बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 5(D)

61. “मेरी कविता मेरे गीत’ कविता संग्रह किसके द्वारा रचित है ?

(A) पद्मा सचदेव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) गगन गिल

(C) राजकमल चौधरी

(D) विनोद कुमार शुक्ल

View Answer
(A) पद्मा सचदेव

62. ‘सूचना का संग्रह’ संबंधित है-

(A) प्राथमिक क्रिया-कलाप से

(B) चतुर्थ / चतुर्थक क्रिया-कलाप से

(C) तृतीयक क्रिया-कलाप से

(D) द्वितीयक क्रिया-कलाप से

View Answer
(B) चतुर्थ / चतुर्थक क्रिया-कलाप से

63. निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चय अपरिमित है ?

(A) P=\ x / x * 0.2 का एक अभाज्य गुणनखण्ड है |}

(B) Q=\ x / x, 7 का गुणक है।)

(C) R = \{x / – 3 <= x <= 3, x \in Z\}

(D) S = (xx, 10 से छोटी एक प्राकृत संख्या है ।”

View Answer
(B) Q=\ x / x, 7 का गुणक है।)

64. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) की शुरूआत की गई थी-

(A) शहरी क्षेत्रों में सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए ।

(B) शहरी क्षेत्रों में BPL परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए ।

(C) ग्रामीण जनसंख्या को वहनीय, विश्वसनीय तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए।

(D) वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए ।

View Answer
(C) ग्रामीण जनसंख्या को वहनीय, विश्वसनीय तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए।

65. राज्यसभा के सेवा निवृत्त होने वाले सदस्यों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) उनका पुनः मनोनयन नहीं हो सकता।

(B) वे मात्र दो ही बार पुनः मनोनीत हो सकते हैं।

(C) वे पुनर्निर्वाचित नहीं हो सकते ।

(D) उनका कितनी भी बार पुनः मनोनयन हो सकता है।

View Answer
(B) वे मात्र दो ही बार पुनः मनोनीत हो सकते हैं।

66. एक श्रेणीक्रम LCR परिपथ के लिए निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) अनुनाद पर X_{L} = X_{C}

(B) अनुनाद पर परिपथ की प्रतिबाधा अधिकतम होती है

(C) अनुनाद पर आवृत्ति होती है f = 1/(2pi * sqrt(LC))

(D) अनुनाद पर धारा आयाम अधिकतम होता है

View Answer
(B) अनुनाद पर परिपथ की प्रतिबाधा अधिकतम होती है

67. Choose the correct answer to the question that follows from the given options: Whom does the speaker in Sujata Bhatt’s “Voice of the unwanted girl” address?

(A) Father

(B) Doctor

(C) Public

(D) Mother

View Answer
(D) Mother

68. यदि एक पूर्णांक है तथा 0.00100101 * 10 k . 10000 से बड़ी है, तो का न्यूनतम संभव मान है-

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

View Answer
(C) 7

69. निम्न में से प्रमुख ‘बहुलवादी’ हैं-

(A) दुखम, ब्राडले

(B) फिगिस, मेरी फोले

(C) लास्की, बोसाके

(D) लिंडसे, मेटलैण्ड

View Answer
(C) लास्की, बोसाके

70. निम्नलिखित में कौन-सा मुद्रा बाजार का उप बाजार नहीं है ?

(A) कॉल मुद्रा (माँग मुद्रा) बाजार

(B) सपार्शिवक ऋण बाज़ार

(C) स्वीकृति बाजार

(D) साधन बाजार

View Answer
(D) साधन बाजार

71. ‘उत्तरी स्वप्न परी: हरी क्रांति’ किस विधा की रचना है ?

(A) कहानी 

(B) निबन्ध

(C) संस्मरण

(D) रिपोर्ताज

View Answer
(D) रिपोर्ताज

72. केल्विन चक्र FC*O_{2} का प्राथमिक ग्राही कौन-सा है ?

(A) PEP

(B) RuBP

(C) 3PGA

(D) OAA

View Answer
(B) RuBP

73. Fill in the blanks with right set of words, Madhubani paintings mostly depict and Hindu religious Figures and the themes generally associated with Hindu deities. Natural objects like sun. moon and religious plants like

(A) nature tulsi

(B) rural life-peepal

(C) rural life-tulsi

(D) nature · peepal

View Answer
(D) nature · peepal

74. एक लम्बे सीधे तार की त्रिज्या ” है तथा इसमें नियत धारा 1 प्रवाहित हो रही है। धारा अनुप्रस्थ परिच्छेद के पारित: समान वितरित है। a/2 2a पर चुम्बकीय क्षेत्रों का अनुपात होगा-

(A) 1/4

(B) 4/1

(C) 1/1

(D) 1:2

View Answer
(D) 1:2

75. एड्स रोगी में न्यून प्रतिरक्षा किसकी संख्या में गिरावट के कारण होती है ?

(A) वी – लसीकाणुओं

(B) लाल रुधिर कणिकाओं

(C) श्वेत रुधिर कणिकाओं

(D) टी- लसीकाणुओं

View Answer
(C) श्वेत रुधिर कणिकाओं

76. 10g आर्गन गैस को 27°C तापमान पर समतापीय और उत्क्रमणीय प्रक्रम में 10 लीटर से 5 लीटर तक संपीड़ित किया जाता है। इस प्रक्रम के लिये Q. W और AE की गणना कीजिए। R = 2Cal mo * l ^ – 1 और log(2) = 0.301 (आर्गन का परमाणु भार = 40)

(A) -10.3635 Cal. 10.3635 Cal. 0

(B) 1036.35 Cal. 1036.35 Cal. 0

(C) – 103.635 Cal. 103.635 Cal. 0

(D) – 10363.5 Cal. 10363.5 Cal. 0

View Answer
(C) – 103.635 Cal. 103.635 Cal. 0

77. यदि C = 40 + 0.6v उपभोग फलन है, तो बचत फलन का समीकरण है।

(A) S = 40 + 0.4y

(B) S = – 40 + 0.4y

(C) S=-40-0.6y

(D) S = – 40 + 0.6v

View Answer
(B) S = – 40 + 0.4y

78. समीकरण 5||+40 के वास्तविक मूलों – की संख्या है-

(A) 0 

(B) 2

(C) 4

(D) 1

View Answer
(B) 2

79. भूगोल शब्द का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया ?

(A) एलेक्जेण्डर वॉन हमबोल्ट

(B) एराटयस्थनीज

(C) एमेनुअल कॉण्ट

(D) कॉर्ल रिटर

View Answer
(B) एराटयस्थनीज

80. किरचॉफ का प्रथम नियम किस संरक्षण नियम से सम्बन्धित है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण के

(B) आवेश संरक्षण के

(C) द्रव्यमान संरक्षण के

(D) संवेग संरक्षण के

View Answer
(B) आवेश संरक्षण के


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *