन
(C) मंडल कमीशन
(D) मुंगेरी लाल कमीशन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 96. बिहार में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था ?

(A) 5 जून, 1974 ई. को
(B) 15 जून, 1976 ई. को
(C) 2 अक्तूबर, 1974 ई. को
(D) 5 जून, 1977 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 97. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है ?

(A) 497
(B) 870
(C) 910
(D) 1106

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 98. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है ?

(A) शेखपुरा
(C) जहानाबाद
(B) अरवल
(D) कैमूर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 99. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में शिशु लिंगानुपात क्या है?

(A) 921
(C) 942
(B) 919
(D) 935

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 100. बिहार में स्थित बाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम है-

(A) गंडक परियोजना नहर
(B) पूर्वी कोसी नहर
(C) ढाका नहर
(D) तेऊर नहर

उत्तर (Answers)

VIEW ANSWER
Answer: – D


Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download (100 Questions)

Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 1
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 2
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 3
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 4
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 5
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 6
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 7
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 8
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 9
Bihar Police 2025 Practice Set PDF Download – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *