बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 16(D)

61. हिमालय पर्वत श्रेणी के सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-

(A) रोहतांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) बुर्जिल

(C) काराकोरम

(D) जोजिला

View Answer
(C) काराकोरम

62. भारत के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे कहाँ पर मिलते हैं।

(A) लखनऊ

(B) वाराणसी

(C) इन्दौर

(D) झाँसी

View Answer
(D) झाँसी

63. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) सारनाथ में

(B) कपिलवस्तु में

(C) वैशाली में

(D) गया में

View Answer
(C) वैशाली में

64. भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन-सा है ?

(A) नीति आयोग

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(C) क्षेत्रीय परिषद्

(D) अन्तर्राज्यीय परिषद्

View Answer
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्

65. बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक था-

(A) ग्रहवर्मन

(B) हर्षवर्द्धन

(C) शशांक

(D) राज्यवर्द्धन

View Answer
(C) शशांक

66. विदेशी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?

(A) बलवन

(B) इल्तुतमिश

(C) गयासुद्दीन तुगलक

(D) मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

67. कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर ( बिहार ) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया ?

(A) बीस रुपए से दस रुपए

(B) दस रुपए से पाँच रुपए

(C) पचास रुपए से चालीस रुपए

(D) पाँच रुपए से एक रुपया

View Answer
(D) पाँच रुपए से एक रुपया

68. अम्लीय वर्षा इसके फलस्वरूप है-

(A) CO2 की अत्यधिक मात्रा

(B) कार्बन मोनोक्साइड की अधिकता

(C) SO2 एवं NO की अत्यधिक मात्रा

(D) NH) की अत्यधिक मात्रा

View Answer
(C) SO2 एवं NO की अत्यधिक मात्रा

69. कोसी परियोजना से किन दो को लाभ प्राप्त होता है ?

(A) बिहार और उत्तर प्रदेश

(B) बिहार और ओडिशा

(C) बिहार और नेपाल

(D) बिहार और पश्चिम बंगाल

View Answer
(C) बिहार और नेपाल

70. निकट दृष्टि दूर करने के लिए प्रयोग करना चाहिए ?

(A) अभिसारी लेन्स

(B) अपसारी लेन्स

(C) अपसारी दर्पण

(D) अभिसारी दर्पण

View Answer
(B) अपसारी लेन्स

71. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली यंत्र को कहते है।

(A) इनवर्टर

(B) रेक्टीफायर

(C) ट्रान्सफार्मर

(D) ट्रान्समीटर

View Answer
(B) रेक्टीफायर

72. फिटकरी का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?

(A) K2SO4Al2(SO4)3 24H20

(B) K2SO4 AICI2 1010

(C) K2SO, AICI2 24H20

(D) KAI (SO4)2 24H20

View Answer
(A) K2SO4Al2(SO4)3 24H20

73. निम्नलिखित में कौन-सा ईंधन जलाये जाने पर न्यूनतम प्रदूषण का कारण बनता है?

(A) कोयला

(B) डीजल

(C) पेट्रोल

(D) प्राकृतिक गैस

View Answer
(D) प्राकृतिक गैस

74. एक विद्युत फ्यूज आधारित है-

(A) विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव पर

(B) विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

(C) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

75. नेत्र विशेषज्ञ द्वारा लेन्स की शक्ति +2.5D बताई गई है, तो

(A)/- 2.5 सेमी, उतल लेन्य

(B) /- 40 सेमी., अवतल लेन्स

(C) /- 40 सेमी., उत्तल लेन्स

(D) /= 2.5 सेमी., अवतल लेन्स

View Answer
(C) /- 40 सेमी., उत्तल लेन्स

76. लेन्स की शक्ति, लेन्स की फोकस दूरी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

(A) / से प्रत्यक्ष समानुपाती

(B) से प्रत्यक्ष समानुपाती

(C) J7 से प्रत्यक्ष समानुपाती

(D) 2 से प्रत्यक्ष समानुपाती

77. वह धातु, जो अत्यन्त अभिक्रियाशील है-

(A) Hg

(B) Zn

(C) Pb

(D) AI

View Answer
(D) AI
View Answer
(B) से प्रत्यक्ष समानुपाती

78. कठोर जल साबुन के साथ पृष्ठ-मल बनाता है, यह किसकी उपस्थिति के कारण है ?

(A) CH,COOH

(B) NaOH

(C) Ca(OH)2

(D) CaCl 2

View Answer
(D) CaCl 2

79. मैग्नीशियम को हवा में जलाना

(A) भौतिक परिवर्तन

(B) रासायनिक परिवर्तन

(C) उर्ध्वपातन

(D) उपचयन- अपचयन

View Answer
(B) रासायनिक परिवर्तन

80. धातु के फॉस्फेट का सूत्र MPO4 है, तो इसके नाइट्रेट का सूत्र होगा-

(A) MNO3

(B) M3 (NO3)2

(C) M(NO3)2

(D) M(NO3) 3

View Answer
(D) M(NO3) 3

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *