बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 12(B)

21. पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की ?

(A) चैतन्य ने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) नानक ने

(C) सूरदास ने

(D) बल्लभाचार्य ने

View Answer
(D) बल्लभाचार्य ने

22. दस डिग्री (C 10°) चैनल किस-किसके बीच स्थित है ?

(A) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार

(B) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार

(C) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार

(D) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान

View Answer
(C) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार

23. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रमशक्ति कार्यरत् है ?

(A) कपड़ा उद्योग

(B) जूट उद्योग

(C) सीमेन्ट उद्योग

(D) लोहा एवं इस्पात उद्योग

View Answer
(A) कपड़ा उद्योग

24. ‘जन-गण-मन’ गान की रचना रबीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी, जो जनवरी 1912 में सर्वप्रथम प्रकाशित हुआ ।
उसका शीर्षक क्या था ?

(A) भारत विधाता

(B) तत्व बोधिनी

(C) राष्ट्र जागृति

(D) देश गौरव बोध

View Answer
(A) भारत विधाता

25. नरमदल तथा गरमदल के बीच मतभेद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सम्मेलन में हुआ था?

(A) कोलकाता

(B) लाहौर

(C) मुंबई

(D) सूरत

View Answer
(D) सूरत

26. डाण्डी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान ‘रघुपति राघव राजा राम’ का संगीतकार किसको जाना जाता है ?

(A) मल्लिकार्जुन मंसूर

(B) कृष्णराव शंकर पंडित

(C) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर

(D) ओंकारनाथ ठाकुर

View Answer
(C) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर

27. किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) दशरथ 

(C) अशोक

(D) बिंदुसार

View Answer
(C) अशोक

28. दूध की शुद्धता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

(A) टेकोमीटर

(B) पेरिमीटर

(C) टेक्नोमीटर

(D) लैक्टोमीटर

View Answer
(D) लैक्टोमीटर

29. बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?

(A) सोनपुर (वैशाली)

(B) लोहानीपुर (पटना)

(C) बसाढ़ (वैशाली)

(D) भागलपुर

View Answer
(B) लोहानीपुर (पटना)

30. भेड़ के एंथ्रेक्स होने का कारण है-

(A) फंजाई

(B) बैक्टीरिया

(C) एल्गी

(D) वायरस

View Answer
(B) बैक्टीरिया

Bihar Police Ka Model Set

31. कालाजार किस कारण होता है ?

(A) प्लाजमोडियम

(B) लीशमानिया

(C) ट्राइकोपाइथॉन

(D) टीनिया कैपिटिस

View Answer
(B) लीशमानिया

32. अग्नि बुझाने के यंत्र में किसका इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट

(B) सोडियम कार्बोनेट

(C) पोटाश एलम

(D) पोटैशियम नाइट्रेट

View Answer
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट

33. जरादृष्टि (Presbyopia) के उपचार में किस दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) उत्तल दर्पण

(B) बेलनाकर दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) बायोफोकल लेंस

View Answer
(D) बायोफोकल लेंस

34. चिमनी से धुआँ किस सिद्धांत से बाहर निकलता है ?

(A) विकिरण

(B) वाष्पीकरण

(C) चालन

(D) संवहन

View Answer
(D) संवहन

35. सोना में मिलाया जाता है।

(A) ताँबा और चाँदी

(B) चाँदी और ऐल्युमिनियम

(C) ऐल्युमिनियम और जिंक

(D) ताँबा और सोना

View Answer
(D) ताँबा और सोना

36. ट्यूबलाइट के अंदर किसका मिश्रण होता है ?

(A) मर्करी और आर्गन

(B) सिल्वर और आर्गन

(C) कॉपर और आर्गन

(D) टंगस्टन और आर्गन

View Answer
(A) मर्करी और आर्गन

37. सिरका को किसकी सहायता से तैयार किया जाता है ?

(A) क्लासट्रिडियम

(B) लैक्टोबैसिलस

(C) एसीटोबैक्टर एसिटिक

(D) बैक्टेरियम लैक्टेरियम लैक्टिक एसिड

View Answer
(C) एसीटोबैक्टर एसिटिक

38. ‘कृत्रिम हीरा’ किसे कहा जाता

(A) ग्रेफाइट

(B) सिलिकॉन कार्बाइड

(C) एन्थ्रासाइट कोयला

(D) बिटुमिनस कोयला

View Answer
(B) सिलिकॉन कार्बाइड

39. किस तरंग का प्रयोग रक्तविहीन सर्जिकल ऑपरेशन के लिए किया जाता है ?

(A) अनुप्रस्थ तरंग

(B) इन्फ्रासोनिक तरंग

(C) श्रव्य तरंग

(D) सुपरसोनिक तरंग

View Answer
(A) अनुप्रस्थ तरंग

40. चार अंकीय सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जो 12, 15 एवं 18 से पूर्णतः विभाज्य है।

(A) 9900

(B) 9090

(C) 9990

(D) 9000

View Answer
(A) 9900


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *