Bihar Police Question Paper 2020 – With Answer Key (16-12-2020) First Shift

Bihar Police Question Paper 2020 - With Answer Key (16-12-2020) First Shift

Bihar Police Question Paper 2020 – With Answer Key (16-12-2020) First Shift: बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्यूशन में आप लोगों का स्वागत है इस आर्टिकल के माध्यम से हम 2020 में बिहार पुलिस परीक्षा के प्रथम पाली में पूछे गए प्रश्नों (Bihar Police Question Paper 2020) का सॉल्यूशन दिया गया है पूरे पेपर में 100 प्रश्न पूछे गए हैं जिनमें सभी का उत्तर प्रश्न के नीचे दिए गए हैं, अगर आप अपनी तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए प्रश्नों (Bihar Police Question Paper 2020) को एक बार जरूर देख लें।

Bihar Police Question Paper 2020 – With Answer Key (16-12-2020) First Shift

Bihar Police Question Paper 2020 PDF Download

1. निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में भारत की ‘गुज्जर’ एवं ‘बकरवाल’ जनजातियाँ निवास करती हैं ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(A) जम्मू-कश्मीर

2. 2020 में जारी किए गए ‘हरित पथ’ मोबाइल एप’ का उद्देश्य है-

(A) वनावरण का निरीक्षण

(B) राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण का निरीक्षण

(C) सिंचाई का निरीक्षण

(D) ग्रीन हाउस गैस का निरीक्षण

View Answer
(B) राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण का निरीक्षण

3. बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन- सा बिहार के नक्शे पर सर्वाधिक पूर्व में है ?

(A) कटिहार

(B) पूर्णिया

(C) किशनगंज

(D) भागलपुर

View Answer
(C) किशनगंज

4. चटगाँव शस्त्रागार डकैती की योजना किसने तैयार की थी ?

(A) मोहम्मद अली

(C) भगत सिंह

(B) जतिन दास

(D) सूर्यसेन

View Answer
(D) सूर्यसेन

5. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किए गए हैं ?

(A) रमेश डैम

(B) राजीव महर्षि

(C) मनोज सिन्हा

(D) जगदीश धनकर

View Answer
(C) मनोज सिन्हा

6. मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शीदाबाद से कहाँ स्थानान्तरित की ?

(A) बर्दवान

(B) मीदनापुर

(C) मुंगेर

(D) लखनौती

View Answer
(C) मुंगेर

7. भारत की जनगणना 2011 के अंतिम जनसंख्या योग (PCA) के अनुसार निम्न में से भारत के किस राज्य / केन्द्रशासित क्षेत्र में लिंगानुपात सबसे कम था ?

(A) दादरा और नगर हवेली

(B) हरियाणा

(C) बिहार

(D) दमन और दीव

View Answer
(D) दमन और दीव

8. भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का संरक्षण कौन करता है ?

(A) मंत्रिमंडल

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद

(D) सर्वोच्च न्यायालय

View Answer
(D) सर्वोच्च न्यायालय

9. निम्न में से कौन-सी वैश्विक समस्या है ?

(A) अस्पृश्यता

(B) जातिवाद

(C) आतंकवाद

(D) दहेज प्रथा

View Answer
(C) आतंकवाद

10. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया किस अनुच्छेद के तहत् की जा सकती है ?

(A) 123

(B) 61

(C) 74

(D) 361

View Answer
(B) 61

Bihar Police 2020 Ka Question Paper

11. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1628 में

(B) 1664 में

(C) 1600 में

(D) 1602 में

View Answer
(C) 1600 में

12. राज्यसभा के पास लोकसभा के बराबर अधिकार है-

(A) कटौती प्रस्तावों में

(B) नई अखिल भारतीय सेवाएं बनाने के मामले में

(C) संविधान के संशोधन में

(D) सरकार के निष्कासन में

View Answer
(C) संविधान के संशोधन में

13. ‘भारत का उष्णकटिबंधीय वन शोध संस्थान …….. में स्थित है ।

(A) कोयम्बटूर

(B) जबलपुर

(C) हैदराबाद

(D) देहरादून

View Answer
(B) जबलपुर

14. ग्रीन हाउस प्रभाव निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) ग्लोबल वार्मिंग

(B) अम्लीय वर्षा

(C) अनाज की उपज

(D) हरित क्रांति

View Answer
(A) ग्लोबल वार्मिंग

15. निम्न में से कौन-सा गैस पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत है ?

(A) तेल

(B) पेट्रोल

(C) वायु

(D) कोयला

View Answer
(C) वायु

16. रक्त का हृदय की ओर विपरीत प्रवाह निम्नलिखित में से कौन-सी रक्तवाहिका में होती है ?

(A) शिरा

(B) धमनी

(C) कोशिका

(D) ये सभी

View Answer
(D) ये सभी

17. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पेय जल में फ्लोराइड की कितनी मात्रा जायज है ?

(A) 2.6 पी.पी.एम

(B) 1.5 पी. पी. एम

(C) 0.5 पी.पी.एम

(D) 1.0 पी.पी.एम

View Answer
(C) 0.5 पी.पी.एम

18. निम्नलिखित में से कौन-सी गैसों की वजह से अम्ल वर्षा होती है ?

(A) CO एवं SO,

(B) CO, एवं CH,

(C) CO एवं CH,

(D) SO, एवं NO,

View Answer
(D) SO, एवं NO,

19. निम्न जन्तुओं में कौन-सा एक जन्तु एक पारितंत्र में एक समय में एक से अधिक पोषक स्तरों को ग्रहण कर सकता है ?

(A) मेढक

(B) गौरैया

(C) शेर

(D) बकरी

View Answer
(A) मेढक

20. निम्न में से कौन सी वायुमंडलीय परत रेडियो तरंग में मदद करती है ?

(A) समताप

(B) आयन मंडल

(C) क्षोभ मंडल

(D) मध्य मंडल

View Answer
(B) आयन मंडल

Bihar Police 2020 Question Paper

21. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय माध्यम में पोटैशियम आयोडाइड से आयोडीन को शीघ्रता से मुक्त करेगा ?

(A) ये सभी

(B) नाइट्रेट

(C) फॉस्फेट

(D) नाइट्राइट

View Answer
(A) ये सभी

22. कार्बोनिक अम्ल है-

(A) C, H, COOH

(B) CH, COOH

(C) (COOH)2

(D) CH, OH

View Answer
(B) CH, COOH

23. सूर्य सहित सभी तारों में ऊर्जा का स्रोत है-

(A) हीलियम नाभिकों का हाइड्रोजन नाभिकों में संलयन

(B) हाइड्रोजन नाभिकों का हीलियम नाभिकों में विखंडन

(C) हीलियम नाभिकों का हाइड्रोजन नाभिकों में विखंडन

(D) हाइड्रोजन नाभिकों का हीलियम नाभिकों में संलयन

View Answer
(A) हीलियम नाभिकों का हाइड्रोजन नाभिकों में संलयन

24. व्यावसायिक तौर से अमोनिया बनाई जाती है-

(A) सीसा कक्ष प्रक्रिया से

(B) हैबर विधि से

(C) ओस्टवाल्ड विधि से

(D) संपर्क विधि से

View Answer
(B) हैबर विधि से

25. निम्न में से किस वैज्ञानिक को दो बार नोबेल पुरस्कार दिए गए हैं ?

(A) मैक्स प्लांक

(B) अलबर्ट आइंस्टीन

(C) मैरी क्यूरी

(D) आइजैक न्यूटन

View Answer
(C) मैरी क्यूरी

26. उचित आकृति का चयन करें। प्रश्न आकृतियाँ : उत्तर आकृतियाँ : 

A

View Answer
  (A)   A

27. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का नाम है-

(A) सौभाग्य

(B) रोशनी

(C) प्रधानमंत्री बिजली वितरण योजना

(D) उज्ज्वला योजना

View Answer
(A) सौभाग्य

28. बिहार के जिले में नागी बांध स्थित है ।

(A) जमुई

(B) लखीसराय

(C) नवादा

(D) बांका

View Answer
(A) जमुई

29. कौन-सा कानून कार्यक्षेत्र में महिलाओं के आर्थिक हितों की रक्षा करता है ?

(A) विशेष विवाह अधिनियम, 1872

(B) सम्मान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976

(C) कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम, 1984

(D) दहेज प्रतिरोध अधिनियम, 1961

View Answer
(B) सम्मान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976

30. वन स्टॉप सेंटर योजना किस रूप में जाना जाता है ?

(A) प्रशासन केन्द्र के रूप में

(B) सखी केन्द्र के रूप में

(C) सहेली केन्द्र के रूप में

(D) विष केन्द्र के रूप में

View Answer
(B) सखी केन्द्र के रूप में

Bihar Police Previous Year Question 2020 PDF

31. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर हाइडेस्पीच का युद्ध लड़ा गया था ?

(A) सिन्धु

(B) झेलम

(C) व्यास

(D) रावी

View Answer
(B) झेलम

32. निम्नलिखित में से कौन-सी हस्ति को यूनिसेफ के ‘बाल अधिकार अभियान’ के सेलिब्रेटी अधिवक्ता के रूप में 2020 में नियुक्त किया गया है ?

(A) राजकुमार राव

(B) आयुष्मान खुराना

(C) रेखा

(D) अभिषेक बच्चन

View Answer
(B) आयुष्मान खुराना

33. निम्नलिखित में से किसने फ्रेंच ओपन 2020 का महिला एकल खिताब जीता है ?

(A) क्रिसा इबर्ट

(B) इगा स्वीपाटेक

(C) सोफिया केनीन

(D) एशले बारंटी

View Answer
(B) इगा स्वीपाटेक

34. ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना किसने की ?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) राजा राममोहन राय

(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(D) महात्मा ज्योतिराव फूले

View Answer
(B) राजा राममोहन राय

35. किसी पदार्थ का क्वथनांक दाब में वृद्धि के साथ-

(A) शून्य हो जाता है

(B) बढ़ता है

(C) घटता है

(D) नियत रहता है

View Answer
(B) बढ़ता है

36. निम्न में से भारत का कौन-सा राज्य ‘एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020 में शीर्ष पर था ?

(A) केरल

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) गुजरात

View Answer
(B) हरियाणा

37. द्विबीजपत्री पादप का पर्ण होता है-

(A) समद्विपार्थिवय

(B) पारिवेय

(C) शल्कवत्

(D) पिच्छाकारी

View Answer
(D) पिच्छाकारी

38. किस क्षेत्र में योगदान के लिए ग्रेगर जॉन मेंडल को जाना जाता है ?

(A) सांख्यिकी

(B) आनुवांशिकी

(C) जैव विकास

(D) शरीर क्रिया विश्लेषण

View Answer
(B) आनुवांशिकी

39. मूली एक रूपान्तरित है ।

(A) फल

(B) जड़

(C) तना

(D) पत्ती

View Answer
(B) जड़

40. ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 23 जुलाई

(B) 16 सितंबर

(C) 16 जून

(D) 23 मार्च

View Answer
(B) 16 सितंबर

Bihar Police Constable Previous Year Question 2020

41. प्रथम 11 प्राकृत संख्याओं का माध्य है-

(A) 11

(B) 33

(C) 5.5

(D) 6

View Answer
(D) 6

42. पानी का घनत्व किस तापमान पर सर्वाधिक होता है ?

(A) 12°C

(B) 10°C

(C) 4°C

(D) 5°C

View Answer
(C) 4°C

43. सही विकल्प का चयन कीजिए । — B, CD, -, BCD,, B, CD, BC, D

(A) BCD,

(B) B,C,D

(C) BC,D

(D) BC, D,

View Answer
(C) BC,D

44. आज मंगलवार है, तो 79 दिन के बाद कौन-सा ” दिन होगा ?

(A) शुक्रवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) गुरुवार

View Answer
(D) गुरुवार

45. यदि उत्तर – पश्चिम, दक्षिण बन जाये, दक्षिण – पश्चिम पूर्व बन जाए, इसी प्रकार अन्य भी तो दक्षिण क्या बनेगा ?

(A) उत्तर-पश्चिम

(B) उत्तर-पूर्व

(C) दक्षिण-पूर्व

(D) दक्षिण-पश्चिम

View Answer
(B) उत्तर-पूर्व

46. सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे आवश्यक विकल्प का चयन उत्तर के रूप में कीजिए । एक पेड़ में हमेशा होते हैं-

(A) जड़ें

(B) फल

(C) शाखाएँ

(D) पत्ते

View Answer
(A) जड़ें

47. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है ?

(A) अधिकारों से संबंधित प्रावधान

(B) उद्देशिका

(C) एकीकृत न्यायपालिका

(D) संसद से संबंधित प्रावधान

View Answer
(B) उद्देशिका

48. भारत में कोयले के भंडार और उत्पादन के संबंध में सबसे अमीर राज्य है-

(A) झारखंड

(B) मध्य प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) छत्तीसगढ़

View Answer
(A) झारखंड

49. ग्रामीण महिलाओं के बीच बचत को बढ़ावा देने का निम्न में से कौन-सी योजना का उद्देश्य है-

(A) प्रधानमंत्री बचत योजना

(B) राष्ट्रीय महिला कोष

(C) महिला समृद्धि योजना

(D) जवाहर रोजगार योजना

View Answer
(C) महिला समृद्धि योजना

50. आयुर्वेद के महान विद्वान चरक किस राजवंश के शासनकाल से संबंधित थे ?

(A) मौर्य वंश

(B) शुंग वंश

(C) गुप्त वंश

(D) कुषाण वंश

View Answer
(D) कुषाण वंश

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF Download 2020

51. 2020 में ‘होप मिशन टु मार्स’ किस देश के द्वारा प्रक्षेपित किया गया ?

(A) यू.ए.ई.

(B) इजरायल

(C) दक्षिण कोरिया

(D) चीन

View Answer
(A) यू.ए.ई.

52. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत् कितने दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है ?

(A) 80 दिन

(B) 100 दिन

(C) 120 दिन

(D) 60 दिन

View Answer
(B) 100 दिन

53. पुष्यमित्र शुंग द्वारा मारा जाने वाला अंतिम मौर्य शासक कौन था ?

(A) बिन्दुसार

(B) बृहद्रथ

(C) दशरथ

(D) देववर्मन

View Answer
(B) बृहद्रथ

54. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति मुख्यतः जन- जातीय क्षेत्रों में पंचायती राज से संबंधि त है ?

(A) सादिक अली समिति

(B) दिलीप सिंह भूरिया समिति

(C) पी. के. थुंगन समिति

(D) डूमरलाल बैथा समिति

View Answer
(C) पी. के. थुंगन समिति

55. ‘टोबा’ झील स्थित है-

(A) यू. एस. ए. में

(B) चीन में

(C) जापान में

(D) सुमात्रा में

View Answer
(D) सुमात्रा में

56. A द्वारा किसी काम को करने की गति B से आधी है। यदि A तथा B किसी काम को मिलकर 18 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो A अकेला उसे पूरा कर सकेगा-

(A) 54 दिनों में

(B) 36 दिनों में

(C) 27 दिनों में

(D) 45 दिनों में

View Answer
(A) 54 दिनों में

57. दो अपक्षपातपूर्ण सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है । कम-से-कम एक चित्त आने की प्राथमिकता है-

(A) 13

(B) 113

(c) 21/ 3/4

(D) 114 112

View Answer
(D) 114 112

58. P × Q का मतलब Q, P का पति है; P + Q का मतलब Q, P का भाई है; P + Q का मतलब P, Q का पिता है, P – Q का मतलब P, Q की माता है, तब निम्नलिखित में से कौन – सा व्यंजक A, D की नानी है, को व्यक्त करता है ?

(A) A+B + C-D

(B) AB+ C+ D

(C) A × B + C+ D

(D) A × B + C – D

View Answer
(B) AB+ C+ D

59. अनुच्छेद के तहत संविधान, चुनाव आयोग को संसद और राज्य विधानसभाओं के लिए चुनाव कराने के लिए बाध्य करता है ।

(A) 324

(B) 298

(C) 330

(D) 312

View Answer
(A) 324

Bihar Police Previous Year Question Papers

60. एक दिन में घड़ी की सूइयाँ आपस में कितनी बार मिलती है ?

(A) 21

(B) 22

(C) 24

(D) 20

View Answer
(B) 22

61. एक जलाशय घनाभ के रूप में है जिसकी लंबाई 20 मी. है। यदि जलाशय से 18 किलोमीटर पानी को हटाया जाता है, तो जलस्तर 15 मी. नीचे चला जाता है, तो जलाशय की चौड़ाई है-

(A) 60 मी.

(B) 100 मी.

(C) 40 मी.

(D) 50 मी.

View Answer
(A) 60 मी.

62. 30 मीटर कपड़ा बेचने पर एक व्यक्ति को 6 मीटर कपड़े के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तब इसका लाभ प्रतिशत है-

(A) 22-% 22- 2%

(B) 25%

(c) 27-2-%

(D) 20%

View Answer
(D) 20%

63. 52 पत्ते की एक अच्छी तरह फेटी हुई ताश की गड्डी से एक पत्ता निकाला जाता है । चित्रवाले ताश के पत्ते को प्राप्त करने की प्रायिकता है-

(A) 31

(B) 13 4

(C) 13

(D) 13

View Answer
(B) 13 4

64. दो क्रमागत सम संख्याओं के व्युत्क्रम का योग 7 है । यदि एक संख्या 6 है, तो अन्य 24 संख्या है-

(A) 4

(B) 8

(C) 12

(D) 10

View Answer
(B) 8

65. यदि √4x + 9 + √4x-9 =5+ √7, तो x का मान है-

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 3

निर्देश – ( प्रश्न – 67-71): दिए गए आरेख पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें ।

g

View Answer
(A) 4

66. एक व्यक्ति के पास यात्रा के दैनिक व्यय के लिए 360 रु. है । यदि वह अपनी यात्रा 4 दिन बढ़ाता है तो उसे अपने दैनिक व्यय में 3 रु. की कटौती करनी पड़ती है, तब उसके यात्रा की वास्तविक अवधि है-

(A) 20 दिन

(B) 24 दिन

(C) 30 दिन

(D) 16 दिन

View Answer
(A) 20 दिन

67. कुल स्टाफ में महिलाओं का प्रतिशत है-

(A) 13.41%

(B) 20.96%

(C) 30.72%

(D) 7.84%

View Answer
(B) 20.96%

68. लिपिकीय स्टाफ में पुरुष एवं महिला कर्मचारियों में अन्तर  है-

(A) 180

(B) 160

(C) 190

(D) 220

View Answer
(B) 160

69. अधिकारी वर्ग में पुरुष कर्मचारियों का प्रतिशत है-

(A) 79.67%

(B) 77.27%

(C) 92.15%

(D) 76.55%

View Answer
(B) 77.27%

Bihar Police Previous Year Question Papers PDF Download

70. अधिकारी तथा गैर अधिकारी पुरुषों की संख्या में अन्तर है-

(A) 70

(B) 90

(D) 60

View Answer
(A) 70

71. संख्या श्रृंखला को पूरा कीजिए । 5, 10, 15, 25, 40, ?

(A) 50

(B) 60

(C) 65

(D) 45

View Answer
(C) 65

72. कुल स्टाफ में पुरुष और महिलाओं का सन्निकट अनुपात है-

(A) 43:42

(B) 49:13

(C) 37:17

(D) 28:33

View Answer
(B) 49:13

73. 40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, श्याम का बायीं ओर से तेरहवां स्थान है तथा मीना का दायीं ओर से नौवां स्थान है । श्याम और निखा के बीच में कितने विद्यार्थी हैं, यदि निखा, मीना के बायीं और चतुर्थ स्थान पर है ?

(A) 13

(B) 14

(C) 15

(D) 12

View Answer
(B) 14

74. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणुजनित है ?

(A) एड्स

(B) तपेदिक

(C) टिटनेस

(D) प्लेग

View Answer
(A) एड्स

75. भारत रत्न पुरस्कार का शुभारंत किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1950

(B) 1954

(C) 1953

(D) 1956

View Answer
(B) 1954

76. आलू का कन्द एक रूपांतरित है-

(A) तना

(B) पत्ती

(C) फूल

(D) मूल

View Answer
(A) तना

77. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है-

(A) वास्तविक और सीधा

(B) वास्तविक और उल्टा

(C) आभासी और उल्टा

(D) आभासी और सीधा

View Answer
(B) वास्तविक और उल्टा

78. किस बल के कारण गतिमान वस्तुएं (वायु और जल प्रवाह) उत्तरी गोलार्द्ध में दायीं ओर और दक्षिणी गोलार्द्ध में बायीं ओर विक्षेपित होती हैं ?

(A) कॉरिऑलिस बल

(B) चुम्बकीय बल

(C) अंतर्जनित बल

(D) प्रयुक्त बल

View Answer
(A) कॉरिऑलिस बल

79. पसीने में सामान्यतः उपस्थित खनिज लवण होता है-

(A) पोटैशियम सल्फेट

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) आयरन सल्फेट

(D) कैल्सियम ऑक्सेलेट

View Answer
(B) सोडियम क्लोराइड

80. चित्र श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए । प्रश्न आकृतियाँ : ** * ? उत्तर आकृतियाँ :

View Answer
(B) B

Bihar Police Constable Previous Year Question Papers 2020

81. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है-

(A) कुल

(B) वंश

(C) जाति

(D) गुण

View Answer
(C) जाति

82. निम्न में से कौन-से 3 ‘R’ पर्यावरण रक्षा से जुड़े हैं ?

(A) Read, Register, Recall

(B) Random, Reduce, Recall

(C) Reduce, Rebuild, Restrict

(D) Reduce, Reuse, Recycle

View Answer
(D) Reduce, Reuse, Recycle

83. ‘कुलांगार’ शब्द के उचित वाक्यांश का चयन कीजिए :

(A) अपने देश का नाश करने वाला व्यक्ति

(B) अपने समाज का नाश करने वाला व्यक्ति

(C) अपने संतान का नाश करने वाला व्यक्ति

(D) अपने ही कुल का नाश करने वाला व्यक्ति

View Answer
(D) अपने ही कुल का नाश करने वाला व्यक्ति

84. ऐस्पिरिन का रासायनिक नाम है-

(A) एसिटिल सैलीसिलीक अम्ल

(B) सोडियम सैलिसाइलेट

(C) सैलिसिलीक अम्ल

(D) मेथिल सैलिसाइलेट

View Answer
(A) एसिटिल सैलीसिलीक अम्ल

85. ‘उद्वर्तन’ शब्द किसका तत्सम रूप है ?

(A) काजल

(B) मेंहदी

(C) उबटन

(D) हल्दी

View Answer
(C) उबटन

86. निम्नलिखित में से ‘नाव’ का पर्यायवाची नहीं है-

(A) जलयान

(B) तड़ाग

(C) तरिणी

(D) नौका

View Answer
(B) तड़ाग

87. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।

(A) वैमनस्य

(B) वैमनस्यता

(C) विमनस्यता

(D) वैमनस्य

View Answer
(A) वैमनस्य

88. कौन-सा विलोम शब्द-युग्म अनुपयुक्त है ?

(A) अनुलोम- प्रतिलोम

(B) सामिष – निरामिष

(C) आचार- अनाचार

(D) अंतर – अंदर

View Answer
(D) अंतर – अंदर

89. निम्नलिखित में से ‘व्यक्त’ का विलोम होगा-

(A) विजय

(B) समष्टि

(C) तम

(D) लुप्त

View Answer
(D) लुप्त

90. निम्नलिखित में से ‘अमित’ शब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) परिमित

(B) नमित

(C) विनीत

(D) सुमित

View Answer
(A) परिमित

CSBC Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi

91. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द है-

(A) प्रथक

(B) प्रागन

(C) परिणति

(D) प्रनाम

View Answer
(C) परिणति

92. निम्नलिखित में से ‘वसंत’ का पर्यायवाची नहीं

(A) मधुमास

(B) कलानाथ

(C) कुसुमाकर

(D) ऋतुराज

View Answer
(B) कलानाथ

93. किस समूह के सभी शब्द ‘देवता’ के पर्यायवाची है ?

(A) राकेश, महादेव, त्रिनेत्र

(B) देव, सुर, अमर

(C) अजर, हर, अंबुपति

(D) माधव, केशव, रमा

View Answer
(B) देव, सुर, अमर

94. निम्नलिखित में ‘धनुष’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(A) कोदण्ड

(B) पिनाक

(C) सारंग

(D) मेदिनी

View Answer
(D) मेदिनी

95. ‘आगम’ शब्द के अनेकार्थ को कौन-सा समूह प्रकट करता है ?

(A) खान, कोष, स्रोत

(B) आना, ज्ञान, शास्त्र

(C) नियम, ज्ञान, गोलरचना

(D) पंक्ति, माला, श्रेणी

View Answer
(B) आना, ज्ञान, शास्त्र

96. ‘गौरव’ शब्द का विलोम है-

(A) चेतन

(B) लाघव

(C) वीर

(D) लघु

View Answer
(B) लाघव

97. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द होगा-

(A) व्यस्क

(B) श्राप

(C) पाश्चिक

(D) शमशान

View Answer
(C) पाश्चिक

98. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तबलावादक है/ थे ?

(A) हरिप्रसाद चौरसिया

(B) भीमसेन जोशी

(C) अल्ला रक्खा

(D) टी. एन. कृष्णन

View Answer
(C) अल्ला रक्खा

99. तत्कालीन मद्रास प्रांत के भाषाई पुनर्गठन के बाद एक अलग आंध्र राज्य का गठन किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1950

(B) 1947

(C) 1952

(D) 1956

View Answer
(C) 1952

100. पुस्तक ‘हुमायूँ – नामा’ किसने लिखी थी ?

(A) हुमायूँ

(B) गुलबदन बेगम

(C) बाबर

(D) अकबर

View Answer
(B) गुलबदन बेगम


Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 – With Answer Key
BIhar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) Second Shift
BIhar Police Constable question paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (21-03-2021)
Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *