बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 11(B)

21. भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का निर्णय कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) संसद

(C) उच्चतम न्यायालय

(D) निर्वाचन आयोग

View Answer
(C) उच्चतम न्यायालय

22. निम्न में से किसका मूल्य स्थिर नहीं रहता ?

(A) जमीन का किराया

(B) निगम कर

(C) मजदूरों की मजदूरी

(D) बीमा शुल्क

View Answer
(C) मजदूरों की मजदूरी

23. श्रम का बंटवारा नियंत्रित होता है-

(A) श्रमिकों की संख्या से

(B) कार्य घंटे से

(C) बाजार की उपलब्धता के स्तर से

(D) कार्य हेतु निर्धारित स्थान से

View Answer
(A) श्रमिकों की संख्या से

24. निम्न में से कौन – सा दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 25 मई है

(B) 10 नवम्बर

(C) 18 जनवरी

(D) 24 अक्टूबर

View Answer
(D) 24 अक्टूबर

25. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लिनलिथगो

(B) विलिंगटन

(C) बेवेल

(D) हार्डिंग

View Answer
(A) लिनलिथगो

26. वह पहली महिला जो संयुक्त राष्ट्र आम सभा की अध्यक्ष बनी और भारत की पहली महिला राजदूत बनी, कौन थी ?

(A) विजया लक्ष्मी पंडित

(B) सरोजिनी नायडू

(C) सुचेता कृपलानी

(D) अरूणा आसिफ अली

View Answer
(A) विजया लक्ष्मी पंडित

27. केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है ?

(A) संसद में

(B) राष्ट्रपति में

(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में

(D) केन्द्रीय वित्तमंत्री

View Answer
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में

28. बिहार की उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु है-

(A) आर्द्र

(B) शुष्क

(C) अर्द्ध-शुष्क

(D) नम

View Answer
(C) अर्द्ध-शुष्क

29. वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के | सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?

(A) विलायत अली

(B) अहमदुल्लाह

(C) सैयद अहमद बरेलवी

(D) इनायत हुसैन

View Answer
(C) सैयद अहमद बरेलवी

30. जिस तरह पानी सम्बन्धित है ऑक्सीजन स उसी तरह नमक सम्बन्धित है-

(A) प्रोटीन से

(B) ताँबा से

(C) सोडियम से

(D) कैल्सियम से

View Answer
(C) सोडियम से

31. कौन-सा एन्जाइम भोजन में उपस्थित जीवाणु को नष्ट करता है ?

(A) टाइलिन

(B) लाइपेस

(C) इरेप्सिन

(D) लाइसोजाइम

View Answer
(D) लाइसोजाइम

32. निम्नलिखित में से सबसे भारी तत्व कौन – सा है ?

(A) ओसमियम

(B) ऑक्सीजन

(C) हाइड्रोजन

(D) कार्बन

View Answer
(A) ओसमियम

33. गुरुत्वाकर्षण (g) का मान है-

(A) 9.8ms-2

(B) 8.7 ms-2

(C) 11.2 ms-2

(D) 9.2 ms-2

View Answer
(A) 9.8ms-2

34. कॉपर क्लोराइड एक हल्का भूरा यौगिक है, जो नमी को धीरे-धीरे अवशेष कर बनाता है-

(A) पीला डाइहाइड्रेट

(B) नारंगी डाइहाइड्रेट

(C) लाल डाइहाइड्रेट

(D) नीला – हरा डाइहाइड्रेट

View Answer
(D) नीला – हरा डाइहाइड्रेट

35. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है-

(A) 40 Hz से कम

(B) 40 Hz से अधिक

(C) 20 Hz से कम

(D) 20 Hz से 20000 Hz के बीच

View Answer
(C) 20 Hz से कम

36. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति वायु के द्रवीकरण के लिए आदर्श है ?

(A) दाब घटाना और तापमान बढ़ाना

(B) तापमान बढ़ाना

(C) दाब बढ़ाना और तापमान घटाना

(D) दाब घटाना

View Answer
(C) दाब बढ़ाना और तापमान घटाना

37. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु से होता है ?

(A) सिफलिस

(B) मलेरिया

(C) चिकन पॉक्स (छोटी माता)

(D) टाइफाइड

View Answer
(C) चिकन पॉक्स (छोटी माता)

38. कौन-सी गैस ‘हँसाने वाली गैस’ के रूप में भी जानी जाती है ?

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer
(C) नाइट्रस ऑक्साइड

39. दस संख्याओं का औसत 8 है । यदि प्रत्येक संख्या में 14 से गुणा किया जाता है, तब नई संख्याओं के सेट का औसत क्या है ?

(A) 112

(B) 22

(C) 8

(D) 96

View Answer
(A) 112

40. यदि 12 पेनों का क्रय मूल्य 8 पेनों के विक्रय मूल्यों के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है-

(A) 100%

(B) 25%

(C) 50%

(D) 75%

View Answer
(C) 50%

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *