बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 10(D)

61. बैंकों द्वारा लाये गये निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है ?

(A) वाहक चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) क्रेडिट कार्ड

(C) डिमांड ड्राफ्ट

(D) उपहार चेक

View Answer
(B) क्रेडिट कार्ड

62. जैन धर्म के लोग मानते हैं कि महावीर थे, अंतिम-

(A) शिक्षक

(B) पैगम्बर

(C) संन्यासी

(D) तीर्थंकर

View Answer
(D) तीर्थंकर

63. आई. आर. डी. पी. का मुख्य उद्देश्य है-

(A) निर्यात संवर्धन

(B) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन

(C) बैंकिंग सुधार

(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण

View Answer
(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण

64. ब्रेटन बुड्स समझौते ने निम्नलिखित में से किस संस्थान का निर्माण किया ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन

(B) संयुक्त राष्ट्र

(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(D) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन

View Answer
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

65. अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?

(A) 11 दिसम्बर

(B) 13 जनवरी

(C) 14 नवम्बर

(D) 2 अक्टूबर

View Answer
(A) 11 दिसम्बर

 

66. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के संविधान से प्रेरित होकर भारत ने अपने संविधान में निर्देशक सिद्धांतों की विशेषता जोड़ी है ?

(A) रूस

(B) आयरलैंड

(C) जर्मनी

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

View Answer
(B) आयरलैंड

67. भारत के राष्ट्रपति को ऑफिस से हटाया जा सकता है-

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(C) संसद द्वारा

(D) लोकसभा द्वारा

View Answer
(C) संसद द्वारा

68. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है ?

(A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(C) राज्यपाल द्वारा

(D) प्रधानमंत्री द्वारा

View Answer
(A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा

69. कोई भी व्यक्ति लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु हो-

(A) 30 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 25 वर्ष

View Answer
(D) 25 वर्ष

70. मछली में मौजूद राइबोफ्लेविन को रूप में भी जाना जाता है। के

(A) विटामिन K

(B) विटामिन C

(C) विटामिन B,

(D) विटामिन B

View Answer
(C) विटामिन B,

Bihar Police Constable Book PDF Download

71. दिए गए विकल्पों में से कौन-सी बीमारी सूअर से फैलती है ?

(A) जीका

(B) प्लेग

(C) निपा

(D) स्वाइन फ्लू

View Answer
(D) स्वाइन फ्लू

72. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन परत पाई जाती है ?

(A) समताप मंडल

(B) बहिमंडल

(C) क्षोभ मण्डल

(D) मध्यमण्डल

View Answer
(A) समताप मंडल

73. निम्नांकित में से उपयोगी है ? कौन-सा मानव के लिए

(A) फीता कृमि

(B) केंचुआ

(C) सैंडवर्म

(D) रक्तवर्म

View Answer
(B) केंचुआ

74. स्टेनलेस स्टील बनाने में लोहे के साथ कौन-सी धातु मिलाई जाती है ?

(A) जस्ता

(B) निकेल

(C) मैंगनीज

(D) टिन

View Answer
(B) निकेल

75. L.P.G में कौन-सा गंधीय पदार्थ प्रयोग होता है ?

(A) एथिल मर्केप्टन

(B) फेनिल मर्केप्टन

(C) सल्फर डाइऑक्साइड

(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

View Answer
(A) एथिल मर्केप्टन

76. वातावरण में सबसे प्रमुख गैस कौन-सी होती है?

(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) ऑक्सीजन

View Answer
(A) नाइट्रोजन

77. बिजली के लैम्प का तन्तु बना होता

(A) एलुमिनियम का

(B) टंगस्टन का

(C) चाँदी का

(D) लोहे का

View Answer
(B) टंगस्टन का

78. निम्नलिखित में से कौन-सा बायो गैस में उपस्थित नहीं है ?

(A) मिथेन

(B) हाइड्रोजन सल्फाइड

(C) क्लोरीन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer
(C) क्लोरीन

79. किसी चुम्बक को गर्म करने से उसके चुम्बक पर क्या असर पड़ता है ?

(A) बढ़ जाता

(B) घट जाता है

(C) अप्रभावित रहता

(D) नष्ट हो जाता है

View Answer
(D) नष्ट हो जाता है

80. बल का S. I. इकाई है-

(A) जूल

(B) न्यूटन

(C) वाट

(D) केल्विन

View Answer
(B) न्यूटन


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *