बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 16(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 16(A)

1. NSSO का पूर्णरूप क्या है ?

(A) नेशनल सेल सर्विस संगठन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) नेशनल सेम्पल सर्वे ऑफिस

(C) नेशनल सोसल सर्विस संगठन

(D) नेशनल स्टेटिस्टिकल सर्वे संगठन

View Answer
(B) नेशनल सेम्पल सर्वे ऑफिस

2. दशहरा के समय दुर्गा पूजा के लिए पश्चिम बंगाल में किया जानेवाला नृत्य ……… है।

(A) तेरा ताली

(B) कोलाट्टम

(C) किक्कली

(D) धुनाची

View Answer
(D) धुनाची

3. राजस्थान के जयपुर क्षेत्र में कौन-सा किला अपने कलात्मक हिन्दू शैली के तत्वों के लिए जाना जाता है और यह विश्व धरोहर स्थल भी है ?

(A) ग्वालियर का किला

(B) अंबर का किला

(C) चित्तौड़गढ़ का किला

(D) मेहरानगढ़ का किला

View Answer
(B) अंबर का किला

4. 22 दिसम्बर को के रूप में मनाया जाता है।

(A) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

(B) राष्ट्रीय तकनीकी दिवस

(C) राष्ट्रीय गणित दिवस

(D) राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

View Answer
(C) राष्ट्रीय गणित दिवस

5. भारत के संविधान में आरंभ के समय कितने अनुच्छेद थे ?

(A) 393

(B) 395

(C) 394

(D) 392

View Answer
(B) 395

6. भारत संघ के प्रतिरक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निम्नलिखित में से किसमें निहित होता है ?

(A) थल सेनाध्यक्ष में

(B) प्रधानमंत्री में

(C) तीनों सेनाध्यक्षों में

(D) राष्ट्रपति में

View Answer
(D) राष्ट्रपति में

7. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ……… में हुआ ।

(A) दिसम्बर, 1931

(B) दिसम्बर, 1929

(C) दिसम्बर, 1932

(D) दिसम्बर, 1930

View Answer
(A) दिसम्बर, 1931

8. निम्नलिखित में से कौन मूँगफली का प्रमुख उत्पादक है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

View Answer
(B) गुजरात

9. मयूर नृत्य या पीकोक डांस किस राज्य के ब्रज क्षेत्र से संबंध रखता है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) बिहार

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(A) उत्तर प्रदेश

10. विश्वप्रसिद्ध ‘फूलों की घाटी’ उत्तराखंड के किस स्थान में स्थित है ?

(A) नैनीताल

(B) चमोली

(C) अल्मोड़ा

(D) पौढ़ी गढ़वाल

View Answer
(B) चमोली

Bihar Police Ka Practice Set

11. धुआँधार जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) ताप्ती

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) वर्धा

View Answer
(B) नर्मदा

12. विश्व में भारत उत्पादन में अग्रणी है-

(A) बॉक्साइट

(B) ताँबा

(C) माइका

(D) मैंगनीज

View Answer
(C) माइका

13. ‘नाथूला दर्रा भारत को जोड़ता है-

(A) बांग्लादेश से

(B) चीन से

(C) म्यांमार से

(D) नेपाल से

View Answer
(B) चीन से

14. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश की आयु है-

(A) 58 वर्ष

(B) 60 वर्ष

(C) 62 वर्ष

(D) 65 वर्ष

View Answer
(C) 62 वर्ष

15. प्रथम सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1951 सम्बन्धित है-

(A) देश की सुरक्षा से

(B) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से

(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से

(D) स्थानीय स्वायत्त शासन से

View Answer
(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से

16. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?

(A) इसकी विधानमण्डलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है

(B) वह राज्यों का एक संघ है

(C) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपभोग करते हैं

(D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

View Answer
(D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

17. भारत में 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि निम्न ………..थी ।

(A) 2012 से 2017

(B) 2013 से 2018

(C) 2010 से 2015

(D) 2011 से 2016

View Answer
(A) 2012 से 2017

18. भारतीय राष्ट्रीय तिरंगा के अशोक चक्र में कितनी आराएँ हैं ?

(A) 20

(B) 22

(C) 24

(D) 26

View Answer
(C) 24

19. हर्षवर्धन का शासनकाल लगभग की अवधि तक थी।

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 40 वर्ष

View Answer
(D) 40 वर्ष

20. लोकसभा की पहली महिला स्पीकर कौन थीं ?

(A) लीला सेठ

(B) सरोजिनी नायडू

(C) इंदिरा गांधी

(D) मीरा कुमार

View Answer
(D) मीरा कुमार

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *