बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 5(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 5(A)

1 किस रंगद्रव्य की उपस्थिति के कारण पौधों कारंग हरा होता है ?

(A) ग्लूकोज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) नाइट्रोजन

(C) क्लोरोफिल

(D) ऑक्सीजन

View Answer
(C) क्लोरोफिल

2. कौन-सा अम्ल हमारे शरीर में पाचन क्रिया में सहायक है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) एसिटिक अम्ल

(D) फॉर्मिक अम्ल

View Answer
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

3. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से रिकेट्स नामक रोग हो जाता है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

View Answer
(C) क्लोरोफिल

4. कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तन निम्नलिखित में से किसको मुख्यतः प्रभावित करता है ?

(A) पाचन क्रिया को

(B) लीवर की कार्यशीलता को

(C) किडनी की कार्यशीलता को

(D) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

View Answer
(D) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

5. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई ?

(A) राजगृह

(B) बोधगया

(C) कपिलवस्तु

(D) सारनाथ

View Answer
(B) बोधगया

6. ओमेगा-3 एक वर्ग है-

(A) वसीय अम्ल

(B) विटामिन्स

(C) हार्मोन्स

(D) विषाणु

View Answer
(A) वसीय अम्ल

7. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?

(A) वल्लभभाई पटेल

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) बी.आर. अम्बेडकर

(D)सुभाष चंद्र बोस।

View Answer
(C) बी.आर. अम्बेडकर

8. भारत के राष्ट्रपति चुने जाने से पूर्व श्री रामनाथ कोविंद कहाँ के गवर्नर थे ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मेघालय

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(A) बिहार

9. पंचायती राज का सबसे मुख्य भाग क्या है ?

(A) उच्च न्यायालय

(B) केन्द्र सरकार

(C) राज्य सरकार

(D) ग्राम सभा

View Answer
(D) ग्राम सभा

10. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री थी-

(A) नोंदनी सत्पथी

(B) सुचेता कृपलानी

(C) मायावती

(D) शीला दीक्षित

View Answer
(B) सुचेता कृपलानी

11. भारत की राजकोषीय नीति किसके द्वारा प्रतिपादित की जाती है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) नीति आयोग

(C) वित्त मंत्रालय

(D) सेबी

View Answer
(C) वित्त मंत्रालय

12. नरसिम्हा कमेटी 1 निम्नलिखित में से किन सुध रों से सम्बन्धित है ?

(A) उच्च शिक्षा सुधार

(B) कर संरचना सुधार

(C) योजना कार्यान्वयन सुधार

(D) बैंकिंग संरचना सुधार

View Answer
(D) बैंकिंग संरचना सुधार

13. तलचर कोयले की खान कहाँ पर स्थित है ?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) ओडिशा

(D) छत्तीसगढ़

View Answer
(C) ओडिशा

14. किस कारण से दिन और रात होते हैं ?

(A) पृथ्वी का घूर्णन 

(B) पृथ्वी का परिक्रमण

(C) सूर्य का घूर्णन

(D) सूर्य का परिक्रमण

View Answer
(A) पृथ्वी का घूर्णन 

15. नगर कोझिकोड क्या कहलाता था ?

(A) तंजौर

(B) त्रिचूर

(C) त्रिशूर

(D) कालीकट

View Answer
(D) कालीकट

16. निम्नलिखित में से खरीफ की फसल कौन-सी है ?

(A) बाजरा

(B) गेहूं

(C) सरसों

(D) जौ

View Answer
(A) बाजरा

17. किसी भी मानचित्र पर एक जैसे वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाएं कहलाती हैं-

(A) समदाब रेखा

(B) समवर्षा रेखा

(C) समसंहति रेखा

(D) समतापीय रेखा

View Answer
(B) समवर्षा रेखा

18. नासा के मानवरहित यान ‘जूनो’ ने किस ग्रह का परीक्षण किया है ?

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) शनि

(D) बृहस्पति

View Answer
(D) बृहस्पति

19. कौन-सा परमाणु ऊर्जा केन्द्र पूर्णतया भारत के द्वारा निर्मित किया गया है ?

(A) रावतभाटा

(B) कुकनकुलम

(C) कलपक्कम

(D) नरौरा

View Answer
(C) कलपक्कम

20.वह कौन – सा दर्रा है जो नीलगिरि पर्वत के दक्षिणी भाग में दक्षिण भारत में स्थित है ?

(A) पालघाट

(B) भोरघाट

(C) थालघाट

(D) बालघाट

View Answer
(A) पालघाट


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *