Bihar Police Practice Set Download

Bihar Police Practice Set Download

Bihar Police Practice Set Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रैक्टिस सेट नंबर 27 (Bihar Police Practice Set Download) इस पेज में दिया गया है, अगर आप सभी लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें 100 प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है, अगर आप लोग पिछले Bihar Police Practice Set Download को नहीं पढ़े। होंगे तो इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है आप उसे पर क्लिक करके देख सकते हैं। Bihar Police Practice Set Download

Bihar Police Practice Set Download

प्रश्न 1. मध्य प्रदेश में नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) शक्कर मिल
(B) समाचार-पत्र कागज की फैक्टरी
(C) स्टील प्लांट
(D) हैवी इंजीनियरिंग प्लांट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्य का गवर्नर
(D) भारत के प्रधानमंत्री

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 3. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिये ?

(A) 25 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(D) 40 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 4. गाँधीजी ने ‘डांडी मार्च’ 1930 ई. में इनके विरोध में किया-

(A) हरिजनों पर विभत्सता
(B) कांग्रेस का दमन
(C) नमक पर टैक्स अधिरोपण
(D) सांप्रदायिक पुरस्कार

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 5. बेगम हजरत महल ने 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में से किस शहर से किया था ?

(A) लखनऊ से
(C) बनारस से
(B) कानपुर से
(D) इलाहाबाद से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 6. एक विद्युत् सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है—

(A) संचारण में विद्युत् ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिए
(B) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
(C) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् को रोकने के लिए
(D) विद्युत् तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे बड़ा मुर्गी उत्पादन का निर्यातकर्ता है ?

(A) यू. एस. ए.
(B) चीन
(C) ब्राजील
(D) इंडोनेशिया

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन काकोरी षड्यंत्र केस से संबंधित है ?

(A) शाहनवाज खान
(B) अशफाक उल्ला खान
(C) अब्दुल कलाम आजाद
(D) भगत सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 9. निम्नलिखित में सबसे अधिक सोना किस देश में उत्पादन किया जाता है ?

(A) चीन में
(B) दक्षिण अफ्रीका में
(C) ब्राजील में
(D) भारत में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?

(A) कुमारगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 11. ‘बेकिंग सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 12. भारत में सबसे अधिक किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?

(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) एलुवियल मिट्टी
(D) मर्सी मिट्टी

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 13. महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?

(A) सन्त तुकाराम
(B) सन्त ज्ञानेश्वर
(C) समर्थ गुरु रामदास
(D) चैतन्य महाप्रभु

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 14. वायुमंडल के किस भाग में ओजोन की मात्रा सबसे अधिक पायी जाती है-

(A) आयनोस्फीयर में
(B) मेजोस्फीयर में
(C) स्ट्रेटोस्फीयर में
(D) ट्रोपोस्फीयर में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 15. नाबार्ड (NABARD)… का नाम है ।

(A) वाणिज्य बैंक
(B) वित्तीय संस्था
(C) कृषि सहायता के लिए विशेषित बैंक
(D) नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्था

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 16. चीन की राष्ट्रीय पार्टी (दल) “कुओमितांग” की संस्थापना की थी—

(A) पु-ई ने
(B) माओत्सेतुंग ने
(C) चांग काई – शेक ने
(D) सनयात सेन ने

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 17. बेकरी में ब्रेड बनाने के लिए ‘यीस्ट’ का उपयोग क्यों किया जाता है ?

(A) ब्रेड को कठोर बनाने के लिए
(B) ब्रेड को मुलायम और लचीला बनाने के लिए
(C) ब्रेड की आहार मूल्यता बढ़ाने के लिए
(D) ब्रेड को ताजा रखने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची में शामिल नहीं है ?

(A) रेलवे
(B) बैंकिंग
(C) सिक्का ढलाई
(D) मछली उद्योग

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ में ऊर्ध्वपातन होता है ?

(A) कपूर में
(B) बर्फ में
(C) मोम में
(D) इथाईल एल्कोहल में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 20. ‘जीवति परीक्षा’ (Biopsy) क्या है ?

(A) कृत्रिम वातावरण में जीवन का एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन
(B) वातावरण में जीवन के प्रकारों का मूल्यांकन करना
(C) मृत्यु के कारण जानने के लिए मृत्यु के बाद शरीर की परीक्षा करना
(D) एक डॉक्टरी परीक्षण की तकनीक, जिसमें कोष तथा तन्तुओं की सहायता ली जाती है

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set Download

प्रश्न 21. निम्नलिखित में हड़प्पा संस्कृति का कौन-सा जानवर शील तथा टेरीकोटा कला को प्रदर्शित नहीं करता है ?

(A) गाय
(B) हाथी
(C) राइनोसेरस
(D) बाघ

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 22. परंपरागत नृत्य ‘मोहिनीअट्टम’ किस राज्य का नृत्य है ?

(A) गुजरात का
(B) केरल का
(C) कर्नाटक का
(D) तमिलनाडु का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 23. कपड़े के क्षेत्र में निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में सिल्क का उत्पादन भारत के कुल उत्पादन का 50% है ?

(A) कर्नाटक में
(B) असम में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) जम्मू-कश्मीर में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 24. टेलीफोन लाइन से होकर कौन-सी ऊर्जा गमन करती है ?

(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) रेडियो ऊर्जा
(C) मैकेनिकल ऊर्जा
(D) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 25. ‘जर्मनी का लौह पुरुष’ किसे कहा जाता है ?

(A) ऑटोवान बिस्मार्क को
(B) एडोल्फ हिटलर को
(C) नेपोलियन द्वितीय को
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 26. ‘काराकोरम हाइवे’ (High-way) जोड़ता

(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान को
(B) पाकिस्तान और चीन को
(C) पाकिस्तान और ऑक्साई चीन को
(D) जम्मू और श्रीनगर को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से समाज के किन दो वर्गों पर बुद्ध का सर्वाधिक प्रभाव था ?

(A) व्यापारी और योगी पर
(B) ऋणदाता एवं स्वयं सक्षम पर
(C) गरीब और बड़ा व्यापारी पर
(D) महिला और शूद्र पर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी ?

(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अर्जुन देव

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 29. भारतीय संविधान में निर्देशात्मक नियमों का समावेश निम्न स्थापन के लिए किया गया है ?

(A) सामाजिक लोकतंत्र
(B) गाँधीयन लोकतंत्र
(C) सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र
(D) राजनीतिक लोकतंत्र

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 30. भारत में उच्च न्यायालयों की कुल कितनी संख्या है ?

(A) 18
(B) 21
(C) 25
(D) 26

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 31. विश्व का प्रसिद्ध सेरांगेती वन्य प्राणी अभ्यारण्य है—

(A) केन्या में
(B) तंजानिया में
(C) जाम्बिया में
(D) युगांडा में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 32. भारत के पड़ोस में घोड़े की नाल जैसे आकार वाला मूँगे का द्वीप समूह है-

(A) अण्डमान और निकोबार द्वीप-समूह
(B) मालदीव
(C) लक्षद्वीप
(D) श्रीलंका

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 33. भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है ?

(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) भागीरथी
(D) हुगली

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 34. ‘अनोखी वनस्पति और जीव-जन्तुओं का घर’ के रूप में प्रसिद्ध विश्व की सबसे बड़ी नदी-योजना ‘आमेजन’ निम्नलिखित किस देश में अवस्थित है ?

(A) अर्जेन्टीना में
(B) ब्राजील में
(C) वेनेजुएला में
(D) कोलम्बिया में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 35. निम्नलिखित में से आँखों के कौन-से दोष को ठीक नहीं किया जा सकता ?

(A) मायोपिया को
(B) हाइपरमेट्रोपिया को
(C) वर्णांधता को
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है-

(A) एल्यूमिनियम
(B) ताँबा
(C) चाँदी
(D) यूरेनियम

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 37. स्थानों को जोड़ने वाली समवर्षा योग रेखाओं का नाम है-

(A) समताप रेखाएँ
(B) समलवण रेखाएँ
(C) समवर्षा रेखाएँ
(D) समशिखर रेखाएँ

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 38. निम्नांकित में मौद्रिक नीति का अप्रत्यक्ष उपकरण है-

(A) बैंक दर
(B) खुले बाजार की क्रियाएँ
(C) नकद आरक्षित अनुपात
(D) वैधानिक तरलता अनुपात

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 39. विक्टोरिया प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है ?

(A) नाइजर
(B) कांगो
(C) जाम्बेजी
(D) ऑरेंज

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 40. पारा में ध्वनि की चाल किस दर से यात्रा करती है ?

(A) 1.1 मील / सेकण्ड
(B) 550 यार्ड / सेकण्ड
(C) 1450 मीटर / सेकण्ड
(D) 1100 मील / सेकण्ड

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Practice Set Download

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से किस राज्य में “हट्टी” सोने की खान स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र में
(C) उड़ीसा में
(B) पश्चिम बंगाल में
(D) कर्नाटक में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. सूर्य तारों के जिस परिवार से सम्बन्धित है उसे जाना जाता है-

(A) लाल दैत्य
(B) छोटा / पीला बौना
(C) सुपरनोवा
(D) पल्सर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 43. ओलम्पिक खेलों में भारत द्वारा हॉकी का पहला स्वर्ण पदक निम्नलिखित किस वर्ष जीता गया था ?

(A) 1916 ई. में
(B) 1928 ई. में
(D) 1948 ई. में
(C) 1932 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. हैदराबाद के रजाकार आंदोलन का क्या उद्देश्य था ?

(A) हैदराबाद को एक स्वतंत्र मुस्लिम राष्ट्र बनाना
(B) विभाजन के पश्चात् पाकिस्तान के साथ सम्मेलन
(C) अपेक्षाकृत बड़ा तेलंगाना राज्य बनाना
(D) ब्रिटिश लोगों के खिलाफ संघर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. लेखन की ‘आधुनिक तमिल शैली का पिता’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

(A) सुब्रह्मण्यम भारती को
(B) कम्बन को
(C) तिरुवल्लुवर को
(D) आण्डाल को

VIEW ANSWER
Answer: –  A

प्रश्न 46. निम्नलिखित में से ऐसे कौन से राष्ट्रपति थे जो ” ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन” से भी संबंधित थे ?

(A) के. आर. नारायणन
(B) एन. संजीव रेड्डी
(C) आर. वेंकटरामन
(D) वी. वी. गिरि

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 47. “कोपा अमेरिका ” कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) फुटबॉल से
(B) बास्केटबॉल से
(D) बैडमिन्टन से
(C) क्रिकेट से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन-सी वायु को ‘ग्रीन हाऊस’ वायु कहा जाता है ?

(A) प्राणवायु को
(B) हाइड्रोजन को
(C) कार्बन डाइऑक्साइड को
(D) नाइट्रोजन को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 49. आधुनिक समय में विधि का एकमात्र साधन

(A) प्रथा
(B) धर्म
(C) शासन
(D) विधानमंडल

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 50. निम्नलिखित किस वस्तु के निर्यात से भारत को सर्वाधिक विदेशी मुद्रार्जन होता है ?

(A) चाय से
(B) तेलबीजों की खल्ली से
(C) कॉफी से
(D) मसाले से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 51. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?

(A) नागालैंड की
(B) मणिपुर की
(C) असम की
(D) अरुणाचल प्रदेश की

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 52. ‘मैन्प्रोव’ किसे कहा जाता है ?

(A) आम के पेड़ का उद्यान को
(B) मानव निर्मित वन को
(C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन को पशु को
(D) एक प्रकार के

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 53. सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्त्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं-

(A) हाइड्रोजन में
(B) सीसा में
(D) क्रिप्टॉन में
(C) पारा में

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 54. ‘PSLV’ शब्द-संक्षेप (एकरोनिम) का तात्पर्य है—

(A) पीरीओडिक सेटेलाइट लाँच विहिकल
(B) पोलर सेटेलाइट लाँच विहिकल
(C) परमानेंट स्पेस लाँच विहिकल
(D) प्रोग्राम्ड सेटेलाइट लाँच विहिकल

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 55. अबिन्दुकता (एस्टीगमेटीज्म) मानव शरीर के किस भाग और क्षमता को प्रतिकूलतः प्रभावित करती है ?

(A) जीभ और वाणी को
(B) यकृत और प्लीहा को
(C) घुटना और जोड़ को
(D) आँख और दृष्टि को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?

(A) 31
(C) 09
(B) 67
(D) 26

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 57. विवृत्त – स्थान -भीत्ति (गोराफोबिया) किसे कहते हैं ?

(A) अधिक ऊँचाई का डर
(B) अंधेरे का डर
(C) खुले स्थान का डर
(D) मकड़ी का डर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 58. विश्व का सबसे बड़ा जहरीला साँप किसे माना जाता है ?

(A) पायथन को
(B) अनाकोंडा को
(C) रसल्स वाइपर को
(D) किंग कोबरा को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 59. समुद्री ककड़ी ( सी कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है ?

(A) एक समुद्री शैवाल को
(B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट) को
(C) सलाद के लिए एक सब्जी को
(D) एक मछली को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. सुप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक मेघनाथ साहा निम्नलिखित किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं ?

(A) खगोल विज्ञान (एस्ट्रोनोमी)
(B) खगोल भौतिकी (एस्ट्रोफिजिक्स)
(C) जीवाश्म – विज्ञान
(D) परमाणु ऊर्जा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Practice Set Download

प्रश्न 61. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. फल उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है । के निर्यात में भारत का विश्व में
2. तम्बाकू के निर्यात द्वितीय स्थान है ।

इन कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 62. एशिया की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?

(A) गंगा
(C) ह्वांग-हो
(B) यांगटी-सिक्यांग
(D) ब्रह्मपुत्र

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 63. निम्न में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है ?

(A) प्रधानमंत्री की
(B) उप-राष्ट्रपति की
(C) राज्यपाल
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. किन दो तिथियों को दिन और रात बराबर होते हैं ?

(A) 23 मार्च और 21 सितम्बर को
(B) 21 मार्च और 23 सितम्बर को
(C) 1 मार्च और 30 सितम्बर को
(D) 1 सितम्बर और 23 मार्च को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. सार्क (दक्षिण एशियाई प्रादेशिक सहयोग संगठन) संगठन के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?

(A) 05
(C) 06
(B) 08
(D) 07

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 66. वेदों की संख्या है-

(A) 2
(C) 4
(B) 3
(D) 5

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 67. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 अगस्त को
(B) 5 सितम्बर को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 14 नवम्बर को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 68. भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग आर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

(A) हैदराबाद में
(B) देहरादून में
(D) पुणे में
(C) कोलकाता में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 69. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश सरकार के प्रशासनिक कार्य सम्पादन को सरल बनाने के लिए भारत में शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी का आरंभ किया ?

(A) विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड हार्डिंग

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू में वर्धा में सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की गई थी ?

(A) आचार्य विनोबा भावे द्वारा
(B) महात्मा गाँधी द्वारा
(C) महात्मा फुले द्वारा
(D) जमनालाल बजाज द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. निम्नलिखित किस वर्ष भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन समाप्त कर भारतीय प्रशासन का नियंत्रण सीधा ब्रिटिश ताज के अन्तर्गत हस्तान्तरित कर दिया गया ?

(A) 1857 ई. में
(B) 1860 ई. में
(C) 1858 ई. में
(D) 1872 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 72. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिये ?

(A) एक महीना में
(B) तीन महीने में
(C) 14 दिन में
(D) छ: महीने में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 73. आयनी यौगिकों से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. आयनी यौगिक एल्कोहल में अविलेय होते हैं ।
2. ठोस अवस्था में आयनी यौगिक विद्युत् के उत्तम चालक होते हैं ।

इन कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 74. ‘स्वर्ण’ निम्नलिखित में से किस पदार्थ में घुल जाता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में
(B) नाइट्रिक अम्ल में
(C) एक्वा रेजिया में
(D) ऐसिटिक अम्ल में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 75. दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्त्व होता है—

(A) फॉस्फोरस
(C) सिलिकॉन
(B) मैग्नीशियम
(D) सल्फर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 76. निम्नलिखित में से कौन-सी चीज भूमिगत खाद्य तना है ?

(A) अदरक
(B) शकरकंद
(C) गन्ना
(D) मूली

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 77. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?

(A) रक्तस्राव
(B) रक्तमेह
(C) हीमोफीलिया
(D) अरक्त

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 78. ‘हॉटमेल’ का सृजन निम्नलिखित में से किसने किया था ?

(A) सबीर भाटिया
(B) बिल गेट्स
(C) जैक सेंट क्लेचर किल्बी
(D) डोनाल्ड डब्ल्यू. डेविस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 79. ATM का विस्तार रूप है—

(A) All Time Money
(B) Any Time Money
(C) Automated Teller Machine
(D) All Time Machine

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 80. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) बेसबॉल से
(B) नेटबॉल से
(C) बास्केटबॉल से
(D) सॉफ्टबॉल से

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Practice Set Download

प्रश्न 81. फ़्लॉपी डिस्क (Floppy Disc) में होती है—

(A) 76 ट्रैक्स एवं 26 सैक्टर
(B) 77 ट्रैक्स एवं 26 सैक्टर
(C) 67 ट्रैक्स एवं 25 सैक्टर
(D) 76 ट्रैक्स एवं 52 सैक्टर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 82. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रिन्टर एक स्ट्रोक (Stroke) में एक लाइन प्रिन्ट करता है ?

(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
(B) लाइन प्रिन्टर
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) इंकजेट प्रिन्टर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 83. फ्लॉपी डिस्क के सैक्टर में होता है—

(A) 256 बाइट
(B) 128 बाइट
(C) 64 बाइट
(D) 124 बाइट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 84. किस प्रिन्टर (Printer) द्वारा एक स्ट्रोक (Stroke) में अक्षर प्रिन्ट होता है ?

(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
(B) लाइन प्रिन्टर
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) इंकजेट प्रिन्टर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 85. ‘हॉफमैन कप’ का संबंध किस खेल से है ?

(A) हॉकी
(C) फुटबॉल
(B) टेनिस
(D) क्रिकेट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 86. ‘बाइट’ कम्प्यूटर की भंडारण क्षमता दर्शाने का कार्य करता है। एक बाइट में कितने बिट्स होते हैं ?

(A) 30
(C) 6
(B) 8
(D) 15

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. किसी समयावधि में सामान्यतः एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के द्वारा कुल उत्पादित वस्तुओं एवं दी गयी सेवाओं का कुल योग कहलाता है—

(A) आर्थिक वृद्धि
(B) आर्थिक विकास
(C) राष्ट्रीय आय
(D) राष्ट्रीय उत्पाद

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 88. दलदली एवं भूमध्य रेखीय ऊष्ण आर्द्रता वाली वनस्पति को किस वर्ग में रखा जाता है ?

(A) जेरोफाइट
(B) हाइग्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) लिथोफाइट

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 89. राज्यपाल विधान परिषद् में कितने सदस्य को मनोनित कर सकता है ?

(A) 1/12
(B) 1/6
(C) 1/3
(D) 1/5

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 90. अटलांटिक महासागर की गर्म जलधारा कौन- सी है ?

(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) सुशीमा
(C) हम्बोल्ट
(D) लेब्राडोर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 91. बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय दिया जाता है-

(A) चंद्रगुप्त प्रथम को
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय को
(C) समुद्रगुप्त को
(D) कुमारगुप्त को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 92. किस शासक ने स्वयं को ‘लिच्छवि दोहित्र ‘ कहा है ?

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) अजातशत्रु

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 93. चंपारण प्रसिद्ध है एक आंदोलन के कारण जिसका संबंध था–

(A) कुँवर सिंह से
(B) महात्मा गाँधी से
(C) बिरसा मुण्डा से
(D) राजेन्द्र प्रसाद से

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 94. बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते हैं-

(A) मर्करी तापमापी
(B) प्लैटिनम प्रतिरोध तापमापी
(C) ताप-वैद्युत तापमापी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 95. स्टेथॉस्कोप किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

(A) धारा का ध्वनि में रूपांतरण
(B) ध्वनि का धारा में रूपांतरण
(C) ध्वनि का परावर्तन
(D) प्रकाश का परावर्तन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 96. संविधान के अनुच्छेद – I में भारत को क्या कहा गया है ?

(A) परिसंघ
(B) महासंघ
(C) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(D) राज्यों का संघ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 97. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है—

(A) गंगा के उत्तरी मैदान
(B) गंगा के दक्षिणी-पूर्वी भाग
(C) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 98. कोसी नदी परियोजना बिहार के किस क्षेत्र में स्थित है ?

(A) उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र में
(B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में
(C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में
(D) दक्षिण-मध्य क्षेत्र में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. बिहार में अंतिम बार 7 मार्च, 2005 ई. को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल थे ?

(A) आर. एस. गवई
(B) गोपालकृष्ण गाँधी
(C) श्री बूटा सिंह
(D) श्री रामा जोयस

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 100. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वर नाथ रेणु की नहीं है ?

(A) कितने चौराहे
(B) विदेशिया
(C) जुलूस
(D) मैला आँचल

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Practice Set Download ( 100 Questions)

Bihar Police Practice Set Download – 1
Bihar Police Practice Set Download – 2
Bihar Police Practice Set Download – 3
Bihar Police Practice Set Download – 4
Bihar Police Practice Set Download – 5
Bihar Police Practice Set Download – 6
Bihar Police Practice Set Download – 7
Bihar Police Practice Set Download – 8
Bihar Police Practice Set Download – 9
Bihar Police Practice Set Download – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *