बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 16(B)

21. मगध में मौर्य साम्राज्य के तात्कालिक उत्तराधिकारी कौन थे ?

(A) कुषाण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) पाण्ड्य

(C) सातवाहन

(D) शुंग

View Answer
(D) शुंग

22. भारतीय संविधान के निम्न में से किस संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया ?

(A) 76वें संशोधन अधिनियम

(B) 63वें संशोधन अधिनियम

(C) 69वें संशोधन अधिनियम

(D) 74वें संशोधन अधिनियम

View Answer
(C) 69वें संशोधन अधिनियम

23. जोहान गुटेनबर्ग द्वारा पहली मुद्रित पुस्तक कौन-सी थी ?

(A) फेरी पुस्तिका

(B) बाइबल

(C) पंचांग

(D) हस्त-पुस्तिका

View Answer
(B) बाइबल

24. जाकिर हुसैन निम्न में से कौन – सा वाद्ययंत्र बजाते हैं ?

(A) तबला

(B) संतूर

(C) सरोद

(D) बांसुरी

View Answer
(A) तबला

25. टीपू सुल्तान शासक थे-

(A) हैदराबाद के

(B) मदुरै के

(C) मैसूर के

(D) विजयनगर के

View Answer
(C) मैसूर के

26. 1930 में प्रथम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहाँ हुआ ?

(A) कनाडा

(B) रूस

(C) भारत

(D) जर्मनी

View Answer
(A) कनाडा

27. ‘धाप’ एक लोक नृत्य है जो…….. की कंधा जनजाति द्वारा किया जाता है।

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) असम

(D) गोवा

View Answer
(B) ओडिशा

28. निम्नलिखित में से कौन – सा देश G-4 राष्ट्रों में से एक है ?

(A) अमेरिका

(B) ब्राजील

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) चीन

View Answer
(B) ब्राजील

29. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन कब शुरू किया, जो देशव्यापी पैमाने पर आयोजित पहला जन आंदोलन था ?

(A) मार्च, 1919

(B) अगस्त, 1920

(C) जनवरी, 1922

(D) अप्रैल, 1923

View Answer
(B) अगस्त, 1920

30. भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक” के रूप में किसे जाना जाता है ?

(A) होमी भाभा

(B) राजा रमन्ना

(C) होमी सेठना

(D) अनिल काकोडकर

View Answer
(A) होमी भाभा

Bihar Police Ka Practice Set PDF Free Download

31. पालक में प्राकृतिक उत्पाद के रूप में एसिड का असामान्य रूप से उच्च प्रतिशत होता है।

(A) साइट्रिक अम्ल

(B) दुग्धाम्ल

(C) टारटरिक अम्ल

(D) ऑक्जैलिक अम्ल

View Answer
(D) ऑक्जैलिक अम्ल

32. अंडे को सिरके के विलयन में 20-24 घंटे तक रखने पर क्या होगा ?

(A) अंडे के आवरण का आकार बढ़ जाएगा

(B) अंडे का आवरण टूट जाएगा

(C) अंडे का आवरण घुल जाएगा

(D) अंडे का आवरण सिकुड़ जाएगा

View Answer
(C) अंडे का आवरण घुल जाएगा

33. सोल्वे की प्रक्रिया का सह-उत्पाद है-

(A) चुना

(B) कैल्सियम क्लोराइड

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) NaHCO,

View Answer
(C) कार्बन डाइऑक्साइड

34. माइकोप्लाज्मा विषाणु से भिन्न है, क्योंकि यह संवेदनशील है-

(A) प्रोटीन्स पर

(B) शर्करा पर

(C) एमीनो अम्ल पर

(D) टेट्रासाइक्लीन पर

View Answer
(D) टेट्रासाइक्लीन पर

35. यौगिक जिनमें कार्बन-कार्बन द्विबन्ध होते कहलाते हैं-

(A) ऐल्केन्स

(B) ऐल्कीन्स

(C) एसीटाईलीन

(D) ऐल्काइन्स

View Answer
(B) ऐल्कीन्स

36. 5 अंकों की सबसे छोटी संख्या तथा 4 अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या में अन्तर है-

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

View Answer
(B) 1

37. अंकों 8, 0, 3, 1 तथा 6 के प्रयोग से 5 अंकों की छोटी से छोटी संख्या लिखिए।

(A) 13068

(B) 16803

(C) 10368

(D) 10638

View Answer
(C) 10368

38. निम्नलिखित समीकरण की गणना कीजिए और सही विकल्प चुनिए ।

(3/5)x (75/3)/(75/3)x(12+23)/(18-13) = ?
(A) 3

(B) 5

(C) 8

(D) 15

View Answer
(D) 15

39. का अस्तर छोटी उंगली की तरह बहिर्गत भाग से ढंका है जिसे विल्ली ( Villi) कहा जाता है।

(A) छोटी आंत

(B) अग्न्याशय

(C) तिल्ली

(D) पेट

View Answer
(A) छोटी आंत

40. वायु की अपर्याप्त मात्रा में जीवाश्म ईंधनों के दहन के फलस्वरूप कौन-सी गैस निर्मित होती है ?

(A) ब्यूटेन

(B) मिथेन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

View Answer
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)