बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)

Bihar Police Constable Practice Set - 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 13(C)

41. वह छोटी से छोटी कौन-सी संख्या है जिसे 5377 के साथ योग करने पर वह योग 7 से पूर्ण विभाज्य है ?

(A) 9

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 7

(C) 6

(D) 5

View Answer
(C) 6

42. 3889 + 12.95223854.002 में प्रश्नचिह्न (?) का मान क्या होगा ?

(A) 47.752

(B) 47.095

(C) 47.932

(D) 47.95

View Answer
(D) 47.95

43. 200 का 15% कितना होगा ?

(A) 20

(B) 1.5

(C) 30

(D) 15

View Answer
(C) 30

44. 8529-(49)2-125-(9)3 =?

(A) 5472

(B) 5274

(C) 5822

(D) 5794

View Answer
(B) 5274

45. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और पहली एशियाई महिला का नाम बताइए।

(A) डायना हेडन

(B) जीनत अमान

(C) तारा एनी फोंसेका

(D) रीता फारिया

View Answer
(D) रीता फारिया

46. गराड़ी नृत्य की शैली किस राज्य में लोकप्रिय है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) पंजाब

(D) पुडुचेरी

View Answer
(D) पुडुचेरी

47. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का सिद्धांत निम्न में से किस राष्ट्र से ली गई है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) आयरलैण्ड

(C) कनाडा

(D) ग्रेट ब्रिटेन

View Answer
(C) कनाडा

48. ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की ?

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(B) मोहम्मद अली जिन्ना

(C) महात्मा गांधी

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

View Answer
(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट

49. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है ?

(A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)

(B) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)

(C) उद्योग क्षेत्र (Industrial Sector )

(D) व्यापार क्षेत्र ( Trade Sector)

View Answer
(A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)

50. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त गोवालिया टैंक मैदान में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला व्यक्ति कौन था ?

(A) अल्लूरी सीताराम राजू

(B) शंभू दत्त शर्मा

(C) अरुणा आसफ अली

(D) मातंगिनी हाजरा

View Answer
(C) अरुणा आसफ अली

Bihar Police Set Practice Online Free

51. दक्षिण भारतीय वंश, विजयनगर साम्राज्य किस राजा द्वारा स्थापित किया गया था ?

(A) दंतिदुर्ग

(B) बिंदुसार

(C)   हरिहर I

(D) नंदीवर्धन

View Answer
(C)   हरिहर I

52. 326 BC में सिकंदर और राजा पोरस के बीच युद्ध किस नदी के किनारे पर लड़ा गया था ?

(A) सतलज

(B) चंबल

(C) यमुना

(D) झेलम

View Answer
(D) झेलम

53. इनमें से कौन-सी, भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है ?

(A) वह भारत का नागरिक हो हो

(B) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का

(C) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों

(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

View Answer
(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

54. एक व्यक्ति क्या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है ?

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) हाँ, अधिकतम 3 महीने की अवधि तक

(D) हाँ, अधिकतम 6 महीने की अवधि तक

View Answer
(A) हाँ

55. आपातकाल की घोषणा संसद में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जानी चाहिए-

(A) एक महीने के अन्दर

(B) दो महीने के अन्दर

(C) 6 महीने के अन्दर

(D) एक वर्ष के अन्दर

View Answer
(A) एक महीने के अन्दर

56. कौन सी पर्वत श्रेणी में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 स्थित है ?

(A) जास्कर पर्वतमाला

(B) काराकोरम पर्वतमाला

(C) धौलाधार पर्वतमाला

(D) पीर पंजाल पर्वतमाला

View Answer
(B) काराकोरम पर्वतमाला

57. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया ?

(A) 24वें

(B) 42वें

(C) 44वें

(D) 49वें

View Answer
(C) 44वें

58. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति का नाम बताइए ।

(A) पंकज मलिक

(B) बोमीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी

(C) पृथ्वीराज कपूर

(D) देविका रानी

View Answer
(D) देविका रानी

59. किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के सिविल सेवक की भर्ती के लिए आधार के रूप में खुली प्रतियोगिता की व्यवस्था लागू की, जिसका अर्थ था कि भारतीय सिविल सेवा सबके लिए खुल गई ?

(A) पिट्स इंडिया एक्ट

(B) रेगुलेटिंग एक्ट 1773

(C) 1853 का चार्टर एक्ट

(D) 1858 का भारत सरकार अधिनियम

View Answer
(C) 1853 का चार्टर एक्ट

60. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 25 सितम्बर

(B) 26 सितम्बर

(C) 27 सितम्बर

(D) 24 सितम्बर

View Answer
(C) 27 सितम्बर

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 10(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *