बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 5(B)

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 5(B)

21.विश्व प्रसिद्ध विक्टोरिया प्रपात निम्न में से कौन-सी नदी पर है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) नील

(B) जायरे

(C) जाम्बेजी

(D) कांगो

View Answer
(C) जाम्बेजी

22. ऊर्जा का सबसे बड़ा वैकल्पिक स्रोत है-

(A) भूतापीय ऊर्जा

(B) ज्वारीय ऊर्जा

(C) परमाणु ऊर्जा

(D) सौर ऊर्जा

View Answer
(D) सौर ऊर्जा

23. भारत वर्ष में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?

(A) जोग

(B) शिवसमुद्रम

(C) चित्रकोट

(D) होगेनक्कल

View Answer
(A) जोग

24.केरल में मार्शल आर्ट को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) कलारीपायट्टू

(B) सिलम्बम

(C) गटका

(D) हुयैन लैंग्लॉन

View Answer
(A) कलारीपायट्टू

25. राष्ट्रीय गीत किस उपन्यास से लिया गया है ?

(A) आनन्द मठ

(B) गोदान

(C) गोरा

(D) देवदा

View Answer
(A) आनन्द मठ

26. आन्तरिक सुरक्षा अकादमी कहां अवस्थित है ?

(A) नासिक में

(B) माउण्ट आबू में

(C) हैदराबाद में

(D) पुणे में

View Answer
(B) माउण्ट आबू में

27. नोबेल पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नहीं दिया जाता है ?

(A) साहित्य

(B) गणित

(C) विज्ञान

(D) शांति

View Answer
(B) गणित

28. हॉर्नबिल फेस्टिवल भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?

(A) नगालैंड

(B) मिजोरम

(C) मेघालय

(D) मणिपुर

View Answer
(A) नगालैंड

29. ‘ओपेक’ (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) का मुख्यालय कहां स्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क

(B) जिनेवा

(C) विएना

(D) इण्डोनेशिया

View Answer
(C) विएना

30. भास्कर की ‘लीलावती’ किस विषय का मानक मूल पाठ है ?

(A) गणित

(B) शल्य विज्ञान

(C) काव्य शास्त्र

(D) भाषा विज्ञान

View Answer
(A) गणित

31. निम्न तत्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन

(D) ताँब

View Answer
(C) हाइड्रोजन

32. ‘वाक्यांश’ ‘Just do it’ किस कम्पनी से सम्बन्धित है ?

(A) इन्फोसिस

(B) जेट एयरवेज

(C) टाटा मोटर्स

(D) नाइक

View Answer
(D) नाइक

33. ऐंग्स्ट्रम इकाई है-

(A) तरंगदैर्घ्य की

(B) ऊर्जा की

(C) आवृत्ति की

(D) वेग की

View Answer
(A) तरंगदैर्घ्य की

34. ट्राइग्लिसराइड क्या है ?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) खनिज

View Answer
(C) वसा

35. आवृत्ति को नापा जाता है-

(A) हर्ट्ज में

(B) मीटर प्रति सेकण्ड में

(C) रेडियन में

(D) वॉट में

View Answer
(A) हर्ट्ज में

36. शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है-

(A) थैलेमस

(B) हाइपोथैलेस

(C) सेरेबेलम

(D) मेडुला

View Answer
(B) हाइपोथैलेस

37. विद्युत-शक्ति की इकाई है-

(A) ऐम्पीयर

(B) वोल्ट

(C) कूलॉम्ब

(D) वॉट

View Answer
(D) वॉट

38. 40 डिग्री सेल्सियस का मान फारेनहाइट स्केल में है.

(A) 104°एफ

(B) 100°एफ

(C) 102°एफ

(D) 75°एफ

View Answer
(A) 104°एफ

39. विद्युत् – धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है ?

(A) वोल्टमीटर

(B) ऐमीटर

(C) बोल्टामीटर

(D) पोटेंशियोमीटर

View Answer
(B) ऐमीटर

40. मानव शरीर में होता है-

(A) लगभग 70% पानी

(B) 20% – 30% पानी

(C) 10% – 20% पानी

(D) 30% – 40% पानी

View Answer
(A) लगभग 70% पानी


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *