Bihar Police Constable Question Paper 2020 – With Answer Key (16-12-2020) Second Shift

Bihar Police Constable Question Paper 2020 - With Answer Key (16-12-2020) Second Shift

Bihar Police Constable Question Paper 2020 – With Answer Key (16-12-2020) Second Shift: बिहार पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा जो 16 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था, उसे परीक्षा में दूसरी पाली में जो प्रश्न (Bihar Police Constable Question Paper 2020) पूछे गए थे, उस प्रश्न पत्र (Bihar Police Constable Question Paper 2020) का पूरा सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, आप सभी सभी प्रश्नों का जवाब देख सकते हैं, इसमें टोटल 100 प्रश्न पूछे गए हैं जो सभी सब्जेक्ट से संबंधित है, 2020 के परीक्षा में पूछे गए सवालों (Bihar Police Constable Question Paper 2020) को आप जरूर पढ़ें, आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत ही मदद करेगा। 

Bihar Police Constable Question Paper 2020 – With Answer Key (16-12-2020) Second Shift

Bihar Police Constable Question Paper 2020 PDF Download

1. अक्टूबर 2020 में जॉन आर. रेड का देहान्त हो गया, वे एक प्रसिद्ध-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) बॉस्केटबॉल खिलाड़ी थे

(B) हॉकी खिलाड़ी थे

(C) क्रिकेट खिलाड़ी

(D) जूडो खिलाड़ी थे

View Answer
(C) क्रिकेट खिलाड़ी

2. समस्तीपुर जिले में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित है ।

(A) विद्यापति नगर

(B) हाजीपुर

(C) पूसा

(D) रोसड़ा

View Answer
(C) पूसा

3. दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने पर महात्मा गांधी द्वारा प्रारंभ प्रथम सफल सत्याग्रह था ।

(A) चम्पारण

(B) चौरी-चौरा

(C) दांडी

(D) बारडोली

View Answer
(A) चम्पारण

4. भारत के राष्ट्रपति को मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के निलंबन का अधिकार प्राप्त है-

(A) अनुच्छेद 370 से

(B) अनुच्छेद 359 से

(C) अनुच्छेद 369 से

(D) अनुच्छेद 379 से

View Answer
(B) अनुच्छेद 359 से

5. ‘जाइमेक्स – 2020 ‘ भारत व ……… का द्विपक्षीय युद्धाभ्यास है ।

(A) जापान

(B) यू.ए.ई.

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) बांग्लादेश

View Answer
(A) जापान

6. भारत की जनगणना 2011 के अंतिम जनसंख्या योग (PCA ) के अनुसार निम्न में से किस राज्य में महिला साक्षरता दर सबसे कम थी ?

(A) ओडिशा

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(B) राजस्थान

7. चन्द्रगुप्त मौर्य चन्द्रगिरी पर्वत, श्रवणबेलगोला किस जैन सन्त के साथ गया था ?

(A) हरीभद्र

(B) स्तूलभद्र

(C) भद्रबाहू

(D) हेमचन्द्र

View Answer
(C) भद्रबाहू

8. लैंगिक समता सूचकांक क्या दर्शाता है ?

(A) शैक्षिक अवसरों की प्राप्ति में बालिकाओं के साथ भेदभाव

(B) स्वास्थ्य सुविधाओं की प्राप्ति में बालिकाओं के साथ भेदभाव

(C) रोजगार के अवसरों की प्राप्ति में बालिकाओं के साथ भेदभाव

(D) ये सभी

View Answer
(D) ये सभी

9. भारत में ‘पंचतीर्थ’ का सम्बन्ध जिससे है, वह है

(A) सामाजिक समावेश

(B) आर्थिक समावेश

(C) वित्तीय समावेश

(D) शैक्षिक समावेश

View Answer
(A) सामाजिक समावेश

10. निम्नलिखित में से किसने ‘रॉलेट एक्ट’ को काला कानून कहा था ?

(A) भगत सिंह

(B) महात्मा गांधी

(C) मदनमोहन मालवीय

(D) जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(B) महात्मा गांधी

CSBC Question Paper 2021 PDF Download

11. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण केन्द्र के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है ?

(A) रक्षा

(B) पर्यावरण

(C) जल-संसाधन

(D) गृह मामले

View Answer
(D) गृह मामले

12. राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है-

(A) सरकार

(B) जनसंख्या

(C) क्षेत्र

(D) संप्रभुता

View Answer
(B) जनसंख्या

13. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ की शुरूआत कब हुई ?

(A) 2017 में

(B) 2014 में

(C) 2015 में

(D) 2016 में

View Answer
(C) 2015 में

14. राष्ट्रीय उद्यान जो भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है, वह है-

(A) कांगेरघाटी

(B) वन विहार

(C) वंदीपुर

(D) माधव

View Answer
(A) कांगेरघाटी

15. भारत के सबसे लम्बे ‘नदी रोपवे’ का शुभारंभ किस राज्य में किया गया ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) असम

(C) छत्तीसगढ़

(D) झारखंड

View Answer
(B) असम

16. भारत में पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना सांविधानिक निर्देशानुसार हुई ।

(A) संघवाद के

(B) प्रस्तावना के

(C) नीति निर्देशक सिद्धांतों के

(D) मौलिक अधिकारों के

View Answer
(C) नीति निर्देशक सिद्धांतों के

17. माइंड स्पोर्ट्स ओलम्पियाड में मानसिक गणना वर्ल्ड चैम्पियनिशप 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता ?

(A) आर्यन शुक्ला

(B) नीलकंठ भानु प्रकाश

(C) मोहम्मद एल- मीर

(D) अस्मिता पाल

View Answer
(B) नीलकंठ भानु प्रकाश

18. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) योजना शुरू हुई थी –

(A) 2011 में

(B) 2008 में

(C) 2009 में

(D) 2010 में

View Answer
(C) 2009 में

19. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) राजा राममोहन राय

(C) दयानंद सरस्वती

(D) विवेकानंद

View Answer
(C) दयानंद सरस्वती

20. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं-

(A) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति

(B) लोकसभा, राज्यसभा और स्पीकर

(C) लोकसभा, राज्यसभा और प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा, राज्यसभा और मंत्री परिषद्

View Answer
(A) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति

CSBC Bihar Police Constable Previous Year Question Paper

21. निम्नलिखित में से कौन-सी झील क्षुद्रग्रह टक्कर के कारण बनी है ?

(A) कोल्लेरू

(B) लोनार

(C) चिलका

(D) पुलीकट

View Answer
(B) लोनार

22. प्रथम आभासी (virtual) “भारत अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि सप्ताह” का आयोजन वर्ष 2020 के किस माह में किया गया ?

(A) अगस्त

(B) अक्टूबर

(C) सितम्बर

(D) जुलाई

View Answer
(B) अक्टूबर

23. लद्दाख के प्रथम उप-राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) सौगात बिसवास

(B) गिरीशचन्द्र मुर्मू

(C) राधा कृष्ण माथुर

(D) रिगजिन सम्पेल

View Answer
(C) राधा कृष्ण माथुर

24. पंचायत की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कौन करता है ?

(A) अकाउन्टेंट जनरल ऑफ इंडिया

(B) गवर्नर

(C) राज्य वित्त आयोग

(D) राज्य विधानसभा

View Answer
(C) राज्य वित्त आयोग

25. भारत का पहला गवर्नर जनरल था-

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) रॉबर्ट क्लाइव

(C) वॉरेन हेस्टिंग्स

(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

View Answer
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

26. दिल्ली में स्थित लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?

(A) बहादुरशाह द्वितीय

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) जहाँदारशाह

View Answer
(C) औरंगजेब

27. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा स्थान सूफी सर्किट का एक भाग है तथा पटना जिले में स्थित है ?

(A) बीबी कमाल साहिबा

(B) खनकाह मुजिबिया

(C) हजपुर करबला

(D) हसनपुरा

View Answer
(B) खनकाह मुजिबिया

28. सबसे अधिक संख्या एवं भारी विविधता लिए हुए वनस्पति एवं जीवों का पाया जाना संभव है-

(A) समशीतोष्ण घास के मैदान में

(B) उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान में

(C) उष्णकटिबन्धीय वन में

(D) समशीतोष्ण वन में

View Answer
(A) समशीतोष्ण घास के मैदान में

29. 2020 FI स्टाइरियन ग्रांड प्रिक्स रेस किसने जीता ?

(A) लुईस हैमिल्टन

(B) सर्जियो पेरेज

(C) डैनिल किव्यात

(D) वाल्टेरी बोटास

View Answer
(A) लुईस हैमिल्टन

30. भारत में स्वर्ण का सर्वाधिक उत्पादन …….. में होता है।

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(C) कर्नाटक

CSBC Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi

31. एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए आलिया ने कहा “वह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र का पुत्र है।” लड़के की माँ का आलिया से क्या रिश्ता है ?

(A) आंटी

(B) बहन

(C) माँ

(D) पुत्री

View Answer
(D) पुत्री

32. एक कक्षा के 34 विद्यार्थियों का माध्य भार 46.5 किग्रा. है । यदि शिक्षक का भार भी सम्मिलित कर लिया जाय तो माध्य 500 ग्राम बढ़ जाता है, तो शिक्षक भार है-

(A) 64 किग्रा.

(B) 60 किग्रा.

(C) 62 किग्रा.

(D) 63.5 किग्रा.

View Answer
(A) 64 किग्रा.

33. यदि एक निश्चित कूट में ‘GOAL’ को ‘JRDO’ लिखा जाता है, तो उसी कोड में ‘ PLAN’ को कैसे लिखा जायेगा ?

(A) SOQD

(B) SDOQ

(C) SODQ

(D) SQOD

View Answer
(C) SODQ

34. अमित कहता है, “सुमित की माँ, मेरी माँ की इकलौती बेटी है । ” सुमित किस प्रकार अमित से संबंधित है ?

(A) भांजा

(B) पिता

(C) भाई

(D) बेटा

View Answer
(A) भांजा

35. उत्तर विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जो अपने प्रश्न आकृति को पूरा करने के लिए सही हो ? प्रश्न आकृति : … ?

View Answer
(C)C

36. एक कूट भाषा में ‘PENCIL’ को ‘NCLAGJ लिखा जाता है, तब उसी कूट भाषा में ‘ TOURCH’ को कैसे लिखा जायेगा ?

(A) VQWTEJ

(B) RMSPAF

(C) SNTQBG

(D) UPVSDI

View Answer
(B) RMSPAF

37. यदि किसी संख्या का 25%, 225 है, तो वह संख्या है-

(A) 900

(B) 850

(C) 950

(D) 750

View Answer
(A) 900

38. एक मिठाई विक्रेता के पास 420 काजू की बर्फियाँ और 130 सादी बर्फियाँ हैं। वह उनकी ऐसी ढेरियाँ बनाना चाहता है कि प्रत्येक ढेरी में बर्फियों की संख्या समान रहें तथा ये ढेरियाँ बर्फी की परात में न्यूनतम स्थान घेरें । इस काम के लिए, प्रत्येक ढेरी में कितनी बर्फियाँ रखी जा सकती हैं ?

(A) 20

(B) 4

(C) 5

(D) 10

View Answer
(D) 10

39. दी गई संख्या श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए । 5, 9, 17, 33, 65, 2 v ?

(A) 130

(B) 64

(C) 120

(D) 129

View Answer
(D) 129

40. एक आयताकार बाग, जिसकी लंबाई, चौड़ाई से 4 मी. अधिक है, का अर्द्धपरिमाप 36 मी. है। बाग की विमाएँ मी. में है.

(A) 18, 14

(B) 24, 20

(C) 22, 18

(D) 20, 16

View Answer
(D) 20, 16

CSBC Bihar Police Constable Previous Year Question Papers

41. श्रृंखला का अगला पद होगा-

100, 50, 200, 25, 400, ?

(A) 12.5

(B) 800

(C) 10

(D) 25

View Answer
(A) 12.5

42. 5 वर्ष पूर्व, मेरी और मेरी माँ की संयुक्त आयु 45 वर्ष थी। अब हमारी आयु का अनुपात 4: 1 है। मेरी माँ की आयु है-

(A) 38 वर्ष

(B) 35 वर्ष

(C) 40 वर्ष

(D) 44 वर्ष

View Answer
(D) 44 वर्ष

43. अमन का परिचय करवाते हुए प्रिया ने कहा, “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र हैं ।” प्रिया किस प्रकार अमन से संबंधित है ?

(A) बहन

(B) पुत्री

(C) माता

(D) चाची

View Answer
(A) बहन

44. दी गई आकृति के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए ।

प्रश्न आकृति :

 

View Answer
(C)c

45. नीचे दी गई श्रेणी को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए दिए गए विकल्पों में से उत्तर चुनिए ।

DFIMR?

(A) X

(B) S

(C) U

(D) Z

View Answer
(A) X

46. दी गई श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए । E, G, J, N, S, ?

(A) Z

(B) W

(C) X

(D) Y

View Answer
(D) Y

47. निम्न में से कौन-सा सत्य है ?

(A) 16/25<7/12<14/15

(B) 14/15<2/3<4/4

(C) 3/8<7/12<1/4

(D) 3/8<7/12<16/25

View Answer
(D) 3/8<7/12<16/25

48. √0.9 का सन्निकट मान है-

(A) 0.90

(B) 0.81

(C) 0.30

(D) 0.95

View Answer
(D) 0.95

49. एक मोबाइल फोन नंबर के अंतिम अंक के प्राकृत संख्या होने की प्रायिकता क्या है ?

(A) 9/10

(B) 1/9

(C) 1/10

(D) 1/10

View Answer
(D) 1/10

50. गेहूँ से भरे हुए एक ड्रम का वजन 31 1/6 किग्रा. है । यदि खाली ड्रम का वजन 11 3/4 किग्रा. है, तो ड्रम में भरे गये गेहूँ का वजन क्या है ?

(A) 19- 5/12 किग्रा.

(B) 17 7/12 किग्रा.

(C) 19-7/12 किग्रा.

(D) 17 5/12 किग्रा.

View Answer
(A) 19- 5/12 किग्रा.

निर्देश – ( प्रश्न 51-55): निम्नलिखित तालिका को पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

पाँच दुकानों से पाँच दिनों में बेची गई किताबों की संख्या

View Answer
(A)A

CSBC Bihar Police Constable Question Paper

51. पिछले दिनों की तुलना में शुक्रवार को दुकान C और दुकान D से बेची गई किताबों की संख्या में क्रमशः 15% और 20% की वृद्धि हुई। शुक्रवार को दुकान C और दुकान बेची गई किताबों की संख्या क्या है ?

(A) 162

(B) 158

(C) 150

(D) 160

View Answer
(D) 160

52. दुकान D से रविवार, सोमवार और मंगलवार को बेची गई कुल किताबों की संख्या, दुकान E से मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बेची गई कुल किताबों की संख्या का अनुपात क्या है ?

(A) 13:11

(B) 11:15

(C) 11:13

(D) 13:15

View Answer
(C) 11:13

53. दुकान B से मंगलवार और बुधवार को बेची गई कुल किताबों की संख्या, दुकान C और दुकान D से सोमवार को बेची गई कुल किताबों की संख्या का कितना प्रतिशत अधि क या कम है ?

(A) 27 3/13-%

(B) 27 3/11%

(C) 25 2/11%

(D) 25 3/11-2%

View Answer
(B) 27 3/11%

54. मंगलवार को दुकान C और E से एक साथ बेची गई किताबों की कुल संख्या और दुकान B से सोमवार और गुरुवार को बेची गई कुल किताबों की संख्या का अन्तर ज्ञात करें ।

(A) 61

(B) 65

(C) 59

(D) 60

View Answer
(A) 61

55. रविवार को दुकान B से, मंगलवार को दुकान C से और गुरुवार को दुकान E से बेची गई किताबों की संख्या का औसत क्या है ?

(A) 82

(B) 80

(C) 88

(D) 85

View Answer
(D) 85

56. सूर्यास्त या सूर्योदय के समय सूर्य का रंग लाल दिखता है, क्योंकि-

(A) बड़ी तरंगदैर्घ्य का प्रकाश प्रकीर्णित होता है ।

(B) छोटी तरंगदैर्घ्य का प्रकाश अपावर्तित होता है

(C) बड़ी तरंगदैर्घ्य का प्रकाश परावर्तित होता है ।

(D) छोटी तरंगदैर्घ्य का प्रकाश प्रकीर्णित होता है।

View Answer
(A) बड़ी तरंगदैर्घ्य का प्रकाश प्रकीर्णित होता है ।

57. किसी वस्तु का पृथ्वी को सतह से पलायन वेग है-

(A) 11.2 मील/घंटा

(B) 11.2 किमी. / से.

(C) 11.2 मील / से.

(D) 11.2 किमी./घंटा

View Answer
(B) 11.2 किमी. / से.

58. प्रकाश वर्ष मापने की इकाई है ।

(A) ऊर्जा

(B) दूरी

(C) समय

(D) द्रव्यमान

View Answer
(B) दूरी

59. वह युक्ति जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है, कहलाती है-

(A) प्राथमिक सेल

(B) मोटर

(C) जनित्र

(D) अल्टरनेटर

View Answer
(A) प्राथमिक सेल

60. निकट दृष्टि दोष का निवारण किया जाता

(A) उत्तल दर्पण द्वारा

(B) अवतल लेंस द्वारा

(C) उत्तल लेंस

(D) अवतल दर्पण द्वारा

View Answer
(B) अवतल लेंस द्वारा

CSBC Bihar Police Constable Question Paper 2021

61. किलोवाट घंटा इकाई है-

(A) विद्युत वोल्टता की

(B) विद्युत शक्ति की

(C) विद्युत धारा की

(D) विद्युत ऊर्जा की

View Answer
(D) विद्युत ऊर्जा की

62. फ्यूज तार की सबसे उपयुक्त विशेषता है-

(A) शेष वायरिंग की तुलना में कम प्रतिरोध

(B) पतला एवं छोटा

(C) मोटा एवं लम्बा

(D) ज्यादा गलनांक

View Answer
(A) शेष वायरिंग की तुलना में कम प्रतिरोध

63. इलेक्ट्रॉनिकी में IC का पूर्ण रूप है-

(A) इन्टीग्रेटेड सर्किट ( एकीकृत परिपथ)

(B) इन्टीग्रेटेड कैलकुलेटर (एकीकृत गणक)

(C) इन्टीग्रेटेड कंप्यूटर ( एकीकृत कंप्यूटर )

(D) इंटरनेशनल सर्किट ( अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ)

View Answer
(A) इन्टीग्रेटेड सर्किट ( एकीकृत परिपथ)

64. इंद्रधनुष बनने का कारण है-

(A) पानी की बूँदों से सूर्य प्रकाश का अपवर्तन व परावर्तन

(B) पानी की बूँदों से सूर्य के प्रकाश का अवशोषण

(C) पानी की बूँदों के माध्यम से सूर्य प्रकाश का प्रसार

(D) पानी की बूँदों का आयनन

View Answer
(A) पानी की बूँदों से सूर्य प्रकाश का अपवर्तन व परावर्तन

65. मानव रक्त का pH मान कितना होता है ?

(A) 8.1

(B) 5.6

(C) 6.5

(D) 7.4

View Answer
(D) 7.4

66. राजस्थान में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) पक्षी

(B) बाघ

(C) शेर

(D) हाथी

View Answer
(A) पक्षी

67. विश्व जैवविविधता दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 22 जून

(B) 22 मार्च

(C) 22 अप्रैल

(D) 22 मई

View Answer
(D) 22 मई

68. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है ?

(A) जैवविविधता की हानि

(B) ग्लोबल वार्मिंग

(C) अम्ल वर्षा

(D) ओजोन परत का क्षय

View Answer
(B) ग्लोबल वार्मिंग

69. न्यूट्रॉन की खोज की गयी-

(A) चाडविक के द्वारा

(B) जे.जे. थॉम्सन द्वारा

(C) रदरफोर्ड के द्वारा

(D) नील्स बोर के द्वारा

View Answer
(A) चाडविक के द्वारा

70. कौन-सा कोशिकांग पादप एवं जन्तु कोशिका में विभेदन करता है ?

(A) राइबोसोम

(B) केन्द्रक

(C) कोशिका भित्ति

(D) कोशिका कला

View Answer
(C) कोशिका भित्ति

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Papers

71. डोडो क्या है ?

(A) लुप्तप्राय पक्षी

(B) विलुप्त जानवर

(C) विलुप्त पक्षी

(D) लुप्तप्राय जानवर

View Answer
(C) विलुप्त पक्षी

72. ऊर्जा पिरेमिड अवस्था में होता है। ………

(A) सीधी व उल्टी दोनों

(B) सीधी

(C) उल्टी

(D) तिरछी

View Answer
(B) सीधी

73. कोकाइन के अतिरिक्त खुराक का कारण-

(A) हाइपोक्सिया (ऑक्सीजन की कमी)

(B) हेलूसीनेशन (विभ्रम )

(C) एपीलेप्सी (मिर्गी)

(D) इनसोन्निया (अनिद्रा)

View Answer
(D) इनसोन्निया (अनिद्रा)

74. निम्न में से कौन-से विकिरण की सबसे कम तरंगदैर्ध्य होती है ?

(A) x – किरणें

(B) y-किरणें

(C) B- किरणें

(D) a-किरणें

View Answer
(B) y-किरणें

75. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक वायु ऊर्जा का निर्माण होता है ?

(A) तमिलनाडु

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(A) तमिलनाडु

76. निम्नलिखित में से कौन-सी खाद्य श्रृंखला सही है ?

(A) पादप टिड्डा पक्षी

(B) पादप पक्षी → घास

(C) पादप पादपप्लवक शेर

(D) पादपप्लवक जंतुप्लवक शेर

View Answer
(A) पादप टिड्डा पक्षी

77. यूरिया का रासायनिक नाम है-

(A) आयोडोमेथेन

(B) क्लोरोएथेन

(C) ऐन्यूरिन

(D) कार्बामाईड

View Answer
(D) कार्बामाईड

78. सूर्य की प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करने वाले वर्णक का नाम बताइये ।

(A) फाइकोबिलिन

(B) क्लोरोफिल

(C) कैरोटिनायड

(D) फ्यूकोजैन्थिन

View Answer
(D) फ्यूकोजैन्थिन

79. किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग होता है ?

(A) विटामिन ‘C’

(B) विटामिन ‘A’

(C) विटामिन ‘K’

(D) विटामिन ‘B’

View Answer
(B) विटामिन ‘A’

80. सभी मूल बलों में सबसे दुर्बल है-

(A) स्थिर विद्युत बल

(B) चुम्बकीय बल

(C) नाभिकीय बल

(D) गुरुत्वीय बल

View Answer
(D) गुरुत्वीय बल

CSBC Bihar Police Question Paper

81. किस समूह के सभी शब्द ‘गति’ के अनेकार्थक है ?

(A) चाल, हालत, मोक्ष

(B) गर्दन, गहरा, घना

(C) जटिल, घना, विशेष

(D) जलाशय, प्रहार करना, देवता

View Answer
(A) चाल, हालत, मोक्ष

82. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(A) एक – एक वाक्य आपके तुले हुए हैं 1

(B) तुले हुए हैं एक-एक वाक्य आपके |

(C) आपके एक-एक वाक्य तुले हुए हैं।

(D) आपका एक-एक वाक्य तुला हुआ है।

View Answer
(C) आपके एक-एक वाक्य तुले हुए हैं।

83. ‘प्रवृत्ति’ शब्द के सही विलोम का चयन कीजिए ।

(A) निवृत्ति

(B) अवर

(C) निंदक

(D) पूरित

View Answer
(A) निवृत्ति

84. निम्नलिखित में से ‘मर्त्य’ का विलोम होगा-

(A) अमृत

(B) विष

(C) उद्धत

(D) अमर

View Answer
(D) अमर

85. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-

(A) दधि

(B) द्रोण

(C) दीपक

(D) दीठि

View Answer
(A) दधि

86. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम शब्द नहीं है ?

(A) अपना-पराया

(B) देव-मानव

(C) नया पुराना

(D) आहार भोजन

View Answer
(D) आहार भोजन

निर्देश – ( प्रश्न 88-92 ) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए ।

गद्यांश

क्रोध जीव मात्र का स्वभाव व जीवन से जुड़ा हुआ वह भाव है जो अपनी असफलताओं तथा अपनी दुर्बलताओं के कारण किसी दूसरे पक्ष के विरूद्ध उत्पन्न होता है । क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है । क्रोध में व्यक्ति का अपने ऊपर नियंत्रण समाप्त हो जाता है जिसके परिणामस्वरूप उसकी बुद्धि निस्तेज हो जाती है। इससे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और पाचन शक्ति क्षीण हो जाती है। क्रोध का विकराल रूप जुनून है। व्यक्ति पर जब जुनून सवार हो जाता है तो वह जघन्य अपराध भी कर बैठता है । इस अवस्था में उसे मानवीय गुणों का बोध नहीं रहता है और न ही ज्ञान । इसलिए व्यक्ति को क्रोध नहीं होने देना चाहिए । क्रोध को नियंत्रित करने का प्रमुख तरीका है कि दूसरों को क्षमा करना सीखें, बीती हुई बात को भूल जाएँ और किसी को चोट न पहुँचाएं, केवल कल्पनाओं में नहीं वास्तविकता में जिएं ।

View Answer
AAAAAAAA

87. क्रोध का विकराल रूप कौन है ?

(A) जुनून

(B) मानवीय गुण

(C) अपराध

(D) असफलता

View Answer
(A) जुनून

88. ‘शतावधानी’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश कौन-सा है ?

(A) सौ वस्तुओं का संग्रह करने वाला

(B) एक साथ सौ बातें याद रखने वाला

(C) कुछ याद न रखने वाला

(D) सौ वर्ष की आयु वाला

View Answer
(B) एक साथ सौ बातें याद रखने वाला

89. मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु कौन है ?

(A) स्वास्थ्य

(B) बुद्धि

(C) दुर्बलता

(D) क्रोध

View Answer
(D) क्रोध

90. क्रोध को नियंत्रित करने का प्रमुख तरीका है-

(A) वह जोर-जोर से बोले ।

(B) वह दूसरों को क्षमा करना सीखें ।

(C) वह दूसरों की कमियाँ निकालें ।

(D) वह दूसरों की प्रशंसा करें।

View Answer
(B) वह दूसरों को क्षमा करना सीखें ।

CSBC Previous Year Question Paper

91. क्रोध में व्यक्ति का किसके ऊपर नियंत्रण समाप्त हो जाता है ?

(A) अपने ऊपर

(B) दूसरों के ऊपर

(C) स्वास्थ्य के ऊपर

(D) दुर्बलताओं के ऊपर

View Answer
(A) अपने ऊपर

92. क्रोध की अवस्था में व्यक्ति को कौन-से गुणों का बोध नहीं रहता ?

(A) चारित्रिक गुणों का

(B) मानवीय गुणों का

(C) शारीरिक गुणों का

(D) भावनात्मक गुणों का

View Answer
(B) मानवीय गुणों का

93. कौन-सा शब्द ‘तत्सम’ है ?

(A) मोर

(B) मत्स्य

(C) मक्खी

(D) मीठा

View Answer
(C) मक्खी

94. निम्नलिखित में से ‘आकर्षण’ का विलोम होगा ?

(A) आग्रह

(B) अनासक्त

(C) विकीर्ण

(D) विकर्षण

View Answer
(D) विकर्षण

95. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लता’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(A) भेक

(B) बेली

(C) बल्ली

(D) प्रतान

View Answer
(A) भेक

96. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘अर्जुन’ का पर्यावाची नहीं है ?

(A) गुडाकेश

(B) कौन्तेय

(C) सूतपुत्र

(D) सव्यसाची

View Answer
(C) सूतपुत्र

97. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘शोभा’ का पर्यायवाची है ?

(A) प्रस्तर

(B) सुषमा

(C) दंती

(D) नीहार

View Answer
(B) सुषमा

98. निम्नलिखित में से कौन ‘बिजली’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(A) दामिनी

(B) चपला

(C) सायक

(D) ताड़ित

View Answer
(C) सायक

99. किस समूह में सही विलोम शब्द का प्रयोग हुआ है ?

(A) नुकसान – हानि

(B) विधि-विवेक

(C) तीव्र-मंद

(D) सुखदायक – आरामदायक

View Answer
(C) तीव्र-मंद

100. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है-

(A) निवृती

(B) अधीन

(D) गरिष्ठ

(C) उत्पात

View Answer
(A) निवृती


Bihar Police Constable Question Papers With Solution In Hindi

Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 – With Answer Key
BIhar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) Second Shift
BIhar Police Constable question paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (21-03-2021)
Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *