बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 12(D)

61. ‘कोणार्क मंदिर’ कहाँ है ?

(A) उत्तर प्रदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) मध्य प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(C) ओडिशा

62. निम्न में से कौन-सी नदी अरब सागर में जाकर गिरती है ?

(A) रूशिकुल्या

(B) माही

(C) कृष्णा

(D) पेन्ना

View Answer
(B) माही

63. ज्ञानपीठ पुरस्कार किसलिए दिया जाता है ?

(A) साहित्य

(B) खेलकूद

(C) सिनेमा

(D) इनमें से किसी के लिए नहीं

View Answer
(A) साहित्य

64. अमर्त्य सेन को किसलिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) साहित्य

(B) अर्थशास्त्र

(C) चिकित्साशास्त्र

(D) रसायनशास्त्र

View Answer
(B) अर्थशास्त्र

65. भारत रत्न प्राप्त करने वाले किस व्यक्ति का जन्मदिन इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) सी. वी. रमन

(B) एम विश्वेश्वरैया

(C) जे.आर.डी. टाटा

(D) अब्दुल कलाम आजाद

View Answer
(B) एम विश्वेश्वरैया

66. ब्रिटिश संसद में सदस्य बनने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) पीलू मोदी

(C) भीकाजी कामा

(D) जमशेदजी टाटा

View Answer
(A) दादाभाई नौरोजी

67. पंडित रविशंकर क्या है ?

(A) एक विख्यात शिक्षक

(B) एक विख्यात गायक

(C) एक विख्यात लेखक

(D) एक विख्यात सितारवादक

View Answer
(D) एक विख्यात सितारवादक

68. मलयालम भाषा ज्यादातर कहां बोलो जातो है ?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(B) केरल

69. पंचवर्षीय योजना किससे संबंधित है ?

(A) भारतीय अर्थव्यवस्था

(B) भारतीय संस्कृति

(C) भारतीय धर्म

(D) भारतीय इतिहास

View Answer
(A) भारतीय अर्थव्यवस्था

70. ‘संतोष ट्रॉफी’ किसलिए दिया जाता है ?

(A) फुटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) टेबल टेनिस

(D) हॉकी

View Answer
(A) फुटबॉल

Bihar Police Model Set 2024 pdf Download

71. मानव द्वारा सर्वप्रथम उपजाये गये अनाज कौन थे ?

(A) चावल एवं मकई

(B) चावल एवं बाजरा

(C) मकई एवं बाजरा

(D) गेहूँ एवं जौ

View Answer
(D) गेहूँ एवं जौ

72. भारत में विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन –

(A) चन्द्रशेखर वेंकट रमण को नोबेल पुरस्कार मिला था

(B) चन्द्रशेखर वेंकट रमण का जन्म हुआ था

(C) रमण प्रभाव प्रकाशित हुआ था

(D) रमण संस्थान की आधारशिला रखी गई थी।

View Answer
(C) रमण प्रभाव प्रकाशित हुआ था

73. सिक्किम के लोकगीतों के उस प्रकार का नाम बताइए जो राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते हैं।

(A) देखनी

(B) मांडो

(C) घा तो कितो

(D) खुबाक एशेई

View Answer
(C) घा तो कितो

74. किस रासायनिक यौगिक के कारण मिर्च का स्वाद तीखा / मसालेदार होता है ?

(A) सेरियम सल्फेट

(B) सेरियम हाइड्रॉक्साइड

(C) कैप्सेइसिन

(D) एलीसिन

View Answer
(C) कैप्सेइसिन

75. नट (तनी रस्सी) पर चलने वाला व्यक्ति भौतिकी के किस नियम का पालन करता है ?

(A) स्टीफन का नियम

(B) न्यूटन के गति के नियम

(C) हुक का नियम

(D) कूलम्ब का नियम

View Answer
(B) न्यूटन के गति के नियम

76. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप-

(A) बढ़ जाता है

(B) बट जाता है

(C) ऊपर-नीचे होता रहता है

(D) एकसमान रहता है

View Answer
(A) बढ़ जाता है

77. निम्न में से कौन अमीबिक पेचिश पैदा करता है ?

(A) अमीबा प्रोटिअस

(B) ऐण्टअमीबा हिस्टोलिटिका

(C) ऐण्टअमीबा जिंजीवेलिस

(D) ऐण्टअमीबा नाना

View Answer
(B) ऐण्टअमीबा हिस्टोलिटिका

78. जो जीव अपना जैव-भोजन संश्लेषित करते हैं, वे कहलाते हैं-

(A) स्वपोषी

(B) परपोषित

(C) प्राणि समभोजी

(D) परजीवी

View Answer
(A) स्वपोषी

79. मनुष्य की त्वचा सूर्य के प्रकाश में निम्न में से कौन-सा विटामिन बनाती है ?

(A) विटामिन K

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D 12

View Answer
(D) विटामिन D 12

80. यदि वायुमण्डल न होता तो धरती की सतह का औसत तापमान –

(A) 0° से हो जाता

(B) अधिक हो जाता

(C) वही रहता जो अब है

(D) गिर जाता

View Answer
(B) अधिक हो जाता


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *