बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 13(D)

61. किन राज्यों से होकर चम्बल बहती है ?

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) मध्य प्रदेश, गुजरात व उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश व बिहार

(D) गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश

View Answer
(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान

62. किस राज्य के साथ झारखंड की दामोदर घाटी परियोजना में साझेदारी है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(D) पश्चिम बंगाल

63. भूमि से चारों ओर बद्ध (Land locked) कौन-सा राज्य है ?

(A) गुजरात

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) बिहार

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(C) बिहार

64. कौन-सा राज्य डाक क्षेत्र ” आठ” के अन्तर्गत आता है ?

(A) ओडिशा

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) बिहार

65. करनाल का युद्ध (1739) फारसी बादशाह नादिरशाह ने किसे हराकर जीता ?

(A) गियासुद्दीन बलबन

(B) शुजाउद्दौला, अवध का नवाब

(C) मुगल शासक मुहम्मद शाह

(D) गुलाम मुहम्मद गौस खान

View Answer
(C) मुगल शासक मुहम्मद शाह

66. भारतीय क्षेत्र में दो ज्वालामुखीय द्वीप हैं-

(A) कावारती और न्यू मूर

(B) ग्रेट अंडमान और लिटिल निकोबार

(C) पम्बन और बैरन

(D) नार्कोन्डम और बैरन

View Answer
(D) नार्कोन्डम और बैरन

67. भारत का एक राज्य, जिसे कर्क रेखा दो भागों में नहीं बाँटती है, है-

(A) ओडिशा

(B) गुजरात

(C) पश्चिम बंगाल

(D) राजस्थान

View Answer
(A) ओडिशा

68. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन-सा अरुणाचल प्रदेश का नृत्य है ?

(A) लेजिम

(B) चिराव

(C) पोपिर

(D) माचा

View Answer
(C) पोपिर

69. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी रहती

(A) 22 दिसम्बर को

(B) 21 जून को

(C) 22 सितम्बर को

(D) 3 जनवरी को

View Answer
(D) 3 जनवरी को

70. भारतीय सिविल सेवा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय का नाम बताइए ।

(A) वी.ओ. चिदंबरम पिल्लै

(B) सत्येन्द्रनाथ टैगोर

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

View Answer
(B) सत्येन्द्रनाथ टैगोर

Bihar Police Set Practice Online PDF

71. हमारी सौर प्रणाली में दूसरा सबसे बड़ा चन्द्रमा टाइटन किस ग्रह की परिक्रमा करता है ?

(A) शनि (सैटर्न)

(B) अरूण ( यूरेनस)

(C) वरूण ( नेप्चून)

(D) बृहस्पति (जूपिटर)

View Answer
(A) शनि (सैटर्न)

72. हर्यक वंश के उस शासक का नाम बताइए जो अजातशत्रु का पुत्र था और जिसने पाटलिपुत्र नगर की नींव रखी।

(A) महानंदिन

(B) प्रद्योत

(C) उदयिन

(D) नंदीवर्धन

View Answer
(C) उदयिन

73. भारत रत्न प्राप्त करने वाले उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो एक समाज सुधारक और शिक्षक थे और जिन्होंने स्त्रियों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

(A) विधान चन्द्र राय

(B) गोविंद बल्लभ पंत

(C) एम विश्वेश्वरैया

(D) धोंडो केशव कर्वे

View Answer
(D) धोंडो केशव कर्वे

74. आवर्त सारणी के 6ठे आवर्त और समूह IVA में कौन-सा तत्व रखा गया है ?

(A) टेलेरियम (क्रमांक 52 पर)

(B) डोमकच

(C) ts (antier 82 )

(D) Run (aruter 56 )

View Answer
(C) ts (antier 82 )

75. मणिपुर के सामान्य तौर पर लोगों के समूह द्वारा गाए जाने वाले भक्तिपूर्ण लोक संगीत का नाम बताइए।

(A) खुबाक एशेई

(B) डोमकच

(C) बनवर्ह

(D) घा तो कितो

View Answer
(A) खुबाक एशेई

76 – farig her feet 2

(A) गन मेटल

(B) जर्मन सिल्वर

(C) बेल मेटल

(D) शोल्डर

View Answer
(D) शोल्डर

77. इनमें से कौन सा क्रित्म रेशा है

(A) ऊन

(B) नायलॉन

(C) रुई

(D) रेशम

View Answer
(B) नायलॉन

78. किन ग्रहों की कक्षाओं के मध्य क्षुद्रग्रहों की बेल्ट है

(A) यूरेनस और नेपच्यून

(B) शनि और यूरेनस

(C) बृहस्पति और शनि

(D) मंगल और बृहस्पति

View Answer
(D) मंगल और बृहस्पति

79. कौन-सी मांसपेशी कनपटी की हड्डी को जबड़े से जोड़ती है ?

(A) पेक्टोरेलिस मेजर मेसेटर

(B) मेसेटर

(C) डेल्टॉयड

(D) सोलियस

View Answer
(B) मेसेटर

80. टेस्ला किसकी इकाई है

(A) विद्युत चालकत्व

(B) चुम्बकीय प्रवाह

(C) चुम्बकीय प्रवाह घनत्व

(D) धारिता

View Answer
(C) चुम्बकीय प्रवाह घनत्व

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *