बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 17(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 17(B)

21. भारतीय संविधान में आपात उपबन्ध की व्यवस्था किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है ?

(A) आयरलैंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) सं. रा. अमेरिका

(C) जर्मनी

(D) कनाडा

View Answer
(C) जर्मनी

22. हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?

(A) चंपारण

(B) गया

(C) पटना

(D) नालन्दा

View Answer
(D) नालन्दा

23. हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को ‘सिन्ध का बाग’ या ‘मृतकों का टीला’ कहा गया है ?

(A) हड़प्पा

(B) मोहनजोदड़ो

(C) कालीबंगा

(D) लोथल

View Answer
(B) मोहनजोदड़ो

24. बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था ?

(A) फणीश्वर नाथ रेणु

(B) भिखारी ठाकुर

(C) विद्यापति

(D) मंडन मिश्र

View Answer
(C) विद्यापति

25. फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम में प्रथम अंगुली क्या दर्शाता है ?

(A) विद्युत धारा

(B) ऊर्जा

(C) विभवान्तर

(D) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

View Answer
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

26. गोबर गैस में कौन-सी गैस होती है ?

(A) मिथेन (CH 4 )

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

View Answer
(A) मिथेन (CH 4 )

27. विद्युत मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

(B) थर्मोडायनामिक सिद्धांत

(C) ओम्स लॉ

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

28. न्यूक्लियर पावर प्लांट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(A) न्यूक्लियर फ्यूजन

(B) न्यूक्लियर रियक्टर

(C) पता करना संभव नहीं

(D) न्यूक्लियर फिजन

View Answer
(D) न्यूक्लियर फिजन

29. दियासलाई में किस फॉस्फोरस का प्रयोग | किया जाता है ?

(A) पीला फॉस्फोरस

(B) लाल फॉस्फोरस

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) लाल फॉस्फोरस

30. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण

(B) द्रव्यमान संरक्षण

(C) रेखीय संवेग संरक्षण

(D) कोणीय संवेग संरक्षण

View Answer
(C) रेखीय संवेग संरक्षण

Bihar Police Constable Ka Practice Set 100 Questions

31. 20, 50, 80, 30, 60 का माध्य क्या होगा ?

(A) 38

(B) 28

(C) 48

(D) 98

View Answer
(C) 48

32. यदि गति करने के लिए स्वतंत्र 1 किग्रा. द्रव्यमान की किसी वस्तु पर 1 न्यूटन बल लगाया जाए, तो वह गति करेगी-

(A) 1 मी. से. -1 की चाल से

(B) 1 किमी. से. -1 की चाल से

(C) 1 मी. से. -1 के त्वरण से

(D) एकसमान वेग से

View Answer
(C) 1 मी. से. -1 के त्वरण से

33. बिन्दु (4, 4), (3, 5) तथा (-1, 1) से बना त्रिभुज होगा-

(A) समबाहु त्रिभुज

(B) समद्विबाहु त्रिभुज

(C) समकोण त्रिभुज

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) समकोण त्रिभुज

34. वह पूर्ण वर्ग संख्याजो 5, 6, 10 से पूर्णतः विभाजित होती है-

(A) 900

(B) 3600

(C) 1600

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) 900

35. 21+24+27…+ 51 का मान क्या है ?

(A) 324

(B) 396

(C) 416

(D) 288

View Answer
(B) 396

36. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य …………. को बनाए रखना होता है।

(A) विनिमय दर

(B) विकास

(C) संपत्ति

(D) मूल्य स्थिरता

View Answer
(D) मूल्य स्थिरता

37. एक समचतुर्भुज, जिसकी भुजा 20 सेमी. है तथा एक विकर्ण 24 सेमी. है, का क्षेत्रफल (सेमी. 2 में) क्या है ?

(A) 768

(B) 384

(C) 480

(D) 240

View Answer
(B) 384

38. भारतीय संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उद्देश्य क्या है ?

(A) पूंजीवाद के सिद्धांत को बनाए रखना

(B) धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को बनाए रखना

(C) मितव्ययिता के सिद्धांत को बनाए रखना

(D) संघवाद के सिद्धांत को बनाए रखना

View Answer
(B) धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को बनाए रखना

39. एक भारतीय राज्य का शासक जिसने फ्रांसीसियों के साथ मित्रता की, वह था-

(A) निजामुल मुल्क आसफ जा

(B) अलीवर्दी खाँ

(C) सादत खाँ

(D) टीपू सुल्तान

View Answer
(D) टीपू सुल्तान

40. दो अस्पा और सिंह अस्पा पद्धति के प्रवर्तक थे-

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

View Answer
(B) जहाँगीर

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *