बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 12(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 12(A)

1. ‘वित्तीय उत्तरदायित्व अधिनियम’ का उद्देश्य अधिनियम के अनुसार होना चाहिए-

(A) सरकारी ऋणता को नियंत्रित करना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) नगर स्थानीय निकायों को उधारी करने की अनुमति देना

(C) राज्य सरकारों को केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति उत्तरदायी बनाना

(D) निधियों के समुचित उपयोग सम्बन्धी उत्तरदायित्व का निर्धारण

View Answer
(C) राज्य सरकारों को केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति उत्तरदायी बनाना

2. एक लेखक ने ‘रसरत्नाकर’ नामक पुस्तक लिखी है जिसमें अयस्कों से धातुओं के निष्कर्षण के विषय में लिखा है। उसने आयुर्वेद पर ‘अल्टारांतर’ और ‘आरोग्य मंजरी’ नाम की पुस्तकें भी लिखीं। उसका नाम है-

(A) चरक

(B) कणाद

(C) नागार्जुन

(D) नागसेन

View Answer
(C) नागार्जुन

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1947 ई. में देश के विभाजन पर सहमत हो गई। इसका मुख्य कारण क्या था ?

(A) दो देशों का सिद्धान्त तब उनके लिए स्वीकार्य था

(B) यह ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था तथा इस मामले में कांग्रेस विवश थी

(C) वे बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहते थे

(D) भारत ऐसा नहीं करने पर स्वतंत्रता प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह जाता

View Answer
(C) वे बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहते थे

4. एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसी मुद्रा का मूल्य निर्धारित होता है-

(A) विश्व बैंक द्वारा

(B) संबद्ध देश द्वारा प्रदत्त माल / सेवाओं की माँग द्वारा

(C) संबद्ध देश की शासन की स्थिरता के द्वारा

(D) संबद्ध देश की आर्थिक संभावना – शक्ति के द्वारा

View Answer
(D) संबद्ध देश की आर्थिक संभावना – शक्ति के द्वारा

5. विभिन्न औद्योगिक फर्मे निम्नलिखित में से किसके अधीन सजातीय माल का उत्पादन करते हैं ?

(A) एकाधिकार के अधीन

(B) एकाधिकार प्रतियोगिता के अधीन

(C) अल्पाधिकारी के अधीन

(D) पूर्ण प्रतियोगिता के अधीन

View Answer
(D) पूर्ण प्रतियोगिता के अधीन

6. भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने-

(A) 1857 ई. की क्रांति का विरोध किया

(B) 1857 ई. की क्रांति का समर्थन किया

(C) 1857 ई. की क्रांति में तटस्थ रहे

(D) देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया

View Answer
(C) 1857 ई. की क्रांति में तटस्थ रहे

7. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है ?

(A) लद्दाख (जम्मू-कश्मीर)

(B) बाड़मेर (राजस्थान)

(C) कच्छ (गुजरात)

(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

View Answer
(A) लद्दाख (जम्मू-कश्मीर)

8. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमागों में से कौन-सा मार्ग सबसे लम्बा है ?

(A) आगरा – मुंबई

(B) चेन्नई – थाणे

(C) कोलकाता – हजीरा

(D) पुणे – मछलीपट्टनम्

View Answer
(C) कोलकाता – हजीरा

9. निम्नलिखित राज्यों में किस भारतीय राज्य का सबसे कम कुल वन आच्छादित क्षेत्र है ?

(A) सिक्किम

(B) गोवा

(C) हरियाणा

(D) केरल

View Answer
(C) हरियाणा

10. सन् 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोध स्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि जिसने लौटा दी थी, उस प्रसिद्ध भारतीय व्यक्ति का नाम क्या था ?

(A) तेज बहादुर सप्रु

(B) आशुतोष मुखर्जी

(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(D) सैयद अहमद खान

View Answer
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर

Bihar Police Constable Model Paper 2024

11. एक खगोलीय इकाई औसतन बराबर होती है-

(A) पृथ्वी और सूर्य की दूरी के

(B) पृथ्वी और चन्द्रमा की दूरी के

(C) बृहस्पति और सूर्य की दूरी के

(D)प्लूटो और सूर्य की दूरी के

View Answer
(A) पृथ्वी और सूर्य की दूरी के

12. भारतीय संविधान के संबंध में निम्न में से कौन- – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) जंगल – समवर्ती सूची

(B) स्टॉक एक्सचेंज – समवर्ती सूची

(C) पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक – संघीय सूची

(D) लोक स्वास्थ्य – राज्य सूची

View Answer
(B) स्टॉक एक्सचेंज – समवर्ती सूची

13. आर्थिक सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) सी. एस. ओ.

(D) भारतीय वाणिज्य मंत्रालय

View Answer
(A) वित्त मंत्रालय

14. दो या अधिक राज्यों एवं/ या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है-

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) संसद द्वारा कानून बनाकर

(C) राज्य के राज्यपाल द्वारा

(D) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा

View Answer
(B) संसद द्वारा कानून बनाकर

15. नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में

(B) कोलकाता में

(C) दिल्ली में

(D) पटियाला में

View Answer
(D) पटियाला में

16. निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार थे ?

(A) एम.सी. शीतलवाड़

(B) के. एम. मुंशी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बी.एन. राव

View Answer
(D) बी.एन. राव

17. भारत में वह राज्य जहाँ केवल 3 से 4 माह तक शुष्क मौसम रहता है, है-

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) मिजोरम

(D) हिमाचल प्रदेश

View Answer
(D) हिमाचल प्रदेश

18. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था निर्यात संवर्धन से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) व्यापार विकास प्राधिकरण

(B) खनिज तथा धातु व्यापार निगम

(C) सहकारी विपणन समितियाँ

(D) भारतीय राज्य व्यापार निगम

View Answer
(C) सहकारी विपणन समितियाँ

19. किसके परिणामस्वरूप, पाँचवीं शताब्दी ईस्वी गुप्त साम्राज्य का पतन हुआ ?

(A) चालुक्य छापों के

(B) ग्रीक आक्रमण

(C) हूण आक्रमण के

(D) पल्लव छापों के

View Answer
(C) हूण आक्रमण के

20. महावीर एवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया ?

(A) अजातशत्रु के

(B) बिम्बिसार के

(C) नन्दिवर्धन के

(D) उदयिन के

View Answer
(B) बिम्बिसार के


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *