बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18 (A)

Bihar Police Constable Practice Set - 18(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 18(A)

1. ‘धर्मनिरपेक्ष’ का क्या अर्थ है ?

(A) जिस देश का अपना कोई धर्म नहीं हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) सरकार द्वारा धर्म का संरक्षण

(C) सभी धर्मों का महत्व स्वीकार करना

(D) राष्ट्र धर्म का विशेष संवैधानिक महत्व

View Answer
(A) जिस देश का अपना कोई धर्म नहीं हो

2. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?

(A) ग्राम सेवक

(B) मुखिया

(C) सरपंच

(D) पंचायत समिति

View Answer
(A) ग्राम सेवक

3. लैगून क्या है ?

(A) एक तालाब

(B) झील

(C) झरना

(D) जल प्रपात

View Answer
(B) झील

4. मुंडा जनजाति भारतवर्ष में कहां पायी जाती है ?

(A) सिक्किम में

(B) नागालैंड में

(C) अरुणाचल प्रदेश में

(D) झारखंड में

View Answer
(D) झारखंड में

5. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था ?

(A) लॉर्ड एल्गिन

(B) लॉर्ड कर्जन

(C) लॉर्ड मिन्टो

(D) लॉर्ड हार्डिंग

View Answer
(B) लॉर्ड कर्जन

6. किसी स्थान की वर्षा आधारित होती है-

(A) पहाड़ों की दिशा पर

(B) समुद्र के पानी के वाष्पीकरण पर

(C) ग्रीष्म ऋतु की प्रबलता पर

(D) वन क्षेत्र की उपलब्धता पर

View Answer
(A) पहाड़ों की दिशा पर

7. जया, पद्मा, सोना और मधु किस अनाज की प्रजातियाँ हैं ?

(A) चावल की

(B) गेहूँ की

(C) जौ की

(D) मक्का की

View Answer
(A) चावल की

8. किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा (सोने की मोहर) चलाई थी ?

(A) ग्रीकवासियों ने

(B) मौयाँ ने

(C) कुषाण शासकों ने

(D) शुंगों ने

View Answer
(C) कुषाण शासकों ने

9. क्रिप्स मिशन के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन-सा था ?

(A) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी दृष्टिकोण

(B) भारतीय रक्षामंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद

(C) गाँधी का शांतिवाद

(D) क्रिप्स का ‘ग्रहण करने या छोड़ देने’ वाला दृष्टिकोण

View Answer
(B) भारतीय रक्षामंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद

10. कौन-सा पहला शहर है जहाँ 1899 ई. में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हुई ?

(A) कोलकाता

(B) बम्बई (मुंबई)

(C) मद्रास

(D) दिल्ली

View Answer
(A) कोलकाता

Bihar Police Constable Modal Paper

11. भारतीय संविधान की मुख्य प्रस्तावना है-

(A) विचार, धर्म, आस्था, अभिव्यक्ति

(B) विचार, विश्वास, धर्म, अभिव्यक्ति

(C) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना

(D) विचार, विश्वास, धर्म, आस्था और पूजा

View Answer
(C) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना

12. किसी कक्षा से अलग उपग्रह का छोटा हिस्सा अलग होता है, तो

(A) सीधे पृथ्वी पर गिरेगा

(B) सर्पिल गति से पहुंचेगा

(C) अंतरिक्ष में घूमता रहेगा

(D) पृथ्वी से दूर होगा

View Answer
(C) अंतरिक्ष में घूमता रहेगा

13. अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के लिए अस्थायी कर कहलाता है-

(A) उपकर

(B) फीस

(C) दर

(D) अधिभार

View Answer
(D) अधिभार

14. भारत की भौगोलिक अवस्थिति ( पू. देशांतर) क्या है ?

(A) 68°7′ तथा 97°25′

(B) 66°7′ तथा 97°24′

(C) 66°7′ तथा 98°25′

(D) 69°7′ तथा 92°25′

View Answer
(A) 68°7′ तथा 97°25′

15. बिम्बिसार के बाद कौन उत्तराधिकारी बना ?

(A) अशोक

(B) अजातशत्रु

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त

View Answer
(B) अजातशत्रु

16. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य किस वंश से संबंधित था ?

(A) गुप्त वंश से

(B) मौर्य वंश से

(C) हर्यक वंश से

(D) चंदेल वंश

View Answer
(A) गुप्त वंश से

17. मेगास्थनीज द्वारा रचित किस ग्रंथ से भारत की मौर्यकालीन इतिहास का पता चलता है ?

(A) इंडिका से

(B) प्रोथोवोसा से

(C) द वर्ल्ड से

(D) इन मेमोरियम से

View Answer
(A) इंडिका से

18. हाइडेस्पीज युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था ?

(A) व्यास नदी

(B) झेलम नदी

(C) सिंध नदी

(D) सतलज नदी

View Answer
(B) झेलम नदी

19. भारत में “कूलू घाटी” निम्नलिखित में से किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) अंगूर की

(B) आलू की

(C) सेव की

(D) स्ट्रॉबेरी की

View Answer
(C) सेव की

20. भारत के महान्यायवादी (Attorney General of India) की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

View Answer
(B) राष्ट्रपति

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *