बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 13(B)

21. 1857 के सैन्य विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?

(A) चर्बी वाले कारतूस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) सैनिक असंतोष

(C) ब्रिटिश सरकार की असफलता

(D) प्रशासनिक सुधार

View Answer
(A) चर्बी वाले कारतूस

22. निम्नलिखित में से कौन भारतीय लोक नृत्य नहीं है ?

(A) बिहू

(C) गरबा

(B) भांगड़ा

(D) मोहिनीअट्टम

View Answer
(D) मोहिनीअट्टम

23. मुगलों के विरुद्ध शिवाजी द्वारा अपनाई गई युद्धनीति कौन-सी थी ?

(A) सतर्क सेना

(B) बड़ी सेना

(C) राजनैतिक वर्चस्व

(D) छापामार युद्ध

View Answer
(D) छापामार युद्ध

24. ITDC का विस्तारित रूप है-

(A) Indian Tourism Development Corporation

(B) Indian Trade Defence City

(C) Income Tax Development

(D) Indian Trade Design Corporation

View Answer
(A) Indian Tourism Development Corporation

25. बिहार में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ है ?

(A) 6764 वर्ग किलोमीटर

(B) 7012 वर्ग किलोमीटर

(C) 7864 वर्ग किलोमीटर

(D) 8148 वर्ग किलोमीटर

View Answer
(A) 6764 वर्ग किलोमीटर

26. श्री हरिकोटा किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) अंतरिक्ष प्रक्षेपण कार्यक्रम

(B) टैंक निर्माण कार्यक्रम

(C) परमाणु अनुसंधान केन्द्र

(D) मिसाइल प्रक्षेपण केन्द्र

View Answer
(A) अंतरिक्ष प्रक्षेपण कार्यक्रम

27. निम्न ताप पर पिंड किस प्रकार के विकिरण छोड़ता है ?

(A) उच्चतर आवृत्ति के विकिरण

(B) लम्बी तरंगदैर्घ्य

(C) छोटी तरंगदैर्ध्य

(D) निम्नतर आवृत्ति के विकिरण

View Answer
(B) लम्बी तरंगदैर्घ्य

28. फ्लुओरीन की उच्च अभिक्रियाशीलता किस कारण से है ?

(A) स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पाने के लिए इसकी एक इलेक्ट्रॉन देने की प्रवृत्ति

(B) इसके स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास

(C) स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पाने के लिए इसकी एक इलेक्ट्रॉन पाने की प्रवृत्ति

(D) इसकी उच्च इलेक्ट्रो धनात्मकता

View Answer
(C) स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पाने के लिए इसकी एक इलेक्ट्रॉन पाने की प्रवृत्ति

29. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व आवश्यक है ?

(A) लेड

(B) मैग्नीशियम

(C) जिरकोनियम

(D) कोबाल्ट

View Answer
(C) जिरकोनियम

30. धोने के सोड़े को रासायनिक रूप में किस है? नाम से जाना जाता है ?

(A) सोडियम सल्फेट

(B) सोडियम बाइकार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer
(D) सोडियम कार्बोनेट

Bihar Police Practice Set Online

31. कार्बन डाइऑक्साइड को हरित जाता है, क्योंकि यह- गृह गैस कहा

(A) हरे पादपों द्वारा अवशोषित की जाती है

(B) सूर्य प्रकाश को पृथ्वी पर आने देती है परन्तु ऊष्मा को बाहर नहीं जाने देती

(C) हरे पादपों द्वारा उज्सर्जित की जाती है

(D) ऊष्मा को आने देती है परन्तु सूर्य प्रकाश को बाहर नहीं जाने देती

View Answer
(B) सूर्य प्रकाश को पृथ्वी पर आने देती है परन्तु ऊष्मा को बाहर नहीं जाने देती

32. धारा प्रवाह वाले चालक के चारों ओर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न होता है ?

(A) आकर्षण बल क्षेत्र

(B) चुम्बकीय क्षेत्र

(C) वैद्युत क्षेत्र

(D) स्थिर वैद्युत क्षेत्र

View Answer
(B) चुम्बकीय क्षेत्र

33. दाब के बढ़ने पर, किसी पदार्थ का क्वथनांक-

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) शून्य हो जाता है

(D) अपरिवर्तित रहता है

View Answer
(B) बढ़ता है

34. किसमें केन्द्रक झिल्ली नहीं होती ?

(A) स्लाइम मोल्ड

(B) मोनेरा

(C) कवक

(D) प्रोटिस्टा

View Answer
(B) मोनेरा

35. एक उदासीन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक से किसके द्वारा बंधे होते हैं ?

(A) स्प्रींग बल

(B) चुम्बकीय बल

(C) स्थिर वैद्युत बल

(D) तनाव बल

View Answer
(C) स्थिर वैद्युत बल

36. क्वाशियोरकॉर किसकी कमी से होता है ?

(A) खाद्य में विटामिन C

(B) खाद्य में प्रोटीन

(C) खाद्य में विटामिन A

(D) पेय जल में खनिज

View Answer
(B) खाद्य में प्रोटीन

37. 35 से पूर्ण विभाजित होने वाली चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?

(A) 9965

(B) 9975

(C) 9995

(D) 9875

View Answer
(B) 9975

38. 2+2-2 x 2 + 2 = ?

(A) 4

(B) 2

(C) 6

(D) 1

View Answer
(B) 2

39. दो रेलगाड़ियाँ A और B की गति का अनुपात क्रमशः 7: 8 है। यदि B, 4 घंटों में 400 किमी. चलती है, तो A की चाल कितनी होगी ?

(A) 78.5 किमी./घंटा

(B) 87.5 किमी./घंटा

(C) 80 किमी./घंटा

(D) 84.5 किमी./घंटा

View Answer
(B) 87.5 किमी./घंटा

40. 6.8 × 2 × 7.9 = 161.16 में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?

(A) 7

(B) 5

(C) 3

(D) 8

View Answer
(C) 3

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *