बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 11(C)

41. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे बड़ी भिन्न है ?

(A) 7/8

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 3/4

(C) 5/6

(D) 617

View Answer
(A) 7/8

42. (0.75)3 = ?

(A) 61/63

(B) 27/64

(C) 3/8

(D) 16 /9

View Answer
(B) 27/64

43. दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमश: 20% और 28% छोटी है। दूसरी संख्या पहली से कितनी प्रतिशत छोटी है ?

(A) 14%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 12%

View Answer
(C) 10%

44. भारत में वैष्णववाद की वृद्धि का प्रमाण ‘हेलिओडोरस स्तंभ’, किस भारतीय शहर में स्थित है ?

(A) लखनऊ

(B) कानपुर

(C) उज्जैन

(D) विदिशा

View Answer
(D) विदिशा

45. नोंगकर्म नृत्य उत्सव किस भारतीय राज्य में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक नृत्य उत्सव है ?

(A) गोवा

(B) मिजोरम

(C) मेघालय

(D) सिक्किम

View Answer
(C) मेघालय

46. पुस्तक ‘द इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स’ के लेखक कौन हैं ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) महात्मा गांधी

View Answer
(D) महात्मा गांधी

47. भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकारों’ की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से लिया गया है ?

(A) सोवियत संघ

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) यूनाइटेड किंगडम

(D) आयरलैंड

View Answer
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

48. बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था कहलाती हैं-

(A) नगर निगम

(B) ग्राम सभा

(C) पंचायत

(D) जिला परिषद्

View Answer
(A) नगर निगम

49. नागरिकता संबंधी प्रावधान संविधान के किस भाग में है ?

(A) भाग 1

(B) भाग 2

(C) भाग 3

(D) भाग 4

View Answer
(B) भाग 2

50. यदि किसी देश में बजट घाटा है और यह स्थिति लम्बे समय तक बनी रहती है, तो इसका परिणाम क्या होगा?

(A) अधिशेष बजट

(B) संतुलित बजट

(C) ब्याज दर में कमी

(D) बढ़ता कर्ज

View Answer
(D) बढ़ता कर्ज

Bihar Police Constable Sipahi Bharti Pareeksha 25 Practice Sets Book In Hindi

51. निम्नांकित फसलों में से कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) बाजरा

(D) कपास

View Answer
(D) कपास

52. बागुरुम्बा’ भारत की किस जनजाति का पारंपरिक नृत्य है ?

(A) मुण्डा

(B) भील

(C) बोडो

(D) गारो

View Answer
(C) बोडो

53. दिसम्बर 1929 के दौरान कांग्रेस के किस सत्र में 26 जनवरी को ‘पूर्ण स्वराज’ के दिन के रूप में तय किया गया था, जिसे बाद में संविधान अपनाने की तारीख के रूप में निर्धारित किया गया ?

(A) बम्बई

(B) भोपाल

(C) लाहौर

(D) कलकत्ता

View Answer
(C) लाहौर

54. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया जा रहा है ?

(A) बेतवा

(B) कावेरी

(C) नर्मदा

(D) साबरमती

View Answer
(C) नर्मदा

55. भारत में प्रथम उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?

(A) 1983 में

(B) 1986 में

(C) 1995 में

(D) 1997 में

View Answer
(B) 1986 में

56. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(A) सशस्त्र सेनायें

(B) साहित्य

(C) फिल्म

(D) खेलकूद

View Answer
(C) फिल्म

57. 92 साल तक अलग रहने के बाद रेल बजट को किस साल केन्द्रीय बजट में शामिल किया गया ?

(A) 2018-19

(B) 2017-18

(C) 2015-16

(D) 2014-15

View Answer
(B) 2017-18

58. सिंधु घाटी चार बड़ी प्राचीन शहरी सभ्यताओं का गृह था । निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है ?

(A) मिस्र

(B) दक्षिण एशिया

(C) रूस

(D) मेसोपोटामिया

View Answer
(C) रूस

59. भारत और पाकिस्तान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न और निशान-ए-पाकिस्तान ) पाने वाले एकमात्र भारतीयनेता कौन हैं ?

(A) महात्मा गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) मोरारजी देसाई

View Answer
(D) मोरारजी देसाई

60. कन्या भ्रूण हत्या को प्रथा रोकने के लिए भारत सरकार ने गर्भधारण – पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PNDT) अधिनियम कब पारित किया ?

(A) 1991

(B) 1996

(C) 1994

(D) 1992

View Answer
(C) 1994

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *