बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 5(C)

41. आइंस्टीन को ‘नोबेल प्राइज’ किस कार्य पर मिला ?

(A) आपेक्षिकता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) बोस-आइंस्टीन संघनन

(C) सामंजस्य और ऊर्जा की समानता

(D) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव

View Answer
(D) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव

42. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है ?

(A) हाइड्रोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(D) लैक्टोमीटर

(C) पायरोमीटर

View Answer
(B) हाइग्रोमीटर

43. कोशिका का शक्ति स्रोत होता है-

(A) कोशिका भित्ति

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) राइबोसोम

(D) न्यूक्लियस

View Answer
(B) माइटोकॉन्ड्रिया 

44. दाब की इकाई क्या है ?

(A) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर

(B) न्यूटन मीटर

(C) न्यूटन

(D) न्यूटन प्रति मीटर

View Answer
(B) हाइग्रोमीटर

45. बिहार एक भारतीय राज्य के रूप में बना-

(A) 1911 में

(B) 1912 में

(C) 1936 में

(D) 2000 में

View Answer
(B) 1912 में

46. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद पहली बौद्ध संगीति हुई थी –

(A) राजगृह (राजगीर) में

(B) गया में

(D) वैशाली में

(C) पाटलिपुत्र में

View Answer
(A) राजगृह (राजगीर) में

47. ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से प्रसिद्ध सुल्तान था-

(A) सुल्तान शमशुद्दीन शाह

(B) सुल्तान कुतुबुद्दीन

(C) सुल्तान सिकन्दर

(D) सुल्तान जैनुल आबिदीन

View Answer
(D) सुल्तान जैनुल आबिदीन

48. निम्न में से किस क्षेत्र में भूमध्यसागरीय जलवायु प्रचलित नहीं है ?

(A) मध्य चिली

(B) केप टाउन

(C) एडिलेड

(D) पम्पास

View Answer
(D) पम्पास

49. पुस्तक पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया किसने लिखी ?

(A) आर. सी. दत्त

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) बिपिन चन्द्र पाल

(D) लाजपत राय

View Answer
(B) दादाभाई नौरोजी

50. वह देश, जो विश्व में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है, है-

(A) भारत

(B) चीन

(C) ब्राजील

(D) जापान

View Answer
(B) चीन

51. निम्नलिखित में से ‘मैथिलीशरण गुप्त’ की रचना नहीं है-

(A) साकेत

(B) भारत-भारती

(C) पथिक

(D) पंचवटी

View Answer
(C) पथिक

52. यदि इकाई का समिश्र घनमूल w है, तो 1 + w + w 2 + w3 +………+w 100 =?

(A) 0

(B) -1

(C) – w

(D) – w 2

View Answer
(A) 0

53. यदि_ y = arctan(x) + arctan(1/x) तब dy dx =?

(A) 1/(1 + x 2) – 1/(x 2)

(B) (1 – x 2)/(1 + x 2)

(C) 0

(D) 1

View Answer
(C) 0

54. तंजौर के राजराजेश्वर शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

(A) राजराज प्रथम

(B) राजेन्द्र प्रथम

(C) विजयालय

(D) आदित्य प्रथम

View Answer
(A) राजराज प्रथम

55. वह लक्षण जिन पर पाँच जगत वर्गीकरण आधरित था-

(A) कोशिका भित्ति एवं कोशिका झिल्ली

(B) कोशिका भित्ति, केन्द्रक झिल्ली एवं पोषण की विधि

(C) कोशिका भित्ति, पोषण की विधि एवं उत्सर्जन का प्रकार

(D) कोशिका झिल्ली, केन्द्रक झिल्ली एवं प्रजनन की विधि

View Answer
(B) कोशिका भित्ति, केन्द्रक झिल्ली एवं पोषण की विधि

56. (893+786)2-(893-786)2 /(893×786) का मान है

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

View Answer
(B) 4

57. एक लेक्लांशी सेल को जब 10 ओम प्रतिरोध से जोड़ते हैं तो 0.25 एम्पियर धारा प्रवाहित होती है। यदि प्रतिरोध का मान 4 ओम कर दिया जाए तो धारा का मान 0.5 एम्पियर हो जाता है, तो, लेक्लांशी सेल का आन्तरिक प्रतिरोध होगा-

(A) 0.52

(B) 12 

(C) 22

(D) 42

View Answer
(C) 22

58. Fill in the blank with the right choice: The most used format of notices include(the following : (i) Name of issuing organization /Authority. (ii) Title, (iii) Date and …..

(A) Heading

(B) Body

(C) All of above

(D) Writer’s Name

View Answer
(A) Heading

59. कबीरदास के पदों का संग्रह है-

(A) बीजक में

(B) कवितावली में

(C) सूरसागर में

(D) पदावली में

View Answer
(A) बीजक में

60. निम्नलिखित में से किस दोष में घनत्व कम हो जाता है ?

(A) अंतराकाशी दोष और रिक्तिका दोष

(B) रिक्तिका दोष और शॉटकी दोष

(C) रिक्तिका दोष और फ्रेकेल दोष

(D) फ्रेकेल दोष और शॉटकी दोष

View Answer
(B) रिक्तिका दोष और शॉटकी दोष


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *