बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 11(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 11(A)

1. निम्नलिखित राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश कौन है ?

(A) पल्लव वंश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) वेंगी चालुक्य वंश

(C) चोल वंश

(D) संगम वंश

View Answer
(A) पल्लव वंश

2. किस ब्रिटिश गवर्नर-जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया ?

(A) लॉर्ड डलहौजी ने

(B) लॉर्ड ऑकलैंड ने

(C) लॉर्ड कैनिंग ने

(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने

View Answer
(A) लॉर्ड डलहौजी ने

3. महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ कहने वाले प्रथम व्यक्ति थे-

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(C) सुभाषचन्द्र बोस

4. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है-

(A) माल के आयात पर

(B) माल के निर्यात पर

(C) माल के उत्पादन पर

(D) माल की बिक्री पर

View Answer
(C) माल के उत्पादन पर

5. जनमत संग्रह तथा उपक्रमण कराया जाता है-

(A) ग्रेट ब्रिटेन में

(B) भारत में

(C) अमेरिका में

(D) स्विट्जरलैंड में

View Answer
(D) स्विट्जरलैंड में

6. भारतीय सैन्य अकादमी स्थित है-

(A) देहरादून में

(B) माउंटआबू में

(C) हैदराबाद में

(D) ऊधमपुर में

View Answer
(A) देहरादून में

7. उस अवस्था में उत्पादन की मात्रा का निर्धारण कर लेना समझदारी का काम है, जब उद्योग चल रहा हो-

(A) वर्तमान प्रतिफल की अवस्था में

(B) स्थिर प्रतिफल की अवस्था में

(C) ह्रासमान प्रतिफल की अवस्था में

(D) ऋणात्मक (निगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में

View Answer
(D) ऋणात्मक (निगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में

8. सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली धूमकेतु का पथ होता है-

(A) वृत्ताकार

(B) दीर्घवृत्तीय

(C) परवलीय

(D) अतिपरवलीय

View Answer
(B) दीर्घवृत्तीय

9. अर्थव्यवस्था को सभी अनावश्यक नियंत्रणों एवं विनियमों से मुक्त करने का तात्पर्य है-

(A) स्वतंत्रता

(B) निजीकरण

(C) उदारीकरण

(D) भूमंडलीकरण

View Answer
(C) उदारीकरण

10. असहयोग आंदोलन मुख्य रूप से वापस लिया गया था-

(A) नरमपंथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण

(B) मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के कारण

(C) चौरी-चौरा कांड के कारण

(D) ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण

View Answer
(C) चौरी-चौरा कांड के कारण

25 PRACTICE SET – Bihar Police(सिपाही) Constable

11. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है-

(A) सिक्युरिटी प्रेस, नासिक द्वारा

(B) सिक्युरिटी प्रेस, मुंबई द्वारा

(C) सिक्युरिटी प्रेस, नोएडा द्वारा

(D) भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली द्वारा

View Answer
(D) भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली द्वारा

12. वर्ष 1946 ई. में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

View Answer
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

13. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे, जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

(A) लाला लाजपत राय

(B) अगरकर

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) अरबिन्द घोष

View Answer
(D) अरबिन्द घोष

14. ‘बायोडीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है ?

(A) गन्ना का

(B) सनाय का

(C) सफेद मूसली का

(D) रतनजोत का

View Answer
(D) रतनजोत का

15. निम्न में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर से

(B) हिमाचल प्रदेश से

(C) बिहार से

(D) झारखंड से

View Answer
(D) झारखंड से

16. लोकसभा का Secretary General जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) प्रधानमंत्री द्वारा

(C) स्पीकर द्वारा

(D) स्पीकर से विचार-विमर्श के बाद संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा

View Answer
(C) स्पीकर द्वारा

17. किस अंग्रेज ने पहली बार ‘भागवतगीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

(A) विलियम जोन्स ने

(B) चार्ल्स विल्किन्स ने

(C) एलेक्जेन्डर कनिंघम ने

(D) जॉन मार्शल ने

View Answer
(A) विलियम जोन्स ने

18. हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह करने का स्थान) कहाँ से मिला है ?

(A) मोहनजोदड़ो से

(B) हड़प्पा से

(C) रोपड़ से

(D) कालीबंगा से

View Answer
(A) मोहनजोदड़ो से

19. निम्नलिखित में कौन ‘यूरोप के खेल का मैदान’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) इटली

(B) जर्मनी

(C) फ्रांस

(D) स्विट्जरलैंड

View Answer
(D) स्विट्जरलैंड

20. गेहूँ का समर्थन मूल्य घोषित करने का मुख्य उद्देश्य है–

(A) मूल्य का एक निश्चित स्तर से नीचे न गिरने देना

(B) ग्राहकों के हितों की रक्षा करना

(C) कम मूल्य पर गेहूँ का निर्यात करना

(D) गेहूँ की उपलब्धता सुनिश्चित करना

View Answer
(A) मूल्य का एक निश्चित स्तर से नीचे न गिरने देना

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *