बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 10(C)

41. (81+82+83 + … + 130) का मान क्या है ?

(A) 5275

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 10550

(C) 15825

(D) 21100

View Answer
(A) 5275

42. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था ?

(A) 2012

(B) 2014

(C) 2011

(D) 2013

View Answer
(D) 2013

43. दुनिया में किस पर्वत दरें पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन योग्य सड़क है ?

(A) शिपकी-ला

(B) नाथू-ला

(C) डुंगरी-ला

(D) जलेप-ला

View Answer
(C) डुंगरी-ला

44. ‘थेयम’ निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?

(A) कर्नाटक

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) मणिपुर

View Answer
(C) केरल

45. भारतीय इतिहास के मध्यकाल के कवि तुलसीदास जी ने ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखा था ?

(A) प्राकृत

(B) अवधी

(C) पालि

(D) संस्कृत

View Answer
(B) अवधी

46. ‘सती प्रथा’ का निषेध किया गया-

(A) 1809 में

(B) 1829 में

(C) 1929 में

(D) 1947 में

View Answer
(B) 1829 में

47. 7वीं शताब्दी के प्रारंभ के साथ, थानेश्वर और कन्नौज के सिंहासन पर कौन विराजमान हुआ?

(A) चन्द्रगुप्त II

(B) राजेन्द्र चोल 1.

(C) कृष्णदेव

(D) हर्षवर्द्धन

View Answer
(D) हर्षवर्द्धन

48. ऐतिहासिक स्मारक ‘तलातल घर’ निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

(A) ओडिशा

(B) असम

(C) सिक्किम

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) असम

49. ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ का गठन किसने किया ?

(A) वी.डी. सावरकर

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) सरदार भगत सिंह

(D) रासबिहारी बोस

View Answer
(B) चन्द्रशेखर आजाद

50. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) केन्द्रीय मंत्रिमंडल

View Answer
(C) लोकसभा अध्यक्ष

Bihar Prohibition Constable Model Practice Set 2024

51. शीर्षक ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ पुस्तक निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखी गई है ?

(A) शोभा डे

(B) झुम्पा लाहिड़ी

(C) ट्विंकल खन्ना

(D) अरुंधति राय

View Answer
(C) ट्विंकल खन्ना

52. आपातकाल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद- 368

(D) अनुच्छेद-370

View Answer
(A) अनुच्छेद-352

53. भारतीय संविधान में ‘मूल कर्तव्यों’ के प्रावधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?

(A) ठक्कर आयोग ने

(B) आयंगर समिति ने

(C) बलवंत राय मेहता समिति ने

(D) स्वर्ण सिंह समिति ने

View Answer
(D) स्वर्ण सिंह समिति ने

54. निम्नलिखित में से किसे उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है ?

(A) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को

(B) लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को

(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को

(D) केवल राज्यसभा के सदस्यों को

View Answer
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को

55. ‘हरेली’ का त्योहार निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है ?

(A) ओडिशा

(B) मध्य प्रदेश

(C) पंजाब

(D) छत्तीसगढ़

View Answer
(D) छत्तीसगढ़

56. फ्रांसीसी यात्री फ्रांस्वा बर्नियर किस वर्ष भारत आया ?

(A) 1656

(B) 1678

(C) 1658

(D) 1662

View Answer
(C) 1658

57. निम्नलिखित में से किस राज्य में दुधवा नेशनल पार्क स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) मिजोरम

View Answer
(A) उत्तर प्रदेश

58. निम्नलिखित में भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है ?

(A) मिजोरम,

(B) गोवा

(C) केरल

(D) असम

View Answer
(C) केरल

59. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?

(A) बिक्री कर व आय कर

(B) आय कर व सम्पत्ति कर

(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क

(D) आय कर व उत्पादन शुल्क

View Answer
(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क

60. ‘चलवासी कृषि’ निम्नांकित राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों की एक मुख्य समस्या

(A) असम तथा बिहार

(B) उत्तर प्रदेश तथा बिहार

(C) उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश

(D) ओडिशा तथा मध्य प्रदेश

View Answer
(A) असम तथा बिहार


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *