बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)

Bihar Police Constable Practice Set - 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 12(C)

41. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में 480 रुपए एवं 3 वर्षों में 520 रुपए हो जाती । ब्याज की वार्षिक दर प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

(A) 16=1/2%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 15%

(c) 6 1/3%

(D) 8-1/3%

View Answer
(D) 8-1/3%

42. निम्नलिखित भिन्नों में से सबसे बड़ा भिन्न कौन-सा है ?

(A) 7/8

(B)13/14

(C)5/7

(D)9/14

View Answer
(B)13/14

43. एक संख्या एवं उसके वर्ग का योगफल 240 है। वह संख्या क्या है ?

(A) 20

(B) 15

(C) 14

(D) 16

View Answer
(B) 15

44. निम्न व्यंजक को हल करें:

1.7 x 1.7+2 x 1.7 x 1.3 + 1.3 x 1.3

(A) 9

(B) 5.1

(C) 3

(D) 6.3(B) 5.1

View Answer
(A) 9

45. 18 से 36 तक की सम संख्याओं के वर्गों का योगफल क्या है ?

(A) 7480

(B) 7820

(C) 74206

(D) 7620

View Answer
(D) 7620

46. राम ने अपनी घड़ी 20% की हानि पर 320 रुपए में बेची। 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए घड़ी का विक्रय मूल्य क्या होगा ?

(A) 400 रु.

(B) 520रु.

(C) 450 रु.

(D) 500 रु.

View Answer
(D) 500 रु.

47. नीचे दिए गए व्यंजक का मूल्य ज्ञात करें।

(1.5×1.5×1.5+1)/( 1.5×1.5+1-1.5)=?

(A) 2.5

(B) 1.5

(C) 0.25

(D) 0.5

View Answer
(A) 2.5

48. भारत के किस वर्तमान राज्य में आदि शंकराचार्य का जन्म हुआ था ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(B) केरल

49. स्टॉकहोम वाटर पुरस्कार जीतने वाले किस भारतीय को भारत का वाटरमैन कहा जाता है ?

(A) डॉ. वर्गीज कुरियन

(B) रजनीकांत अरोले

(C) वेदरत्नम् अप्पाकुट्टी

(D) डॉ. राजेन्द्र सिंह

View Answer
(D) डॉ. राजेन्द्र सिंह

50. ‘नवलखा पैलेस’ भारत के किस राज्य में स्थित एक धरोहर स्थल है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) बिहार

Bihar Police Model Set

51. दक्कन ट्रेप के निर्माण में प्रमुख योगदान किसका है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) लावा

(C) चीका मिट्टी

(D) परतदार चट्टान

View Answer
(B) लावा

52. पुस्तक ‘लाइफ डिवाइन’ के लेखक कौन हैं ?

(A) श्री अरबिंदो

(B) राममोहन राय

(C) विवेकानन्द

(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

View Answer
(A) श्री अरबिंदो

53. सोना किस राज्य में मिलता है ?

(A) कर्नाटक

(B) पश्चिम बंगाल

(C) बिहार

(D) पंजाब

View Answer
(A) कर्नाटक

54. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कब शुरू किया गया ?

(A) 2010

(B) 2002

(C) 2007

(D) 2005

View Answer
(D) 2005

55. 1987 में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई भी कौन थे ?

(A) निहाल सरीन

(B) विश्वनाथन आनंद

(C) एम. एस. तेजकुमार

(D) आर्यन चोपड़ा

View Answer
(B) विश्वनाथन आनंद

56. निम्न में से कौन लक्षद्वीप समूह का दक्षिणतम भाग है ?

(A) बित्रा

(B) मिनिकॉय

(C) कवारती

(D) अमीनी

View Answer
(B) मिनिकॉय

57. कौन राज्य मधुबनी कला के लिए विख्यात है ?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिसा

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(A) बिहार

58. लोसार उत्सव किस जनजाति के लोगों द्वारा मनाया जाता है ?

(A) मुंडा

(B) खासी

(C) कोडावा

(D) मोनपा

View Answer
(D) मोनपा

59. ‘दक्षिणी ध्रुव’ क्या है ?

(A) एक मरुभूमि

(B) एक पर्वत

(C) एक महादेश

(D) एक सागर

View Answer
(C) एक महादेश

60. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय राजनीतिक दल 1885 में स्थापित सबसे पुराना दल है और जिसने कई बार विभाजन का सामना किया है ?

(A) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी – मार्क्सवादी (CPI-M)

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)

(C) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)

(D) बहुजन समाज पार्टी (BSP)

View Answer
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *