बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 17(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 17(D)

61. भारतीय संविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यों की संख्या है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 12

(B) 9

(C) 10

(D) 11

View Answer
(D) 11

62. उदतपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना किस पालवंशीय राजा ने करवाई थी ?

(A) धर्मपाल

(B) नारायण पाल

(C) महिपाल

(D) गोपाल

View Answer
(D) गोपाल

63. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?

(A) धर्मपाल

(B) देवपाल

(C) गोपाल

(D) रामपाल

View Answer
(A) धर्मपाल

64. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है ?

(A) एल्युमिनियम

(B) सीमेंट

(C) प्लास्टिक

(D) लौह तथा इस्पात उद्योग

View Answer
(B) सीमेंट

65. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत है ?

(A) 14.7%

(B) 15.7%

(C) 17.5%

(D) 16.7%

View Answer
(C) 17.5%

66. मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है ?

(A) खनिज तेल

(B) यूरेनियम

(C) कोयला

(D) थोरियम

View Answer
(D) थोरियम

67. मॉस्ट्रिश्च संधि का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

(A) पर्यावरण सुरक्षा

(B) यूरोप का एकीकरण

(C) नाभिकीय शक्ति परिसीमन

(D) पूर्वी व पश्चिमी जर्मनी का एकीकरण

View Answer
(B) यूरोप का एकीकरण

68. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है ?

(A) समाजवादी

(B) गांधीवादी

(C) मिश्रित

(D) स्वतंत्र

View Answer
(C) मिश्रित

69. अम्लीय एवं क्षारीय तत्वों के निर्धारण के लिए हम लिटमस पत्र अथवा का उपयोग कर सकते हैं।

(A) लवण

(B) शर्करा

(C) सोडा एश

(D) हल्दी

View Answer
(D) हल्दी

70. शैवाल मानव जाति के लिए उपयोगी हैं, क्योंकि ये-

(A) ऑक्सीजन के निर्माण में सहायक होते हैं।

(B) गंदे स्थानों को साफ करने में मददगार होते हैं।

(C) ओजोन परत बनाने में सहायक होते हैं।

(D) कार्बन डाइऑक्साइड के निर्माण में सहायक होते हैं।

View Answer
(A) ऑक्सीजन के निर्माण में सहायक होते हैं।

Bihar Police Constable Online Test 2024 in Hindi

71

. स्थलीय पारिस्थितिकी में हरे पेड़-पौधे सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का लगभग ……….. ग्रहण करते हैं।

(A) 4%

(B) 2%

(C) 3%

(D) 1%

View Answer
(D) 1%

72. ‘वाशिंग सोडा’ निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer
(B) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट

73. निर्जन वन प्रान्तों में उगने वाले बिच्छू-बूटी के पौधे अपनी सुरक्षा के लिए …………… उपयोग करते हैं।

(A) कांटे

(B) स्प्रे

(C) गंध

(D) रोयें

View Answer
(D) रोयें

74. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ किससे बनाया जाता है ?

(A) कॉपर

(B) लेड

(C) जिप्सम

(D) लाइम

View Answer
(C) जिप्सम

75. किसी क्षेत्र की जैवविविधता के बेहतर मापक हैं-

(A) वहाँ पाए जाने वाले जानवरों की संख्या

(B) वहाँ पाई जाने वाली प्रजातियों की संख्या

(C) वहाँ पाए जाने वाले पेड़ों की संख्या

(D) वहाँ रहने वाले लोगों की संख्या

View Answer
(B) वहाँ पाई जाने वाली प्रजातियों की संख्या

76. एक यंत्र जिसका उपयोग परिपथ में विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है, …………….कहलाता है।

(A) जाइरोस्कोप

(B) ओममीटर

(C) थर्मामीटर

(D) एमीटर

View Answer
(D) एमीटर

77. घेंघा ( Goitre) किस ग्रन्थि के बढ़ने के कारण होता है ?

(A) अवटू (Thyroid)

(B) परावटू (Parathyroid)

(C) अधिवृक्क (Adrenal)

(D) पीयूषिका (Pituitary)

View Answer
(A) अवटू (Thyroid)

78. स्वाद में खट्टे खाद्य पदार्थों की प्रकृति होती है-

(A) क्षारकीय

(B) क्षारीय

(C) उदासीन

(D) अम्लीय

View Answer
(D) अम्लीय

79. ‘एस्प्रीन’ का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) एसीटिक अम्ल

(B) ट्राइक्लोरो मिथेन

(C) एस्कॉर्बिक अम्ल

(D) एसीटाइल सैलीसिलिक अम्ल

View Answer
(D) एसीटाइल सैलीसिलिक अम्ल

80. आतिशबाजी में हरा रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

(A) सोडियम

(B) मैग्नीशियम

(C) बेरियम

(D) स्ट्रॉशियम

View Answer
(C) बेरियम

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *