बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)

Bihar Police Constable Practice Set – 10(E)

81. यदि एक विक्रेता का कमीशन 28% है, तो वह 7,500 रु. की कीमत का माल बेचने पर कितने रुपए कमाएगा ?

(A) 2,100 रु.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 210 रु.

(C) 21 रु.

(D) 2,500 रु.

View Answer
(A) 2,100 रु.

82. प्रथम 25 सम संख्याओं का योग है-

(A) 650

(B) 624

(C) 250

(D) 1250

View Answer
(A) 650

83. प्रथम चार विषम संख्याओं का योग है-

(A) 42

(B) 34

(C) 23

(D) 52

View Answer
(A) 42

84. एक हॉल 15 मी. लम्बा और 12 मी. चौड़ा है।

यदि फर्श और छत के क्षेत्रफलों का योग चार दीवारों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर है, तो हॉल का आयतन ( मी. में) है-

(A) 900

(B) 1200

(C) 720

(D) 1600

View Answer
(B) 1200

85. एक चतुर्भुज के चार कोणों के माप 1: 2:3:4 के अनुपात में हैं। सबसे बड़े कोण का माप क्या है ?

(A) 36°

(B) 144°

(C) 72°

(D) 1080

View Answer
(B) 144°

86. 1 से 80 तक की संख्याओं में कितने प्रतिशत संख्याओं में इकाई अंक 1 या 9 है ?

(A) 14%

(B) 21%

(C) 20%

(D) 1%

View Answer
(C) 20%

87. Select the most appropriate antonym of the given word.

Ample

(A) Spare

(B) Enough

(C) Plenty

(D) Scarce

View Answer
(D) Scarce

88. Select the most appropriate meaning of the given Idiom.

To pull a fast one on someone

(A) To win against someone

(B) To enchant someone

(C) To cheat someone

(D) To drive very fast

View Answer
(C) To cheat someone

89. Parts of the given sentence have been given as options. One of them contains a grammatical error. Select the option that has the error.

Rama’s scores in the half-yearly examination are best than Raghu’s
scores.

(A) in the

(B) Raghu’s scores

(C) are best than

(D) Rama’s scores

View Answer
(C) are best than

90. Select the most appropriate antonym of the given word.

Opponent

(A) Professor

(B) Presenter

(C) Mentor

(D) Supporter

View Answer
(D) Supporter

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी PDF Download

91. बिहार का पहला जू सफारी का उद्घाटन राजगीर में कब किया गया ?

(A) 16 फरवरी, 2022

(B) 15 दिसम्बर, 2021

(C) 20 जनवरी, 2022

(D) 1 मार्च, 2022

View Answer
(A) 16 फरवरी, 2022

92. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ? आज हम बजार चलेंगे।

(A) आज

(B) चलेंगे ।

(C) हम

(D) बजार

View Answer
(D) बजार

93. अनुसूचित या थारू जनजाति के लिए अलग बटालियन का गठन करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

(A) झारखंड

(B) उत्तराखंड

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(C) बिहार

94. रक्षा बंधन दिवस बिहार के निम्नलिखित में से किस आधिकारिक दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) वृक्ष संरक्षण दिवस

(B) महिला सुरक्षा दिवस

(C) पुरुष सुरक्षा दिवस

(D) किशोर सुरक्षा दिवस

View Answer
(A) वृक्ष संरक्षण दिवस

95. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है | यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। यद्यपि उसके पास (1) उतना धन है तथापि (2)\ वह स्वस्थ नहीं है (3) कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 4

View Answer
(B) 2

96. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। हमें भारतीय होने पर है।

(A) उन्माद

(B) दर्प

(C) गर्व

(D) घमंड

View Answer
(C) गर्व

97. ‘बखिया उधेड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(A) कठिन कार्य करना

(B) भेद खोलना

(C) प्रशंसा करना

(D) अत्यधिक क्रोध होना

View Answer
(B) भेद खोलना

98. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें। भ्रमर

(A) भौंरा

(B) जुगनू

(C) मक्खी

(D) तितली

View Answer
(A) भौंरा

99. बिहार में जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?

(A) 21.34%

(B) 22.36%

(C) 25.42%

(D) 28.36%

View Answer
(C) 25.42%

100. दिए गए शब्द का विलोम चुनें । उर्वर

(A) ऊसर

(B) नीरस

(C) उर्वरक

(D) धूसर

View Answer
(A) ऊसर


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *