बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 17(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 17(A)

1. भारत में कार्यकारिणी निम्नलिखित में से किसके प्रति प्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी होती है ?

(A) राष्ट्रपति के प्रति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) न्यायपालिका के प्रति

(C) जनता के प्रति

(D) विधानमंडल के प्रति

View Answer
(D) विधानमंडल के प्रति

2. एशिया की छत है-

(A) पामीर का पठार

(B) हिन्दूकुश पर्वत

(C) कौमितांग का पठार

(D) काराकुम का पर्वत समूह

View Answer
(A) पामीर का पठार

3. भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा भाग निम्न से प्राप्त होता है-

(A) द्वितीयक सेक्टर से

(B) तृतीयक सेक्टर से

(C) प्राथमिक सेक्टर से

(D) असंगठित क्षेत्र से

View Answer
(B) तृतीयक सेक्टर से

4. शेयर कीमतों में इनसाइडर ट्रेडिंग किसे कहा जाता है ?

(A) बुलिन ट्रेण्ड को

(B) रेशो ट्रेण्ड को

(C) स्ट्रोक होल्डींग को

(D) क्वोरिश ट्रेण्ड्स को

View Answer
(A) बुलिन ट्रेण्ड को

5. देशान्तरीय याम्योत्तर है-

(A) समानान्तर अर्द्ध-वृत्त

(B) मुख्य याम्योत्तर से किसी स्थान की कोणीय दूरी

(C) संसार के नक्शे को निर्देशित करती हुई खड़ी रेखा

(D) वृत्त

View Answer
(A) समानान्तर अर्द्ध-वृत्त

6. प्रजातंत्र की जड़ें निम्न द्वारा नष्ट की जा सकती है-

(A) साम्यवाद द्वारा

(B) आतंकवाद एवं विद्रोह द्वारा

(C) भाषाओं में विविधता द्वारा

(D) भारतीय जीवन में बदलाव द्वारा

View Answer
(B) आतंकवाद एवं विद्रोह द्वारा

7. मुगल गार्डेन किस शहर में स्थित है ?

(A) मसूरी में

(B) नई दिल्ली में

(C) श्रीनगर में

(D) चंडीगढ़ में

View Answer
(B) नई दिल्ली में

8. निम्न में से कहाँ केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकीअनुसंधान केन्द्र (Central Food Techno- logical Research Institute) स्थित है ?

(A) लखनऊ में

(B) राँची में

(C) हैदराबाद में

(D) मैसूर में

View Answer
(D) मैसूर में

9. यदि किसी खिलाड़ी को FIDE रैंक मिला है, तो वह कौन-सा खेल खेलता है ?

(A) टेबुल टेनिस

(B) टेनिस

(C) शतरंज

(D) बैडमिंटन

View Answer
(C) शतरंज

10. मुगलकाल के दौरान एक विदेशी यात्री भारत आया था तथा उसने एक विशेषज्ञ के रूप में तख्ते ताउस ( मयूर सिंहासन) का वर्णन किया, उसका नाम था-

(A) जेरोनिमो वेरोनिया

(B) ‘ओमराह’ दानिशमंद खाँ

(C) वपतिस्तै ट्रैवर्नियर

(D) ऑस्टिन ऑफ बौदों

View Answer
(C) वपतिस्तै ट्रैवर्नियर

Bihar Police Free Full Practice Set 100 Question

11. भारत में किस चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति का प्रयोग होता है ?

(A) राज्यसभा के चुनाव में

(B) राज्य विधान परिषद् के सदस्यों के

(C) उपराष्ट्रपति के चुनाव में

(D) राष्ट्रपति के चुनाव में

View Answer
(D) राष्ट्रपति के चुनाव में

12. ‘तम्बाकू निषेध दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 31 अक्टूबर को

(B) 31 जून को

(C) 31 मई को

(D) 11 जुलाई को

View Answer
(C) 31 मई को

13. भारत का एकीकरण में किसका हाथ था ?

(A) सरदार पटेल एवं जवाहरलाल नेहरू का

(B) सरदार पटेल एवं वी.पी. मेनन का

(C) सरदार पटेल एवं महात्मा गांधी का

(D) सरदार पटेल और गोविन्द वल्लभ पंत का

View Answer
(B) सरदार पटेल एवं वी.पी. मेनन का

14. अगर प्रधानमंत्री ऊपरी सदन का सदस्य होगा तो क्या होगा ?

(A) लोकसभा में विश्वास मत के समय वह अपना मत नहीं दे पायेगा

(B) उसे 6 महीना के अंदर लोकसभा की सदस्यता प्राप्त करना होगा

(C) उसे 6 महीना के अंदर राज्यसभा की सदस्यता प्राप्त करना होगा

(D) लोकसभा की बैठक में भाग नहीं ले सकेगा

View Answer
(A) लोकसभा में विश्वास मत के समय वह अपना मत नहीं दे पायेगा

15. निम्नलिखित में से कौन भारत के निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(C) डॉ. जाकिर हुसैन

(D) नीलम संजीव रेड्डी

View Answer
(D) नीलम संजीव रेड्डी

16. भारत में ‘डेयरी रिसर्च सेन्टर’ कहाँ है ?

(A) करनाल में

(B) आनन्द में

(C) मथुरा में

(D) चण्डीगढ़ में

View Answer
(A) करनाल में

17. ‘काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तराखण्ड

(B) मध्य प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) असम

View Answer
(D) असम

18. ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है ?

(A) साहित्य

(B) समाज सेवा

(D) खेलकूद

(C) चलचित्र

View Answer
(D) खेलकूद

19. ‘सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र’ कहाँ स्थित है ?

(A) श्रीहरिकोटा (आ.प्र.)

(B) हैदराबाद (आ.प्र)

(C) महेन्द्रगिरि (तमिलनाडु)

(D) हासन (कर्नाटक)

View Answer
(A) श्रीहरिकोटा (आ.प्र.)

20. शक संवत्’ की शुरुआत किस शासक के द्वारा की गई ?

(A) बिम्बिसार

(B) अशोक

(C) कनिष्क

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer
(C) कनिष्क

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *