बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 6(C)

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 6(C)

41. कौन-सा संयन्त्र तरल पदार्थों के विशिष्ट गुरुत्व को मापता है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) ग्रेवीमीटर

(B) हाइड्रोमीटर 

(C) हाइग्रोमीटर

(D) डिप्सोमीटर

View Answer
(A) ग्रेवीमीटर

42. ‘निम्मू बाजगो’ नामक बांध निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पर स्थित है?

(A) सिन्धु

(B) कोयना

(C) बाराकर

(D) पेरियार

View Answer
(A) सिन्धु

43. किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरूरी है ?

(A) 4 राज्य

(B) 6 राज्य

(C) 9 राज्य

(D) 12 राज्य

View Answer
(A) 4 राज्य 

44. गर्म रेगिस्तानों में तथा उनके चारों ओर पवन धूल से बनने वाली मृदा को क्या कहा जाता है ?

(A) पांशु मृदा

(B) दुमटी मृदा

(C) बलुई मृदा

(D) लोस मृदा

View Answer
(D) लोस मृदा 

45. ‘शेखर एक जीवनी’ अज्ञेय की कृति है-

(A) उपन्यास

(B) जीवनी

(C) कहा 

(D) नाटक

View Answer
(A) उपन्यास

46. निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

1. 326 ईसा पूर्व में सिकन्दर ने भारत पर आक्रमण किया।

2. आम्भी ( तक्षशिला का राजा) ने सिकन्दर और उसकी सेना का स्वागत किया।

3. सिकन्दर की मृत्यु 332 ईसा पूर्व में हुई ।

कूट :

(A) 2 और 3

(B) 1 और 3

(C) 1 और 2

(D) ये सभी

View Answer
(C) 1 और 2

47. Choose the correct answer from the options given below. In the sentence “She wrote a letter” “a letter” is-

(A) the subject

(B) the adjunet

(C) the predicate

(D) the object

View Answer
(D) the object

48. पं. बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नाटक है-

(A) वेणुसंहार

(B) भारत दुर्दशा

(C) आधे-अधूरे

(D) नहुष

View Answer
(A) वेणुसंहार 

49. ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान है-

(A) 16 ग्राम

(B) 20 ग्राम

(C) 32 ग्राम

(D) 40 ग्राम

View Answer
(C) 32 ग्राम

 50. निम्नलिखित में से किसने सांप्रदायिक पंचाट की घोषणा की ?

(A) रिचर्ड एटली

(B) केर स्टार्मर

(C) रेम्जे मैक्डोनाल्ड

(D) मैट हैकाँक

View Answer
(C) रेम्जे मैक्डोनाल्ड 

51. भारतीय नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता

(A) योजना मंत्री

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

View Answer
(B) प्रधानमंत्री

52. निम्नलिखित में से किसमें भिन्न आरोही क्रम में है ?

(A) 11/13, 16/19 19/21

(B) 19/21,16/19,11/13

(C) 16/19,11/13,19/21

(D) 19/21,11/13,16/19

View Answer
(C) 16/19,11/13,19/21

53. एक कार्बनिक यौगिक में कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन है। इसका तत्व विश्लेषण करने पर हमें 38.71% कार्बन और 9.67% हाइड्रोजन मिला । यौगिक का मूलानुपाती सूत्र होगा-

(A) CHO 

(B) CH2O

(C) CHO

(D) CH4O

View Answer
(A) CHO  

54. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-

(A) गेहूँ 

(B) चावल

(C) मकई

(D) दलहन

View Answer
(B) चावल 

55. ‘मेरी वियतनाम यात्रा’ रचना की साहित्यिक विधा है-

(A) संस्मरण

(B) रेखाचित्र

(C) उपन्यास

(D) यात्रा-वृत्तांत

View Answer
(D) यात्रा-वृत्तांत 

56. परिवर्तनशील विनिमय दर की स्थिति में, भारतीय . रुपये के मूल्य में गिरावाट को कहा जायेगा-

(A) रुपये का मूल्यह्रास

(B) रुपये का अवमूल्यन

(C) रुपये का अधिमूल्यन

(D) रुपये का पुनर्मूल्यन

View Answer
(A) रुपये का मूल्यह्रास

57. ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान है-

(A) 16 ग्राम

(B) 32 ग्राम

(C) 2.66 × 10-23 ग्राम

(D) 5.31 × 10-23 ग्राम

View Answer
(B) 32 ग्राम

58. k के किस मान के लिए रेखा y = 2x + k , परवलय 128x को स्पर्श करता है-

(A) k = 1

(B) k=−1

(D) k = 2

(C) k = 1/2

View Answer
(A) k = 1

59. ‘लेकिन दरवाजा’ उपन्यास है-

(A) पद्मा सचदेव का

(B) पंकज बिष्ट का

(C) फणीश्वरनाथ रेणु का

(D) प्रेमचंद का

View Answer
(B) पंकज बिष्ट का

60. असमान त्रिज्या की नली जिसके दो भिन्न स्थानों पर अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल अनुपात 1:2 में हो, में असंपीड्य द्रव के लिए नली में प्रवेश कर रहे तथा बाहर निकल रहे द्रव के वेगों का अनुपात होगा-

(A) 1:2 

(B) 1:4

(C) 2:1

(D) 4:1

View Answer
(D) 4:1 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *