बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 13(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 13(A)

1. श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है ? 

(A) रावी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) सतलज

(C) झेलम

(D) चिनाब

View Answer
(C) झेलम

2. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र’ नहीं है ?

(A) कांडला

(B) मुम्बई

(C) विशाखापत्तनम्

(D) त्रिवेन्द्रम्

View Answer
(D) त्रिवेन्द्रम्

3. ‘सोमपैन्स’ कहाँ के आदिवासी लोग हैं ?

(A) अण्डमान के

(B) निकोबार के

(C) लक्षद्वीप के

(D) दादरा के

View Answer
(A) अण्डमान के

4.स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) केदारखण्ड

(B) कुर्मांचल

(C) जालंधर

(D) गढ़देश

View Answer
(A) केदारखण्ड

5. ‘ मैलेकाइट’ इनमें से किस धातु का खनिज है?

(A) ताँबा का

(B) चाँदी का

(C) मैग्नीशियम का

(D) लोहा का

View Answer
(A) ताँबा का

6. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है-

(A) शुष्क कृषि विधि

(B) वृक्षारोपण

(C) खेतों में जिप्सम का प्रयोग

(D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer
(C) खेतों में जिप्सम का प्रयोग

7. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं ?

(A) राष्ट्रपति को

(B) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को

(C) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(D) प्रधानमंत्री को

View Answer
(A) राष्ट्रपति को

8. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का एक परिक्रमण करने में सबसे अधिक समय लेता है ?

(A) शनि

(B) बुध

(C) शुक्र

(D) बृहस्पति

View Answer
(A) शनि

9. संवृद्धि का सबसे अच्छा मापदण्ड क्या है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) औसत प्रति व्यक्ति आय

(C) आयात

(D) निर्यात

View Answer
(B) औसत प्रति व्यक्ति आय

10. कैट (CAT) परीक्षा निम्नलिखित में प्रवेश के लिए ली जाती है-

(A) NDA में

(B) IIMs में

(C) IITs में

(D) AIIMS में

View Answer
(B) IIMs में

Bihar Police Online Test in Hindi

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर (कस्बा) अहमदाबाद से सबसे दूर है ?

(A) विशाखपट्टनम्

(B) पणजी

(C) आइजोल

(D) कोलकाता

View Answer
(C) आइजोल

12. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं को नहीं छूता है ?

(A) ओडिशा

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(C) पश्चिम बंगाल

13. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉवर स्टेशन चम्बल घाटी परियोजना से संबंधित है ?

(A) हीराकुड परियोजना

(B) भाखड़ा नांगल परियोजना

(C) रिहंद परियोजना

(D) गाँधी सागर परियोजना

View Answer
(D) गाँधी सागर परियोजना

14. किस लोकसभा के चुनाव में सर्वप्रथम सभी चुनाव क्षेत्रों में EVM के द्वारा मतदान सम्पन्न हुआ ?

(A) 12वीं

(B) 13वीं

(C) 14वीं

(D) 15वीं

View Answer
(C) 14वीं

15. झरिया, रानीगंज, गिरिडीह, कोरबा, छिन्दवाड़ा नाम निम्नलिखित से संबंधित है-

(A) मैगनीज अयस्क

(B) कोयला क्षेत्र

(C) तैल क्षेत्र

(D) नाभिकीय शक्ति केन्द्र

View Answer
(B) कोयला क्षेत्र

16. निम्नलिखित में से यह किसने कहा है कि “मानव प्राकृतिक रूप से एक सामाजिक प्राणी है” ?

(A) प्लेटो

(B) अरस्तू

(C) हॉब्स

(D) रूसो

View Answer
(B) अरस्तू

17. निम्नलिखित में से कौन-सा अवशिष्ट अर्जन है ?

(A) किराया

(B) लाभ

(C) मजदूरी

(D) ब्याज

View Answer
(D) ब्याज

18. याचिका जैसे कि परमादेश, बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) जारी किए जाते हैं-

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) भारत के महान्यायवादी द्वारा

(C) उच्च न्यायालयों द्वारा

(D) मंत्रिमंडल द्वारा

View Answer
(C) उच्च न्यायालयों द्वारा

19. संघीय मंत्रिपरिषद् अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) राष्ट्रपति के

(B) लोकसभा के

(C) राज्यसभा के

(D) संसद के

View Answer
(B) लोकसभा के

20. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ. सी. वी. रमन

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *