बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 11(D)

60. कन्या भ्रूण हत्या को प्रथा रोकने के लिए भारत सरकार ने गर्भधारण- पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PNDT) अधिनियम कब पारित किया ?

(A) 1991

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 1996

(C) 1994

(D) 1992

View Answer
(C) 1994

61. असम के आहोम साम्राज्य और मुगलों के बीच हुई सरायघाट की लड़ाई किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1671

(B) 1635

(D) 1652

(C) 1642

View Answer
(A) 1671

62. किस तरह की जलवायु चाय के बागान के लिए सबसे उपयुक्त है ?

(A) गर्म और नम

(B) शुष्क और धूल भरा

(C) शुष्क और वातिक

(D) बहुत ठंडा मौसम

View Answer
(A) गर्म और नम

63. लोकप्रिय नृत्य ‘विदेशिया’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) झारखंड

(D) ओडिशा

View Answer
(A) बिहार

64. राजबाड़ी के अखंड खंडहर किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) मिजोरम

(D) नगालैंड

View Answer
(D) नगालैंड

65. संविधान का 74वां संशोधन सम्बन्धित है-

(A) पंचायती राज से

(B) राजनीतिक दल-बदल से

(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से

(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से

View Answer
(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से

66. ……. वह दर है जिस पर वाणिज्यिक बैंक निधियों की कमी के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से उधार लेते हैं।

(A) रिवर्स रेपो दर

(B) बाजार दर

(C) रेपो दर

(D) विनिमय दर

View Answer
(C) रेपो दर

67. भारत में ‘एकल नागरिकता’ की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के संविधान के आधार पर अपनाया गया ?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) रूस

(D) आयरलैंड

View Answer
(A) यूनाइटेड किंगडम

68. पश्चिमी घाट की पश्चिमी ढलानें पूर्वी ढलानों की तुलना में घने जंगलों से ढकी क्यों है ?

(A) अधिक प्रकाश पड़ता

(B) कम वर्षा होती है

(C) कम प्रकाश पड़ता है

(D) अधिक वर्षा होती है

View Answer
(D) अधिक वर्षा होती है

69. जब भारतीय संविधान को अपनाया गया, तब इसमें कितनी अनुसूचियाँ थीं ?

(A) 10

(B) 8

(C) 6

(D) 12

View Answer
(B) 8

CSBC Bihar Police Constable Exam Model Practice Set In Hindi

70. हमारी आँत में पाया जाने वाला बैक्टीरिया कौन-सा है जो हमें खाना पचाने में मदद करता है?

(A) लैक्टोबेसिल्लुस एसिडोफिलस

(B) स्टेफिलोकोकस ऑरियस

(C) क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम

(D) कैपाइलोबैक्टर अजुनी

View Answer
(A) लैक्टोबेसिल्लुस एसिडोफिलस

71. औद्योगिक संस्थापनाओं में भार उठाने के लिए जिस हाइड्रोलिक जैक का उपयोग किया जाता है वह भौतिकी के किस नियम पर आधारित है ?

(A) खेल सिद्धांत

(B) आर्किमिडीज सिद्धांत

(C) न्यूटन का नियम

(D) पास्कल का नियम

View Answer
(D) पास्कल का नियम

72. 75 फलों का मूल्य 375 रु. है, 3 फलों का मूल्य बढाइये ।

(A) 15 रु.

(B) 18 रु.

(C) 20 रु.

(D) 32 रु.

View Answer
(A) 15 रु.

73. नाभिकीय रिएक्टरों में भारी जल का प्रयोग होता है-

(A) विखंडन को पैदा करने के लिए

(B) द्रुत न्यूट्रॉनों के गति को कम करने के लिए

(C) न्यूट्रॉनों के अवशोषित करने के लिए

(D) रिऍक्टर से बायलरों तक ऊर्जा के स्थानांतरण के लिए

View Answer
(B) द्रुत न्यूट्रॉनों के गति को कम करने के लिए

74. एक मोटर

गाड़ी 45 किमी./घंटा की गति सेतीन घंटों में कितनी दूरी तय करेगी ?

(A) 135 किमी.

(B) 120 किमी.

(C) 150 किमी.

(D) 180 किमी.

View Answer
(A) 135 किमी.

75. 1,000 रु. का 8% प्रतिवर्ष का सामान्य ब्याज से 4 वर्षों के लिए मिश्रधन क्या होगा ?

(A) 1,320 रु.

(B) 1,600 रु.

(C) 3,600 रु.

(D) 8,600रु.

View Answer
(A) 1,320 रु.

76. ऑक्जेलिक अम्ल घोल के विरुद्ध कॉस्टिक सोडा घोल का अनुमापन के लिए अच्छा सूचक है-

(A) मिथाइल ऑरेंज

(B) मिथाइल रेड

(C) फ्लुरीसिन

(D) फेनाल्फ थैलीन

View Answer
(D) फेनाल्फ थैलीन

77. निम्नलिखित के जलीय घोल से होकर एक विद्युत धारा को प्रवाहित किया जाता है। कौन-सा विखडित होगा ?

(A) यूरिया

(B) ग्लूकोज

(C) सिल्वर नाइट्रेट

(D) बेंजीन

View Answer
(C) सिल्वर नाइट्रेट

78. यदि एक लौह तार को कॉपर सल्फेट के घोल में रखा जाता है, तो

(A) ताँबा अवक्षेपित होगा

(B) लौह अवक्षेपित होगा

(C) लौह एवं ताँबा दोनों ही अवक्षेपित होंगे

(D) कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी

View Answer
(A) ताँबा अवक्षेपित होगा

79. एक गैण्डे के सींग और मानव बाल में मौजूद संरचनात्मक प्रोटीन का नाम क्या है ?

(A) एमिनो एसिड

(B) कैराटिन

(C) ग्लाइकोलाइटिक

(D) मेलेनिन

View Answer
(B) कैराटिन

80. जब किसी घोल को एक अर्द्धपारगम्य द्वारा उसके विलायक से पृथक किया जाता है तब इस घटना को कहते हैं-

(A) प्लाज्मोलिसीस

(B) उत्प्रेरण

(C) परासरण

(D) विसरण

View Answer
(C) परासरण

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *