बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18 (D)

Bihar Police Constable Practice Set - 18(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 18(D)

61. पंचमहाव्रत का सिद्धांत किस धर्म से संबंधित है ?

(A) जैन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) बौद्ध

(C) आजीवक

(D) शैव

View Answer
(A) जैन

62. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1947 में

(B) 1953 में

(C) 1956 में

(D) 1966 में

View Answer
(C) 1956 में

63. आर्य समाज की स्थापना हुई थी-

(A) 1870 H में

(B) 1872 में

(C) 1873 में

(D) 1875 में

View Answer
(D) 1875 में

64. ब्रिटिश भारत में किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों को पृथक निर्वाचन का अधिकार दिया गया ?

(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892

(B) मार्ले-मिंटो सुधार, 1909

(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(D) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919

View Answer
(B) मार्ले-मिंटो सुधार, 1909

65. ‘नील विद्रोह’ कहाँ हुआ था ?

(A) उड़ीसा में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) बंगाल में

(D) महाराष्ट्र में

View Answer
(C) बंगाल में

66. इनमें से किस महिला समाज सुधारक को ‘पंडिता’ कहा गया था ?

(A) गंगाबाई

(B) रमाबाई

(C) ऐनी बेसेन्ट

(D) सिस्टर सुब्बालक्ष्मी

View Answer
(B) रमाबाई

67. चिपको आंदोलन भारत में सबसे पहले कहाँ शुरू हुआ था ?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) उत्तराखंड

(D) तमिलनाडु

View Answer
(C) उत्तराखंड

68. ‘मूकनायक’ समाचार-पत्र से कौन सम्बद्ध था ?

(A) ज्योतिबा फुले

(B) बी. आर. अम्बेदकर

(C) एम. एन. राय

(D) एनी बेसेन्ट

View Answer
(B) बी. आर. अम्बेदकर

69. पश्चिमी घाटों का प्रमुख अंतराल ……. में स्थित है।

(A) मणिपाल

(B) पालघाट

(C) मदुरै

(D) मैंगलोर

View Answer
(B) पालघाट

70. आगा खान महल किस राज्य में स्थित है ?

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(C) महाराष्ट्र

Bihar Police Constable Model Practice Set 2024 PDF Download

71. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है-

(A) भारी नाभिकों का संलयन

(B) हलके नाभिकों का संलयन

(C) हलके नाभिकों का विखंडन

(D) भारी नाभिकों का विखंडन

View Answer
(B) हलके नाभिकों का संलयन

72. दक्षिण के चोल शासकों के प्रभाव का काल था-

(A) 19वीं शताब्दी ईसवी सन्

(B) 9वीं शताब्दी ईसवी सन्

(C) 9वीं शताब्दी ईसा पूर्व

(D) 17वीं शताब्दी ईसवी सन्

View Answer
(B) 9वीं शताब्दी ईसवी सन्

73. निम्नलिखित में से किस यौगिक में ज्यामितीय समावयवता है ?

(A) ब्यूटेन

(B) ब्यूटीन

(C) 2-ब्यूटीन

(D) 2- ब्यूटेनॉल

View Answer
(C) 2-ब्यूटीन

74. लेजर वह युक्ति है जिससे उत्पन्न होती है-

(A) श्वेत प्रकाश की किरण – पुंज

(B) संसक्त विहीन प्रकाश की किरण-पुंज

(C) संसक्त प्रकाश की किरण पुंज

(D) बहुरंगी प्रकाश की किरण-पुंज

View Answer
(C) संसक्त प्रकाश की किरण पुंज

75. इथाइन के जलयोजन से मिलता है-

(A) एथेनॉल

(B) एथेनल

(C) एथेन

(D) एथेनॉइक अम्ल

View Answer
(B) एथेनल

76. ‘इकोसिस्टम’ शब्द दिया है-

(A) ओडम ने

(B) क्लीमेन्ट्स ने

(C) टेन्सले ने

(D) न्यूटन ने

View Answer
(C) टेन्सले ने

77. न्यूमेटिक हड्डी एक अभिलक्षण है-

(A) सरीसृपों का

(B) पक्षियों का

(C) उभयचरों का

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) पक्षियों का

78. जोहान्सन ने दिया है, शब्द-

(A) वाइरस

(B) जीन

(C) आर.बी.सी.

(D) क्रोमोसोम

View Answer
(B) जीन

79. आवर्त सारिणी के तीसरे आवर्त में तत्वों की संख्या-

(A) 8

(B) 18

(C) 32

(D) 2

View Answer
(A) 8

80. पौधों में प्रकाश संश्लेषण, प्रकाश ऊर्जा को ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

(A) रासायनिक

(B) थर्मल

(C) गतिज

(D) भौतिक

View Answer
(A) रासायनिक

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *