बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 6(D)

61. जब सूर्य का उन्नयन 450 से 30° परिवर्तित होता है, तब एक मीनार की परछाई में 40 मीटर कीवृद्धि होती है। मीनार की ऊँचाई है-

(A) 40 (√3  +1) मी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B)40 (√3-1) मी.

(C) 20(√3+1) मी.

(D) 20(√3-1) मी.

View Answer
(C) 20(√3+1) मी.

62. यदि भारत में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ जाती है, तो भारतीय मुद्रा रुपए का –

(A) अवमूल्यन हो जाता है।

(B) मूल्य बढ़ जाता है ।

(C) अपरिवर्तित रहता है।

(D) मजबूत होगा ।

View Answer
(A) अवमूल्यन हो जाता है।

63. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टानों का एक उदाहरण नहीं है ?

(A) पट्टिताश्मीय

(B) स्लेट

(C) सायनाइट

(D) हैलाइट

View Answer
(A) पट्टिताश्मीय 

64. यदि 0.5x = 3.2y तो ((x + y)/(x – y)) बराबर है-

(A) 32/5

(B) 5/32

(C) 37/27

(D) 27/37

View Answer
(C) 37/27

65. मानव जाति में निम्नलिखित में से किस प्रकार का लिंग निर्धारण पाया जाता है ?

(A) XY

(B) XO 

(C) ZW

(D) ZO

View Answer
(A) XY

66. ‘लता का कोई भी गाना लीजिए तो उसमें शत प्रतिशत यह मौजूद मिलेगा।’ रिक्त स्थान में निम्नलिखित में से शब्द प्रयुक्त होगा-

(A) गानपन

(B) अभिनय

(C) नाट्य

(D) रीति

View Answer
(A) गानपन

67. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरातात्विक स्थल सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) आहड़

(B) राखीगढ़ी

(C) कालीबंगा

(D) सुरकोटड़ा

View Answer
(A) आहड़

 

68. मेंडल के प्रयोग में F पौधों को स्वपरागित करने पर F_{2} पीढ़ी में लम्बे एवं बौने पौधे किस अनुपात में प्राप्त हुए ?

(A) 1:1

(B) 3 : 1

(C) 1:3

(D) 2 : 2

View Answer
(B) 3 : 1

69. निम्नांकित में से कौन-सी उष्ण एवं शुष्क पवनें नहीं हैं ?

(A) हरमट्टान

(B) सिरोकों

(C) बोरा

(D) जोण्डा

View Answer
(C) बोरा

70. वह अनुपात जिसमें बिंदु A ( – 2, 4, 7) तथा B ( 3, 5, 8) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को yz समतल द्वारा काटा जाता है, हैं-

(A) 2:3

(B) 3:2

(C) 1: 2

(D) 2 : 1

View Answer
(A) 2:3

71. तीन अंकों की सबसे बड़ी अभाज्य संख्या है-

(A) 999

(B) 997

(C) 991

(D) 983

View Answer
(B) 997

72. 0 AL3/4K 12 उत्पादन फलन है, तो पैमाने प्रतिफल होंगे-

(A) ह्रासमान

(B) वर्धमान

(C) स्थिर

(D) शून्य

View Answer
(B) वर्धमान

73. पानी की एक बूँद जिसका आयतन 0.009 मिली है, तो कमरे के ताप पर जल के अणुओं की संख्या है-

(A) 5.42 ×1023

(B) 5.42 ×10 20

(C) 3.01 × 1020

(D) 3.01 × 1023

View Answer
(C) 3.01 × 1020

74. किसी वस्तु का बाजार माँग वक्र होता है-

(A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का उदग्र योग

(B) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का क्षैतिज योग

(C) व्यक्तिगत फर्मों के मांगवक्रों का उदग्र योग

(D) व्यक्तिगत फर्मों के मांगवक्रों का क्षौतिज योग

View Answer
(A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का उदग्र योग

75. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारत सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है ?

(A) जल

(B) तापीय

(C) नाभिकीय

(D) गैर-पारम्परिक

View Answer
(B) तापीय

76. ‘केप ऑफ गुड होप’ (उत्तमाशा अंतरीप ) को किसने खोजा ?

(A) वास्को डि गामा

(B) प्रिंस हेनरी – द नेविगेटर

(C) बार्थोलोम्यु डियाज

(D) केब्रेल

View Answer
(C) बार्थोलोम्यु डियाज

77. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है-

(A) व्यावसायिक बैंक का

(B) विकास बैंक का

(C) निवेश बैंक का

(D) सहकारी बैंक का

View Answer
(C) निवेश बैंक का

78. भारत की कौन-सी नदी ‘हिराकुड बाँध’ से सम्बन्धित है ?

(A) दामोदर

(B) महानदी

(C) कावेरी

(D) सोन

View Answer
(B) महानदी 

79. इन्सुलिन हार्मोन में पोलीपेप्टाइड श्रृंखलाएँ किस बंध द्वारा जुड़ी होती हैं ?

(A) हाइड्रोजन बंध

(B) डाइहाइड्रोजन बंध

(C) सल्फाइड बंध

(D) डाइसल्फाइड बंध

View Answer
(D) डाइसल्फाइड बंध

80. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A) रेलवे

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर

(D) प्रत्यक्ष कर

View Answer
(B) उत्पाद कर


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *