बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18 (C)

Bihar Police Constable Practice Set - 18(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 18(C)

41. वर्ष 1954 में निम्न में से किसे भारत रत्न सम्मान नहीं दिया गया ?

(A) सी. राजगोपालाचारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(C) चंद्रशेखर वेंकटरमन

(D) भगवान दास

View Answer
(D) भगवान दास

42. नर्मदा नदी निम्न में से किस राज्य से होकर नहीं बहती है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D) ओडिशा

View Answer
(D) ओडिशा

43. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद के गठन का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद 79

(B) अनुच्छेद 78

(C) अनुच्छेद 80

(D) अनुच्छेद 81

View Answer
(A) अनुच्छेद 79

44. सिन्धु घाटी सभ्यता के दो प्राचीन नगर हड़प्पा और खुदाई करने पर सामने आए।

(A) वाराणसी

(B) मोहनजोदड़ो

(C) सूरत

(D) हस्तिनापुर

View Answer
(B) मोहनजोदड़ो

45. वह राज्य जो ‘भारत का चीनी का कटोरा’ कहलाता है, है-

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश

View Answer
(A) उत्तर प्रदेश

46. करेवा भूआकृति कहाँ पाई जाती है ?

(A) उत्तरी-पूर्वी हिमालय

(B) पूर्वी हिमालय

(C) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय

(D) कश्मीर हिमालय

View Answer
(D) कश्मीर हिमालय

47. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति को

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(C) किसी राज्य के राज्यपाल को

(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को

View Answer
(C) किसी राज्य के राज्यपाल को

48. संविधान के अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?

(A) राष्ट्रपति में

(B) उपराष्ट्रपति में

(C) प्रधानमंत्री में

(D) संघीय मंत्रिपरिषद् में

View Answer
(A) राष्ट्रपति में

49. कुलिक पक्षी अभयारण्य स्थित है-

(A) केरल में

(B) मध्य प्रदेश में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) पश्चिम बंगाल में

View Answer
(D) पश्चिम बंगाल में

50. किसी बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद होता है, तो इस गतिरोध का हल किया जाता है-

(A) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा

(B) राज्यसभा के सभापति द्वारा

(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा

(D) इस उद्देश्य के लिए गठित एक विशेष सभा द्वारा

View Answer
(A) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा

Bihar Police Constable Model Practice Set 2024

51. नासदाक किस देश के स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है ?

(A) अमेरिका

(B) जर्मनी

(C) हांगकांग

(D) सिंगापुर

View Answer
(A) अमेरिका

52. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं-

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) भारत के उप-राष्ट्रपति

(C) लोकसभा के अध्यक्ष

(D) भारत के महान्यायवादी

View Answer
(C) लोकसभा के अध्यक्ष

53. रेल बजट

(A) राज्य के बजट का हिस्सा होता है।

(B) केन्द्र और राज्य के बजट से अलग होता है।

(C) केन्द्रीय बजट से अलग होता है।

(D) केन्द्रीय बजट का भाग होता है।

View Answer
(D) केन्द्रीय बजट का भाग होता है।

54. निम्न में से कौन आर्थिक विषमता की माप करता है ?

(A) लॉरेंज वक्र

(B) फिलिप्स वक्र

(C) लाफर वक्र

(D) वेबरीज वक्र

View Answer
(A) लॉरेंज वक्र

55. ‘मटकी’ किस राज्य की नृत्य शैली है ?

(A) गुजरात

(B) पश्चिम बंगाल

(C) केरल

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(D) मध्य प्रदेश

56. वस्तु एवं सेवा कर लागू करने पर भारत बन गया है।

(A) भिन्न बाजारों का एक समूह

(B) एक पूर्वी एवं पश्चिमी बाजार

(C) एक दक्षिण एवं उत्तरी बाजार

(D) एक सामान्य बाजार

View Answer
(D) एक सामान्य बाजार

57. एक व्यक्ति जो धार्मिक संस्थानों से राज्य को अलग करने की वकालत करता है, उसे……. कहा जाता है।

(A) साम्प्रदायिक

(B) समाजवादी

(C) नारीवादी

(D) धर्म निरपेक्षवादी

View Answer
(D) धर्म निरपेक्षवादी

58. 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) इंदिरा गांधी

(B) मोरारजी देसाई

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(C) लाल बहादुर शास्त्री

59. कम्प्यूटर शब्द जालमें, रैम (RAM) का संदर्भ है-

(A) रीड ओनली मेनू

(B) रैन्डम ऐक्सेस मेमोरी

(C) रैन्डम ऐसेन्ट मेमोरी

(D) रीड ऐक्सेस मेमोरी

View Answer
(B) रैन्डम ऐक्सेस मेमोरी

60. ‘हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया’ का लेखक कौन था ?

(A) जेम्स मिल

(B) वी.ए. स्मिथ

(C) वीडी सावरकर

(D) आर. सी. मजुमदार

View Answer
(A) जेम्स मिल

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *